Mufasa: The Lion King Trailer Review
2019 में द लायन किंग की जबरदस्त सफलता के बाद डिज्नी ने इसके प्रिक्वल की घोषणा तभी कर दी थी और 2024 में उस प्रिक्वल रिलीज होने की बात भी कही थी, फैंस तभी से इसका इंतजार कर रहे थे, और अब वो इंतजार खत्म होता नजर आ रहा है।
Mufasa: The Lion King Trailer Release
2019 में द लायन किंग में जहां सिंबा ने अपना जलवा बिखेरा वही 2024 में सिंबा के पापा Mufasa अपना जलवा बिखेरने आ रहे है। 29 अप्रैल 2024 को Walt Disney Studio ने अपने हर आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर Mufasa द लायन किंग का ट्रेलर जारी कर दिया है।
प्रशंसकों ने जब से इस ट्रेलर को देखा लोग तब से लोग Mufasa की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे है, लोगो के बीच इस फिल्म को लेकर उत्साह और बढ़ गया है, जहां सिंबा अपनी फिल्म में कैसे बड़ा होता है और एक जिम्मेदार जंगल का राजा बन अपने पिता की मौत का बदला स्कार से लेना दिखाया गया है।
वही इस बार की कहानी Mufasa के जीवन पर केंद्रित रहने वाली है, कि कैसे उसका जन्म हुआ, कैसे उसे अपने जीवन का लक्ष्य बना, स्कार और Mufasa में दुश्मनी कैसे पैदा हुई? और वो किस तरह की परिस्थितियों में जंगल का राजा बना, ये सारे पहलू इस बार हमें देखने को मिलने वाले है।
Mufasa : The Lion King Trailer Review in hindi
ट्रेलर की शुरुआत में हमें एक बर्फीला पहाड़ दिखाया जाता है जहां पर कुछ शेर रहा करते है, और वही बैकग्राउंड में हमें रफिकी की आवाज़ सुनाई देती है जो कहता है: “ये कहानी पहाड़ों और परछाइयों से बहुत दूर प्रकाश के दूसरे छोर से शुरू होती है, एक ऐसे शेर का जन्म हुआ जिसके खून में बड़प्पन की एक बूंद तक नहीं थी, एक ऐसा शेर जो हमारी ज़िंदगी हमेशा के लिए बदल देगा।
फिर उस शेर का नाम लिया जाता है “मुफ़ासा”
रफीकी फिर कहता है “पृथ्वी हिल जायेगी, तुम्हारी किस्मत तुम्हारा इंतजार कर रही है।”
इस पूरे नरेशन यानी की कथन के बीच हमें ट्रेलर में हर एक एनिमेटेड शॉट बहुत ही ज्यादा खूबसूरती से दिखाया गया है, कहना पड़ेगा कि ट्रेलर में हर एक एनीमेशन, हर एक किरदार का डिज़ाइन बहुत ही खूबसूरती से बनाया गया है, चाहे वो Mufasa हो, रफिकी हो, पुंबा हो, या ट्रेलर में दिखाए जाने वाले हर एक जानवर सभी का डिज़ाइन बहुत ज्यादा बढ़िया लग रहा है, और इस बार हमें मुफ़ासा की कहानी बचपन से लेकर जवानी तक की दिखने वाली है तो वो सारे किरदार जो हमें सिंबा द लायन किंग में बड़ी उम्र के किरदार दिखाए गए थे, उनका भी बचपन हमें देखने को मिलने वाले है।
Voice Actors of Mufasa : The Lion King
इस फिल्म में हमें मुफ़ासा के किरदार को आवाज़ देते हुए ऐरोन पियरे, स्कार को आवाज़ देते हुए केल्विन हैरिसन जूनियर, पुंबा को आवाज़ देते हुए सेठ रोजन, रफिकी को आवाज़ देते हुए जॉन कानी और टीमोन की आवाज देते हुए बिली ईचनर सुनाई दे सकते है, वहीं इसके हिंदी डब में हमें कौन से वॉयस आर्टिस्ट सुनाई देने वाले है इसके बारे में फिलहाल कोई खबर नहीं है, पर 2019 की द लायन किंग में हमें सिंबा की आवाज़ देते हुए शारूख खान के बेटे आर्यन खान और वही खुद मुफासा की आवाज़ में हमें शाहरुख खान सुनाई दिए थे।
Mufasa The Lion King Release Date and Other Details
Mufasa The Lion King का निर्देशन ऑस्कर विजेता बैरी जेनकिंस ने किया है और ये फिल्म हम सभी को जल्द ही इसी साल 2024 में 20 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है, तो अगर आप भी द लायन किंग के फैन है तो इस फिल्म को याद से सिनेमाघरों में जरूर देखिएगा।
मैं आशा करता हूं कि आपको इस आर्टिकल से आपको मुफ़ासा द लायन किंग का ट्रेलर रिव्यु मिल गया होगा, आप ये ट्रेलर रिव्यु अपने दोस्तों तक साझा करे जिस से उन्हें भी आने वाली फिल्मों के बारे में सारी खबरे मिलती रहे।