Laksh Lalwani Kill Movie Teaser : दोस्तो टीवी सीरियल में नाम कमाने के बाद अभिनेता Laksh Lalwani ने फिल्मों में कदम रख लिया है और उनकी धर्मा प्रोडक्शन के अंदर पहली फिल्म Kill का टीजर भी यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है। और यकीनन हमे ऐसा लगता है की यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के अंदर पहली कोई फिल्म होगी जिसमे खून खराबा दिखाया जा रहा है|
और इस टीज़र में खून खराबा इतना है की टीजर शुरू होने से पहले हम एक चेतावनी दी जाती है कि यह फिल्म बहुत ही ज्यादा ब्रूटल होने वाली है अगर आप ज्यादा खून खराब नहीं देख सकते हो तो आप इस फिल्म को नहीं देखे और दोस्तो यह चेतावनी बिलकुल सही है क्योंकि जब मैंने इस फिल्म का ट्रेलर देखना शुरू किया तो मानो कुछ ही पल में मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे। तो दोस्तो ऐसा क्या है इस फिल्म के टीजर में जिसे देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे और साथ ही कैसा है इस फिल्म का टीजर उसे जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।
Kill Movie Story In Hindi
दोस्तों रिव्यू से पहले अगर हम लक्ष्य की फिल्म किल की कहानी के बारे में बात करे तो इस फिल्म की पूरी कहानी एक ट्रेन के अंदर की हैं, जहां इस ट्रेन में बहुत से यात्री सफर कर रहे होते है और इन्ही के बीच इस फिल्म की अभिनेत्री तान्या मानिकतला और Laksh Lalwani भी सफर कर रहे होते है, पर अचानक से इस ट्रेन के अंदर राघव जुएल अपने कुछ गुंडों के साथ ट्रेन में चढ़ जाता है।
और तान्या मानिकतला को बुरी तरह अकेले में मारने लगता है और तभी Laksh Lalwani उस लड़की को उन सभी से बचाने के लिए बुरी तरह गुंडों से मारपीट करता है और सच में यह मारपीट इतनी ज्यादा ब्रुटल होती है जो शायद ही आज से पहले आपने किसी फिल्म में दिल्ली होगी। पर क्या अकेला Laksh Lalwani उन गुंडों से अपनी प्रेमिका तान्या मानिकतला को बचा पाएगा उसे जानने के लिए आपको देखनी होगी यह फिल्म किल।
दोस्तो इसमें कोई दोहराए नहीं है की फिल्म का किल टीजर बहुत ही ज्यादा शानदार और एक्शन से भरा हुआ दिख रहा है और इस फिल्म का टीजर देखते हुए कई बार तो मुझे ऐसा लग रहा था की में कोई हॉलीवुड की फिल्म का टीजर देख रहा हूं मैंने तो आज से पहले बॉलीवुड की किसी भी फिल्म में इतना ज्यादा दमदार और ब्रूटल एक्शन नही देखा है।
और अगर हम बात करे इस फिल्म के मुख्य अभिनेता यानी की लक्ष्य लालवानी की तो वह इस टीजर में एक दम कमाल करते हुए हमे नजर आ रहे है और खासकर उनका वह सेंस जब वह एक गुंडे के आंख में चाकू मारते है, उस सेंस को देखने के बाद तो मेरे सच में मानो रोंगटे ही खड़े हो गए थे।
और मुझे याद है की पिछले बार मैंने इतना खतरनाक एक्शन हॉलीवुड की फिल्म मंकी मैन में देखा था जिसने मुख्य अभिनेता देव पटेल थे पर वह एक हॉलीवुड की फिल्म थी पर अब मुझे इस बात की खुशी हो रही है की फिल्म kill एक बॉलीवुड की मूवी है और इसमें मुख्य अभिनेता Laksh Lalwani जो है वह भी हमारे भारत का है। तो दोस्तो ओवरऑल फिल्म का टीजर जितना भी हमे अभी तक दिखाया गया है वह काफी अच्छा है और साथ फिल्म का सिनेमेटोग्राफी भी एक लेवल अप हमे दिखाई दे रहा है।
Kill Movie Star Cast
दोस्तों हम आपको बता दे की फिल्म किल को कारण जौहर ने प्रोड्यूस किया है अपने धर्म प्रोडक्शन के अंदर और इस फिल्म को डायरेक्ट नागेश भट्ट जी ने किया है। और अगर हम इस फिल्म के कास्ट की बात करे तो इस फिल्म में हमे Laksh Lalwani और तान्या मानिकताला मुख्य रोल में नजर आ रहे है और साथ ही अगर हम इस फिल्म के अन्य अभिनेता की बात करे तो इस फिल्म में हमे राघव जुएल, अभिषेक चौहान, आशीष विद्यार्थी भी हमे नजर आ रहे है।
Kill Movie Relaese Date
फिल्म किल की रिलीज डेट की बात करे तो यह फिल्म 5 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।