Madgaon Express:
दोस्तो जैसा की आप सब जानते ही होंगे की अभिनेता कुणाल खेमू ने अब फिल्मी जगत में डायरेक्शन की भी कमान संभाल ली है, और उनकी डायरेक्ट की हुई पहली फिल्म Madgaon Express सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। और इस उनकी इस फिल्म में एक नही बल्कि तीन मुख्य अभिनेता है, जी हा जिसमे से पहले है दिव्यांशु शर्मा, दूसरे प्रतीक गांधी और तीसरे अविनाश तिवारी।
यह तीनों अभिनेता पहली बार किसी फिल्म में एक साथ नजर आए है जो की कोई सीरियस फिल्म नही बल्कि एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसके अंदर हमें थोड़ा सस्पेंस और थ्रिल का भी तड़का देखने को मिलेगा l तो कैसी है यह कुणाल खेमू की पहली डायरेक्टेड फिल्म उसे जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।
Madgaon Express
दोस्तो Madgaon Express एक कॉमेडी पर आधारित फिल्म है, और इस फिल्म के अंदर कमाल के जोक्स डाले हुए है। और इस फिल्म को जो बात खास बनाती है वो यह है की इस फिल्म में आपको हंसाने के लिए बाकी फिल्मों की तरह गालियों का नही बल्कि अच्छे और साफ सूत्रे जोक्स का इस्तेमाल किया गया है। तो इसका मतलब यह है की इस फिल्म को आप अपने पूरे फैमिली के साथ इंजॉय कर सकते है, क्योंकि आज कल ऐसी फिल्म बहुत ही कम बनती है जो हम अपनी फैमिली के साथ बैठकर देख सके।
Madgaon Express Movie Story In Hindi
जैसा हमें इस फिल्म के ट्रेलर में बताया गया था की Madgaon Express की कहानी तीन दोस्तों के ईद गिद घूमती है जो बचपन से ही गोवा जाना चाहते थे पर किसी न किसी वजह से वह नहीं जा पाते थे, पर आखिरकार वह तीनों 17 साल बाद ठान ही लेटे है गोवा जाने की और वह चले भी जाते है। पर गोवा जाते वक्त उन्हे इस चीज का अंदाजा नहीं होता है की वह तीनों गोवा अकेले नहीं बल्कि अपने साथ कोई गैरकानूनी समान भी ले जा रहे है।
इस सफर और इस समान की वजह से वह पुलिस की नजर में आ जाते है और अब उनके पास पैसा भी है, बंदूक भी है और पावडर भी है और उन्हें गोवा पुलिस के साथ ही साथ गैंगस्टर भी ढूंढ रहे है और इन्ही सब के वजह से वह तीनों अब गोवा से बाहर ही नहीं जा पा रहे है। तो कैसे बचेंगे वह तीनों इस समस्या से उसे जानने के लिए आपको देखनी होगी यह फिल्म Madgaon Express।
Madgaon Express Movie Review In Hindi
मडगांव एक्सप्रेस के रिव्यू से पहले अगर हम इस फिल्म के कहानी के बारे में बात करे तो हम आपको बता दे की इस फिल्म के डायरेक्टर यानी की कुणाल खेमू ने कितने सारे कॉमेडी फिल्मों में काम किया हुआ है, जैसे की गोलमाल 3, गो गोआ गोन, ढोल, गोलमान अगेन आदि तो यह बखूबी जानते है की एक कॉमेडी फिल्म में क्या क्या होना चाहिए और जो चीजे कॉमेडी फिल्म को बेहतर बनाती है उन्होंने वो सब इस फिल्म में डालने की कोशिश की है।
और इसी के वजह से फिल्म मडगांव एक्सप्रेस मएक बहुत ही बेहतरीन कॉमेडी फिल्म है जिसके अंदर कॉमेडी का बहुत ही अच्छे तरीके से इस्तेमाल किया गया यानी की फिल्म में फालतू की कॉमेडी डालने की कोशिश नही की गई है और आपको कहीं पर भी जबरदस्ती की कॉमेडी फील नहीं होती है। और कॉमेडी के साथ ही साथ फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी बहुत अच्छा है।
और इस फिल्म में मुख्य अभिनेताओं के साथ बाकी के एक्टर्स की भी बहुत अच्छी एक्टिंग है, और सही में कुणाल खेमू ने अपने इस फिल्म के लिए एक से बढ़कर एक एक्टर्स चुने है, जो की सब टैलेंटेड है। और जहां तक बात आती है फिल्म की एक्ट्रेस नोरा फतेही की तो उनकी एक्टिंग बाकी फिल्मों की तरह ही है मतलब की ठीक ठाक। तो अगर आप भी कोई मस्त कॉमेडी वाली फिल्म देखना चाहते है तो आपको इस फिल्म को जरूर से देखना चाहिए यह फिल्म आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी।
Madgaon Express Movie Cast
फिल्म Madgaon Express में हमे दिव्यांशु शर्मा प्रतीक गांधी और अविनाश तिवारी के अलावा नोरा फतेही और मराठी अभिनेता शायद उपेंद्र अहम किरदार निभाते हुए देखने को मिलते है, जो की हमे इससे पहले फिल्म Animal में नजर आए थे।