Manoj Bajpayee New Movie Silence 2 Review In Hindi : दोस्तो जिस क्राइम और सस्पेंस फिल्म का आप सभी को बेसब्री से इंतजार था वह फिल्म आखिरकार रिलीज हो गई है। जी हां हम यहां पर बात कर रहे है Manoj Bajpayee New Movie Silence 2 की जो अभी हाल ही में सीधा ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 रिलीज कर दी गई है।
दोस्तो हम आपको बता दे की साइलेंस 2 फिल्म से पहले भी इस फिल्म का पहला भाग आया था जिसको उस समय दर्शकों का खूब प्यार मिला था और अब इस नए भाग को भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। तो कैसी है यह Maonj Bajpayee New Movie Silence 2 उसे जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को जरूर से पूरा पढ़े।
Manoj Bajpayee New Movie Silence 2 Story In Hindi
दोस्तों फिल्म साइलेंस 2 के रिव्यू से पहले अगर हम इस फिल्म की कहानी के बारे में बात करे तो अगर आपने साइलेंस 1 देखी होगी तो यह फिल्म वही से शुरू होती है जहां पर पिछला भाग को खतम किया जाता है। बस इस बार मनोज बाजपेई के पास एक नया और पिछले बार से भी ज्यादा पेचीदा कैसे आता है। दरअसल यह केस कुछ इस तरह होता है की एक क्लब में किसी अच्छे व्यक्ति के स्टाफ की शूटआउट में मौत हो जाती है और जब मनोज बाजपेई अपनी पूरी टीम के साथ उस जगह पर जांच करने जाते है तो वहां पर उनके सामने कुछ और चीजे सामने आती है।
क्योंकि जब इस मामले की अच्छे से जांच की जाती है तो यह मामला लड़कियों को जबरदस्ती प्रॉस्टिट्यूशन जैसे गंदे काम में धकेलने वाले गैंग के खींचा चला जाता है। और इस मामले की और अच्छे से तहकीकात करने के लिए मनोज बाजपेई अपनी टीम से प्राची देसाई को राजस्थान भेजते है। पर वहां जाकर यह केस और भी ज्यादा पेचीदा हो जाता है। तो यह केस राजस्थान जाकर क्यों उलझ जाता है उसे जानने के लिए आपको देखनी होगी यह फिल्म साइलेंस 2.
Manoj Bajpayee New Movie Silence 2 Review In Hindi
दोस्तों हम आपको बता दे की पिछली बार की तरह इस बार भी Manoj Bajpayee New Movie Silence को किसी और ने नही बल्कि अबान भरूचा ने ही बनाया है। और वह इस बार भी अपनी इस फिल्म में सस्पेंस, क्राइम और थ्रिलर को अच्छे से दिखा पाए है। और फिल्म में यह तीनों का इस्तेमाल अच्छे से होने के वजह से यह फिल्म आपको शुरू से लेकर अंत तक बांधकर रखेगी, जो की एक अच्छी बात है किसी फिल्म के लिए। पर इस बार यह फिल्म कभी कभी बीच बीच में अपने मुख्य कहानी से कुछ अलग जाते हुए भी नजर आती है पर बाद में यह फिल्म अपने मुख्य कहानी पर वापिस भी आ जाती है।
और दोस्तो हम आपको बता दे की इस फिल्म में सभी कलाकारों ने बेहद ही अच्छा और बेहतरीन काम किया है खासकर मनोज बाजपाई और प्राची देसाई ने। और इस फिल्म को देखकर मैं ताजूब हूं की बॉलीवुड में इतनी बेहतरीन अभिनेत्री प्राची देसाई होने के बावजूद आखिर कोई बड़ा डायरेक्टर इन्हें अपने फिल्मों में क्यों नहीं कास्ट करता है। क्योंकि हमे जहां तक लगता है की प्राची देसाई ने की एक्टिंग बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियों से लाख गुना अच्छी है, फिर चाहे आप इनके सीरियल कसम से में इनकी एक्टिंग देख लो या फिर इनकी कोई फिल्म उठा कर देख लो यह हर बार आपके दिलो पर राज जरूर से कर के जाएगी अपनी अदाकारी के दम पर।
Manoj Bajpayee New Movie Silence 2 Star Cast
दोस्तों Manoj Bajpayee New Movie Silence 2 में अभिनेता मनोज बाजपाई और अभिनेत्री प्राची देसाई के अलावा भी कई सारे अभिनेता है जैसे की साहिल वैद जिन्हे आपने हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, बद्रीनाथ की दुल्हनिया या फिर वरुण धवन की फिल्म कुली नंबर 1 में देखा ही होगा। और इनके अलावा इस फिल्म में एक और अहम अभिनेता है जिनका नाम वैक्वार शैख है और इन्हे आपने बहुत से टीवी सीरियल्स में देखा ही होगा जैसे की विद्या, कुबूल है, और अभी हाल ही में यह अभिनेता सीरियल अनुपमा में भी नजर आ रहे है।