Mirzapur Season 3 Trailer Review In Hindi
दोस्तो जिस वेब सीरीज का आप सभी को बेसब्री से इंतजार था आखिरकार उस वेब सीरीज ट्रेलर आज हमारे सामने रिलीज कर दिया गया है। जी हां हम यहां पर बात कर रहे है, अमेजन प्राइम की मशहूर वेब सीरीज मिर्जापुर की जिसके तीसरे सीजन यानी की Mirzapur Season 3 का ट्रेलर हमारे सामने आ चुका है। और इस ट्रेलर को देखकर अभी से उड़ रहे है, काफी लोगो के होश क्योंकि इस Mirzapur Season 3 में घायल शेर वापिस लौट रहा है। तो कैसा है इस बार Mirzapur Season 3 का यह ट्रेलर और कब रिलीज होगी यह वेब सीरीज उसे जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को जरूर से पूरा पढ़े।
क्या है टीजर में ?
दोस्तो Mirzapur Season 3 के ट्रेलर की शुरुआत में गुड्डू भैया जबरदस्त एंट्री लेते है और इस एंट्री के तुरंत बाद वह पंकज त्रिपाठी के मूर्ति को तोड़कर बोलते है की लोगो को बताना की कालीन भैया गॉन और गुड्डू भैया ऑन। और फिर इसके बाद Mirzapur Season 3 के सभी पात्रों की छोटी छोटी झलकियां दिखाई जाती है, और इन सभी झलकियो के बाद आखिर में ट्रेलर के चंद सेकंड्स में कालीन भैया यानी की हमारे पंकज त्रिपाठी जी को दिखाया जाता है।
और वह आते ही बोलते है, की बेशक गद्दी छीन गई है, लेकिन दहशत कायम है। और इस बात में कोई भी दोहराए नहीं है, की पंकज त्रिपाठी ट्रेलर के आखिर के कुछ सेकंड्स में आकर पूरे ट्रेलर में जान सी फूक देते है। और यह बात सिर्फ हम नही बल्कि इस ट्रेलर को देखने वाला हर व्यक्ति बोल रहा है।
कैसा लगा लोगो को Mirzapur Season 3 का ट्रेलर?
दोस्तो जबसे Mirzapur Season 3 का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज किया गया है तब से हर कोई इस नए सीजन के ट्रेलर की तारीफ करते हुए थक नही रहा है। जैसे की एक सोशल मीडिया यूजर कहते है की इस बार फिर से पूर्वाचल का भौकाल दिखेगा, दूसरे यूजर कहते है की गुड्डू भैया ने तो गर्दा उड़ा दिया, तीसरे यूजर कहते है की किसे मिलेगा आखिर पूर्वाचल की गद्दी मुकाबला कड़ा है। और इसी तरह कई सोशल मीडिया यूजर अपने हिसाब से इस नए मिर्ज़ापुर सीज़न 3 की तारीफ कर रहे है।
Mirzapur Season 3 Star Cast
दोस्तो इस बार मिर्ज़ापुर सीज़न 3 में कई सारे लोग मुख्य भूमिका में हमे नजर आने वाले है, जैसा की पिछले दो सीजन में थे। और इस बार मिर्ज़ापुर सीज़न 3 में हमे पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा, ईशा तलवार, अर्जुन शर्मा, प्रियांशु, हर्षित शेकर गौर, शीबा चड्डा, राजेश तैलंग, मेघना मालिक, मनु ऋषि चड्डा समेत कई लोग हमे इस बार Mirzapur Season 3 में दिखने वाले है।
Mirzapur Season 3 Release Date
दोस्तो अमेजन प्राइम स्ट्रीमिन सर्विस की मशहूर सीरीज मिर्जापुर का तीसरा भाग Mirzapur Season 3 अगले महीने रिलीज होने जा रही है, जी हां आपने सही पढ़ा Mirzapur Season 3 अगले महीने 5 जुलाई को रिलीज होने वाली है।
क्या है कमी Mirzapur Season 3 के ट्रेलर में ?
दोस्तो वैसे तो इस बार भी पिछले दो सीजन को तरह लोगो को मिर्ज़ापुर सीज़न 3 का ट्रेलर पसंद आ रहा है, पर बहुत से मिर्जापुर फैंस को इस नए मिर्ज़ापुर सीज़न 3 के ट्रेलर में एक चीज को कमी दिख रही है। और वह कमी है मिर्जापुर के फेमस कैरेक्टर मुन्ना भैया यानी की अभिनेता दिव्येंदु की। जी हां इस बार बहुत से फैंस दिव्येंदु को इस नए सीजन में मिस कर रहे है, क्योंकि दिव्येंदु मिर्जापुर सीरीज के एक बहुत ही ज्यादा अहम किरदार थे।
पर पिछले सीजन में मुन्ना भैया के मार जाने के बाद उनका इस बार मिर्ज़ापुर सीज़न 3 में कोई रोल होने का मतलब नही रहता है। जिससे इस बार बहुत से मिर्जापुर फैंस निराश हो गए है, क्योंकि उन्हे उम्मीद थी की कहीं न कहीं से मुन्ना भैया इस सीरीज में भी आ हो जायेंगे पर मिर्ज़ापुर सीज़न 3 के इस ट्रेलर को देखकर उनकी यह उम्मीद टूट गई गई है।