Lokesh Kanagaraj Coolie Title Announcement Teaser Review : दोस्तों जैसा की आप सब को यह पता ही होगा की मशहूर निर्देशक Lokesh Kanagaraj जिन्होंने कैथी , विक्रम और Leo जैसी शानदार फिल्मे बनाई थी। उनकी अगली फिल्म किसी और के साथ नही बल्कि साउथ के सबसे बड़े सुपरस्टार अभिनेता रजनीकांत के साथ आ रही है। और दोस्तो जहां इस फिल्म को पहले हम सब Thalaivar 171 कह रहे थे, क्योंकि पहले इस फिल्म का सिर्फ पोस्टर आया था पर उस समय इस फिल्म का नाम रिलीज नही किया गया था इसी कारण सब इस फिल्म को थलाइवा 171 के रहे थे।
पर दोस्तो अभिनेता रजनीकांत की इस फिल्म का नाम अब हमारे सामने आ चुका है। जी हां और इस फिल्म का ऑफिशियल टाइटल Coolie रखा गया है। और साथ ही इस टाइटल के साथ एक टाइटल अनाउंसमेंट टीजर भी शेयर किया गया है यूट्यूब पर। तो कैसा है फिल्म कुली का टाइटल अनाउंसमेंट टीजर उसे जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को जरूर से पूरा पढ़े।
Lokesh Kanagaraj Coolie Movie Story In Hindi
दोस्तों रजनीकांत की फिल्म कुली के अनाउंसमेंट टीजर के रिव्यू से पहले अगर हम इस मच अवेटेड फिल्म की कहानी के बारे में बात करे तो इस फिल्म में हमे गोल्ड स्मगलिंग के ऊपर दिखाया जाएगा। जहां एक जगह पर बहुत सारा सोना रखा हुआ है, यहां तक की उस स्थान पर घड़ियों से लेकर मूर्तियों तक सब सोने का ही बना हुआ है। और शायद यह सारा का सारा सोना काला धन है।
और इस सोने को बाहर लाने के लिए रजनीकांत उस जगह पर आते है और अकेले ही सभी के सभी गुंडों को मार कर उस सोने को छुड़ा लेते है। पर दोस्तो जैसा की आप सब को पता ही होगा की यह फिल्म रंजीकांत की है तो इसमें इतनी सी तो कहानी हो नही सकती इसलिए इस फिल्म जरूर से कुछ ऐसा छुपा हुआ है जो इस फिल्म को देखने के हमे मजबूर कर देगा।
क्योंकि इस टीजर हमे बार बार घड़ियां दिखाई गई है जिससे यह बात तो साफ पता चलती है की इस फिल्म में यकीन समय का बहुत बड़ा खेल होने वाला है, पर वो कौन सा खेल होगा उसे जानने के लिए हमे देखनी होगी यह फिल्म Thalaivar 171 जिसका ऑफिशियल नाम अब है कुली।
दोस्तों यह फिल्म Lokesh Kanagaraj की है तो इस फिल्म का हर एक चीज बेहतर ही होगी ऐसा ही कुछ बेहतरीनपन हमे इस टीजर में भी देखने को मिला। जहां इस टीजर में बात कर लो एक्शन की, सिनेमेटोग्राफी की, डायलॉग्स, बैकग्राउंड म्यूजिक की सभी एक नंबर लग रहा है। और साथ इस टीजर में जिस तरह सोने के घड़ियों को हतियार बनाकर दिखाया गया है वह काबिले तारीफ है, क्योंकि जहां तक मुझे लगता है की आज से पहले किसी ने भी घड़ियों का इस्तेमाल किसी को मारने के लिए नहीं दिखाया होगा।
पर जब Lokesh Kanagaraj जैसे महान निर्देशक इस दुनिया में मौजूद हो तो क्रिएटिविटी की सीमा तो पर होनी ही है। तो दोस्तो ओवरऑल Thalaivar 171 यानी की कुली का यह टीजर एक दम जबरदस्त है और आज से पहले इतना बड़ा 3 मिनट का अनाउंसमेंट टीजर शायद से ही किसी फिल्म का आया होगा।
Lokesh Kanagaraj Coolie Movie Star Cast And Release Date
दोस्तों हम आपको बता दे की अभी तक रजनीकांत की फिल्म कुली से किसी और स्टार स्टार का नाम बाहर नही आया है। क्योंकि निर्देशक Lokesh Kanagaraj इस फिल्म की ज्यादातर चीजे रिलीज के वक्त ही घोषित करने वाले है। जिस कारण अभी कुछ भी कहना कठिन होगा की इस फिल्म में रजनीकांत के अपोजिट कौन सी हीरोइन होगी या इस फिल्म में रजनीकांत को टक्कर देने कौन सा खलनायक होगा। साथ ही अभी तक इस मच अवेटेड फिल्म की रिलीज डेट भी बाहर नही आया है पर जहां तक हमे लगता है की यह फिल्म अगले साल 2025 के शुरुवाती महीनो में रिलीज कर दी जाएगी।