Munjya Movie Review
भारतीय लोक कथाओं में ऐसे बहुत से किरदार है जिस से प्रेरणा लेकर हमारे भारतीय सिनेमा में बहुत सी फिल्में बनी है जैसे कि Tummabad, Kantara, Stree और अब ऐसा ही और एक किरदार पर एक और फिल्म हमारे सामने आई है जिसका नाम है Munjya।
Munjya Movie Review in Hindi
Munjya एक ऐसा किरदार जिसे आपने शायद मुंजा और विक्रम की कहानियों में भी सुना होगा, आदित्य सर्पोतदार द्वारा निर्देशित Munjya जो कि एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है और ये फिल्म स्त्री यूनिवर्स से भी जुड़ी हुई है।
अब इस यूनिवर्स में सभी फिल्में वैसे तो हॉरर कॉमेडी के आधार पर ही रहती है पर Munjya फिल्म में ये फॉर्मूला कही डगमगाता सा दिखता है, जहां ये कॉमेडी मुझे फिल्म के फर्स्ट हाफ में ही नज़र आती है। वहीं हॉरर की बात करे तो वो भी कुछ खास नहीं दिखता।
क्योंकि एक हॉरर फिल्म में हॉरर दिखनाने के लिए या उस फिल्म का को मुख्य भूत या दानव की एंट्री से पहले उसका काफी बिल्डअप देना चाहिए यानी की एक उत्साह बढ़ा देने वाला भूमिका रचनी चाहिए परंतु Munjya फ़िल्म में ऐसा कुछ नही दिखाया जाता, अचानक ही फिल्म एक दृश्य में Munjya बस आ जाता है। जिसका CGI और VFX तो बहुत अच्छा है पर इस से जीव से आपको डर बिलकुल नहीं लग सकता।
Munjya Movie Plot
फिल्म में Munjya एक ऐसा किरदार है जिसे मरने से पहले अपनी मुन्नी से शादी करनी थी पर उसकी ये इच्छा अधूरी रह जाती है और वह अपने गांव में मर जाता है, जिसे गांव वाले पेड़ से कैद कर देते है ताकि ये ब्रह्मराक्षस बन कर गांव वालो को परेशान न करे।
जब उसके परिवार का वंशज बिट्टू वहां आता है, तो Munjya उसको माध्यम बना कर उस गांव से और उस पेड़ आज़ाद हो जाता है, और अपनी अधूरी इच्छा यानी की मुन्नी से लग्न करने के लिए बिट्टू और उसके भाई को परेशान करता है, पर जब वह देखता है कि उसकी मुन्नी तो अब बूढ़ी हो चुकी है पर उसकी b
पोती बेला जो पूरी मुन्नी की तरह दिखती है, तो munjya अब बेला से लग्न यानी की शादी करने की जिद पकड़ लेता है।
अब बिट्टू कैसे बेला को Munjya से बचाता है और खुद का पीछा इस munjya से कैसे छुड़वाता है यहीं देखना इस फिल्म में देखना काफी मजेदार रहता है, वैसे फिल्म एंटरटेनिंग तो है आपके मूड को अच्छा जरूर कर देगी, तो एक बार तो आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए और हां फिल्म को आखिर के गाने के बाद तक देखिएगा क्योंकि उसके बाद फिल्म में आता है एक एंड क्रेडिट सीन जो इसे स्त्री के यूनिवर्स से जोड़ देती है, तो आप उस सीन को तो बिलकुल ही नहीं छोड़ सकते।
Munjya Film Casting
Munjya फ़िल्म में अभय वर्मा, शरवारी वाघ, मोना सिंह, सत्यराज, सुहास जोशी, अजय पुरकर, श्रुति मराठे, तरनजोत सिंह जैसे कलाकार हमें अहम किरदार में नज़र आते है, और कहना पड़ेगा की इस फिल्म के हर के कलाकार ने अपना काम बखूबी किया है, जहां बिट्टू का किरदार करने वाले अभय वर्मा ने भी तारीफ के काबिल वाला अभिनय किया है, जिससे लग रहा है कि भविष्य में उन्हें और भी अच्छे रोल करने का मौका जरूर मिलेगा।
Muddock Horror Universe
अगर आपको इस हॉरर कॉमेडी फिल्मों के बारे में नहीं पता तो मैं आपको बता दूं की इस यूनिवर्स में मुंजा से पहले स्त्री, रूही, भेड़िया आ चुकी है। इसके बाद भविष्य में इस यूनिवर्स में और भी फिल्में जुड़ने वाली है जिसमें सबसे पहला नाम है स्त्री 2 जिसमें हमें श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव दोबारा दिखने वाले है, और दूसरा नाम है Vampires of Vinaynagar जिसमें हमें आयुष्मान खुराना वैंपायर के किरदार में नज़र आने वाले है ।
मैं आशा करता हूं कि इस आर्टिकल से आपको मुंज्या फिल्म का रिव्यू अच्छा खासा मिल गया होगा, तो आप इस रिव्यू को अपने दोस्तों के साथ साझा करे जिस से आप अपने दोस्तों के साथ इस फिल्म को देखने का प्लान एक साथ बना सके।