Lawrence Bishnoi
रविवार सुबह करीब 5 बजे हेलमेट पहने 2 अज्ञात बाइक सवारों ने बांद्रा में सलमान खान के फ्लैट पर चार राउंड फायरिंग की, मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू करी ही थी तभी सोमवार को सुबह Lawrence Bishnoi के छोटे भाई Anmol Bishnoi ने खुद फेसबुक पर धमकी बाहरी पोस्ट कर के बता दिया कि फायरिंग के पीछे Lawrence Bishnoi Group का ही हाथ है, और उसके जिम्मेदार हम ही है।
CCTV में कैद हुए अपराधी
रविवार को जिन दो व्यक्तियों ने सलमान खान के फ्लैट पर गोलियां चलाई थी वह दोनो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए थे जिसमे दोनो व्यक्तियों ने टोपी पहन रखी थी, जिसमे से एक शूटर ने सफेद रंग की t shirt, काली जैकेट और डेनिम जबकि दूसरे ने लाल t shirt और डेनिम पहन रखी थी।बांद्रा पुलिस अधिकारी ने इंडियन पैनल कोड की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और शास्त्र अधिनियम के तहत “अज्ञात व्यक्ति” के खिलाफ सूचना एफआईआर दर्ज की थी।
जांच में क्या सामने आया?
पुलिस ने जब जांच को आगे बढ़ाया तो जिस बाइक पर दोनो सवार थे, वो बाइक भी सलमान खान के घर से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर मिल गई है, दोनो की बाइक सावारो की तलाश करते वक्त पुलिस को मालूम हुआ कि दोनो व्यक्ति गुरुग्राम हरियाणा के रहने वाले है और दोनो Lawrence Bishnoi Group के ही मेंबर्स है।
जिसमे से एक व्यक्ति की पहचान भी हो गई है, जिसका नाम विशाल है और इसके संबंध भी Lawrence Bishnoi Group के सदस्यों से है। रिपोर्ट्स के अनुसार कई बार विशाल को रोहित गडारा के साथ देखा गया है।
Lawrence Bishnoi के भाई अनमोल बिश्नोई ने खुद को बताया जिम्मेदार।
मुंबई पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी इतने में सोमवार को Lawrence Bishnoi के छोटे भाई Anmol Bishnoi ने फेसबुक पोस्ट डाल कर पूरे घटना क्रम की जिम्मेदारी ली और लिखा कि
“(ओम) (जय श्री राम) (जय गुरु जंभेश्वर) (जय गुरु दयानंद सरस्वती) (जय भारत) हम अमन चाहते हैं जंग के खिलाफ फैसला कर जंग से हो तो जंग ही सही सलमान खान हमने यह तुम्हें ट्रेलर दिखाने के लिए किया है। ताकि तुम समझ जाओ हमारी ताकत को और हम और मत परखो यह पहली और आखरी वार्निंग है। इसके बाद गोलियां खाली घर पर नहीं चलेंगे और जिस दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को तुमने भगवान मान रखा है उसके नाम के हमने दो कुत्ते पाले हुए हैं बाकी ज्यादा बोलने की मुझे आदत नहीं जय श्री राम जय भारत सलाम शहीदा नू
(Lawrence Bishnoi Group)
Goldy brar
Rohit godara
Kala jathari“
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सलमान खान से बात की और समर्थन का आश्वासन देते हुए कहा कि राज्य सरकार किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं देगी और इसके खिलाफ जल्द ही एक्शन लिया जायेगा।
वहीं सलमान खान से हाल चाल पूछने उनसे मिलने राज ठाकरे भी पहुंचे, साथ ही सलमान खान के रिश्तेदार भी पहुंचे जिसमे से
अरहान खान,अर्पिता खान, बाबा सिद्दीकी और महेश मांजरेकर भी शामिल है।
पहले भी धमकी दी गई थी
पिछले साल मार्च में सलमान खान के मैनेजर को ऑफिस में धमकी भरा ई मेल प्राप्त हुआ था, जाके बाद मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर Lawrence Bishnoi और गोल्डी बरार के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश),और 506 2 (आपराधिक धमकी) के आधार पर एफआईआर दर्ज हुई थी।
Lawrence Bishnoi के रडार पर क्यों है सलमान खान?
दरअसल 1998 में काले हिरण हत्या मामले में सलमान खान का नाम आया था और तभी उन्हें धमकी दी थी और कथित तौर पर उन पर हमला करने की कोशिश भी की थी। बिश्नोई समुदाय द्वारा काले रंगों को पवित्र माना जाता है इसलिए लॉरेंस बिश्नोई ने दावा किया कि वह तब से ही सलमान खान को सबक सिखाना चाहता है।
हालांकि पुलिस का मानना है कि ऐसे गिरोह केवल खबरों में बने रहना पसंद करते है इसलिए Lawrence Bishnoi भी खबरों में बने रहने के लिए हाई प्रोफाइल लोगों को निशाना बनाता है।