Manoj Bajpayee New Movie Silence 2 का हुआ टीज़र जारी मुंबई के बढ़ते क्राइम रेट को फिर से खतम करेगा अविनाश

Manoj Bajpayee New Movie:

दोस्तो साल 2021 में आई मनोज बाजपेई की फिल्म साइलेंस का सीक्वल यानी की फिल्म Silence 2 का ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो चुका है। और इस बार भी हमे पिछले बार की तरह ही इस फिल्म में हमे मुख्य भूमिका में अभिनेता मनोज बाजपेई नजर आने वाले है, और वह फिर से अपने कैरेक्टर यानी की एसीपी अविनाश का रोल निभाने वाले है, जहां पर वह एक बार फिर से क्रिमिनल को पकड़ते हुए और उन्हें हराते हुए नजर आएंगे।

लंबे समय से हो रहा था इंतजार

Manoj Bajpayee New Movie

 

मनोज बाजपेई की फिल्म साइलेंस साल 2021 में आई थी और उस वक्त यह फिल्म बहुत ही ज्यादा दर्शकों को पसंद भी आई थी, और उसी समय से दर्शक इस फिल्म के सीक्वल की मांग कर रहे थे। और अब आखिरकार इस फिल्म का सीक्वल आने वाला है, और मनोज बाजपेई ने अपनी इस नई फिल्म Silence 2 का ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी सबके सामने कर दिया है, और Manoj Bajpayee New Movie ऑफिशियल अनाउंसमेंट के साथ उन्होंने इस फिल्म की टाइटल की भी घोषणा कर दी है। तो क्या होने वाला है इस का टाइटल और कब आयेगी यह फिल्म उसे जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

Manoj Bajpayee New Movie:

Silence 2 Movie Announcement In Hindi

दोस्तों अभी हाल ही में अभिनेता मनोज बाजपेई ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी इस फिल्म Silence 2 का अनाउंसमेंट टीजर शेयर किया है, जहां पर हमें इस टीजर में दिखाया गया है की मुंबई में क्राइम्स बहुत बढ़ गए है और सब लोग यह पूछ रहे है की आखिर एसीपी अविनाश कहा पर है और मुंबई की क्राइम ब्रांच क्या कर रही है।

और ठीक इसके बाद मनोज बाजपेई के पास फोन कॉल आता है और उन्हें बोला जाता है कि ऊपर से बहुत ज्यादा प्रेशर आ रहा है और फिर मनोज बाजपेई इसका जवाब देते हैं कि आ रहा हूं मैं क्रिमिनल को पकड़ने के लिए बोल दो सबसे की एसीपी अविनाश इस बैक। तो इन सब चीज़ोंसे तो यह साफ पता लगता है की पिछले बार की तरह इस बार भी हमे इसमें हमें कमाल का सस्पेंस और थ्रिल देखने को मिलेगा ठीक वैसा ही जैसा हमें साल पिछली बार साल 2021 की साइलेंस मूवी में हम सब को देखने को मिला था।

Silence 2 Movie Title Announcement In Hindi

दोस्तों इस अनाउंसमेंट टीजर के साथ ही अभिनेता मनोज बाजपेई ने इस फिल्म का यानी की साइलेंस 2 मूवी का टाइटल अनाउंसमेंट भी कर दिया है। और इस बार इस फिल्म का नाम Silence 2 The Night Owl Bar Shootout होने वाला है, जो की नाम से ही शानदार लग रहा है तो सोचो को जब हम इस फिल्म को देखेंगे तो कितना मजा आने वाला है। जहां पर हमें इसमें दिखाया जाएगा की मुंबई में क्राइम रेट बहुत बढ़ गया है और इस क्राइम रेट को खत्म करने और क्रिमिनल को साफ करने के लिए एसीपी अविनाश वापस लौट रहा है।

कहां पर रिलीज होगी साइलेंस 2 द नाइट आउल बार शूटआउट

दोस्तो साल 2021 में साइलेंस मूवी हमें किसी सिनेमाघर में नही बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 के ऊपर देखने को मिली थी और पिछले बार की ही तरह इस बार भी हमे Manoj Bajpayee New Movie Silence 2 और कही नही बल्कि हमें ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 के ऊपर ही देखने को मिलेगी।और इसका सबूत यह है की Zee5 ने भी इस फिल्म का टीजर अपने सोशल मीडिया के ऊपर शेयर कर दिया है।

जिससे हमें यह बात साफ हो जाती है की यह फिल्म जी5 के ऊपर ही रिलीज होने वाली है। तो दोस्तो मेरा एक सवाल आप सब से है की क्या आप Manoj Bajpayee New Movie साइलेंस 2 द नाइट आउल बार शूटआउट का इंतजार कर रहे हैं हमे इसका जवाब कमेंट में जरूर बताइएगा।

Leave a comment