Manoj Bajpayee New Movie Bhaiyya Ji Trailer Review In Hindi | मनोज बाजपायी की 100वी फिल्म भैया जी का ट्रैलर हुआ जारी

Manoj Bajpayee New Movie Bhaiyya Ji Trailer Review : दोस्तों जैसा की आप सब जानते ही होंगे की अभिनेता मनोज बाजपेई ने अपने फिल्मी करियर में अभी तक कुल 99 फिल्मे दे चुके है। और आज यानी की 5 मई 2024 को इनकी 100वी अपकमिंग फिल्म भैया जी का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। तो कैसा है Manoj Bajpayee New Movie Bhaiyya Ji का ट्रेलर उसे जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को जरूर से पूरा पढ़े।

Manoj Bajpayee New Movie Bhaiyya Ji Movie Story In Hindi

दोस्तो अभिनेता Manoj Bajpayee New Movie भैया जी के ट्रेलर रिव्यू से पहले अगर हम इस फिल्म की कहानी के बारे में बात करे तो इस फिल्म में भैया जी यानी की अभिनेता मनोज बाजपाई अपने छोटे भाई को कहीं पर भेजते है, आगे की पढ़ाई करने के लिए। पर उस जगह पर मनोज बाजपाई के छोटे भाई का एक्सीडेंट हो जाता है, और जब तक मनोज बाजपाई को इस बात की खबर मिलती है और वह उस जगह पर पहुंचते है, तो उनको पता चलता ही को एक्सीडेंट के बाद उनके भाई को किसी हॉस्पिटल नही बल्कि सीधा मुर्दा घर भेज दिया था।

और जब वह मुर्दा घर पहुंचते है तो उन्हें उनका भाई वहां पर भी नही मिलता है। इस बात से डरे हुए मनोज बजापाए की उनका छोटे भाई का शरीर आखिर है तो कहां, उन्हे पता चलता है की इनके भाई का शरीर किसी शहर के बड़े आदमी के पास है। जो मनोज बाजपाई के भाई के शरीर के बदले उनसे एक चीज मांग रहा है। पर मनोज बाजपाई उस चीज को देने में असमर्थ है। तो आखिर वह कौन सी चीज है। और साथ ही मनोज बाजपाई के भाई को मारा तो मारा किसने तो इन सभी सवालों का ज़वाब जानने के लिए आपको देखनी होगी फिल्म Manoj Bajpayee New Movieभैया जी।

Manoj Bajpayee New Movie Trailer Review In Hindi

दोस्तो Manoj Bajpayee New Movie भैया जी में अभिनेता मनोज बाजपाई एक ऐसे आदमी का रोल निभा रहे है, जिसने अपने बीते हुए कल में बहुत सारा खून खराबा किया है। पर अब अब अपने भाई के साथ एक साधारण जीवन जी रहे है। पर अब अपने भाई के मृत्यु के बाद उनके अंदर का सोया हुआ शैतान वापिस जाग गया है और उन्हे अब किसी भी हालत में अपने भाई के मौत का बदला लेना है। और बात करे उनके इस फिल्म में एक्टिंग की तो वह बहुत ही काबिले तारीफ लग रही है। जहां वह इस फिल्म में साधारण और खूंखार दोनो ही रोल बखूबी निभा रहे है।

Manoj Bajpayee New Movie

और बात करे उनके अलावा बाकी सब किरदारों के अभिनेय की तो वह भी इस ट्रेलर को देखकर बहुत अच्छी लग रही है। जहां इस फिल्म का खलनायक भी अभिनेता मनोज बाजपाई को कड़ी टक्कर देता दिख रहा है। तो दोस्तो अवेराल मनोज बाजपाई न्यू मूवी भैया जी का ट्रेलर बहुत ही शानदार है। जहां इस फिल्म में मनोज बाजपाई अपने आज तक के अपने फिल्मी करियर का सबसे ज्यादा एक्शन इस फिल्म के जरिए करने जा रहे है।

Manoj Bajpayee New Movie Bhaiyya Ji

दोस्तो Manoj Bajpayee New Movie भैया जी को और किसी ने नही बल्कि मनोज बाजपाई की पूर्व फिल्म एक बंदा काफी है के निर्देशक अपूर्व सिंह ने किया है। तो जाहिर सी बात है की इन दोनो की जोड़ी पर शक तो हम भूल कर भी नहीं कर सकते है, क्योंकि जब भी यह दोनो एक साथ किसी फिल्म में काम करते है तो वह फिल्म यकीनन धूम मचाती है।

Bhaiyya Ji Movie Star Cast

दोस्तो Manoj Bajpayee New Movie भैया जी में अभिनेता मनोज बाजपाई के अलावा और भी कई अहम अभिनेता इस फिल्म में शामिल है, जैसे की सुविंदर विक्की, जतिन गोस्वामी, विपिन शर्मा और जोया हुसैन।

तो दोस्तो क्या आप भी हमारी तरह Manoj Bajpayee New Movie भैया जी के लिए उत्साहित है, अगर हां तो हमे नीचे कमेंट सेक्शन के जरिए जरूर से बताइएगा।

Leave a comment