Neeru Bajwa और Diljit Dosanjh की नई फिल्म Jatt & Juliet 3 का नया ट्रैक हुआ रिलीज़

Neeru Bajwa और Diljit Dosanjh की नई फिल्म Jatt & Juliet 3 का नया गाना हुआ रिलीज़

Neeru Bajwa और Diljit Dosanjh की फिल्म जट्ट एंड जूलियट 3 की जब से खबर सामने आई है फैंस तभी से इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब वो घड़ी नज़दीक आ चुकी है जब ये फिल्म रिलीज़ होने वाली है, और इसी मौके पर फिल्म Jatt & Juliet 3 का पहला गाना Tu Juliet Jatt di रिलीज हो चुका है।

Neeru Bajwa

26 मई को स्पीड रिकॉर्ड्स के आधिकारिक चैनल पर Neeru Bajwa और Diljit Dosanjh की फिल्म Jatt & Juliet 3 का गाना रिलीज हो चुका है, जिसमें एक बार फिर दोनो की जोड़ी को एक साथ देख कर उनके प्रशंसकों की पुरानी यादें ताजा हो गई है, और एक बार उन्हें फिर वही वाइब देखने को मिली है जो उन्हें Jatt & Julie और Jatt & Juliet 2 में देखने को मिली थी।

फैंस बड़े लंबे समय से Diljit Dosanjh और Neeru Bajwa को एक साथ देखना चाहते थे और ये फैंस की ये डिमांड एक बार फिर Jatt & Juliet 3 से पूरी होने जा रही है।

Tu Juliet Jatt Di Song Details

Diljit Dosanjh जो अपनी उपस्थिति से ही किसी भी गाने को अपनी आवाज़ से सुपरहिट बना देते है अपने इस नए गाने के साथ अपनी पुरानी जोड़ीदार Neeru Bajwa के साथ लौट आए है, इस गाने के जो भाव है वो काफी चंचल और रोमांस से भरपूर है।

तू जूलियट जट्ट दी गाने को दिलजीत दोसांझ ने गाया है और इस गाने के बोल सागर ने लिखे है, वहीं इस गाने में संगीत बनी द्वारा दिया गया है, और इस गाने के ऊपर चार चांद लगाने का काम Diljit Dosanjh और Neeru Bajwa के डांस ने किया है, गाने के स्पीड रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होते ही लोगो ने इस गाने पर रील और शॉर्ट्स बना कर इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर पोस्ट करना शुरू भी कर दिया है।

वहीं Diljit Dosanjh ने भी अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर तू जूलियट जट्ट दी का लिंक डाल कर लिखा है कि “ओय शोटू वीडियो आ गई ओय” और इस शोटू वाले अंदाज से दिलजीत का वही जट्ट एंड जूलियट का फतेह सिंह का किरदार एक बार लोगो को फिर से याद आ गया।

Jatt & Juliet 3 Details

Neeru Bajwa

Jatt & Juliet 3 अपनी अपनी फ्रेंचाइजी जट्ट एंड जूलियट का तीसरा भाग है इस से पहले की दोनो ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में Diljit Dosanjh और Neeru Bajwa की जोड़ी को खूब सराहना मिली थी। Jatt & Juliet फ़िल्म की ये फ्रेंचाइजी कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा से भरा हुआ है।

फिल्मों में कुछ दृश्य ऐसे है जो आपको खूब हंसाएगी और आपके गाल तक दर्द करने लग जायेंगे वही कुछ ऐसे भावुक दृश्य भी है जिस से आपकी आंखे नम भी हो सकती है, पर कुल मिलाकर इस फ्रेंचाइज की पिछली दोनो फिल्में बहुत मजेदार थी।

फिल्म में Diljit Dosanjh और Neeru Bajwa दोनो की उपस्तिथि के साथ लोग यही उम्मीद कर रहे है कि ये फिल्म भी उनको वही मजा दे जो उन्हें पहले की दो फिल्मों ने दिया है,

Jatt & Juliet 3 Crew and Cast

फिल्म के निर्देशक की बात करे तो जट्ट एंड जूलियट 3 का जगदीप सिद्धू ने निर्देशन किया है और साथ ही इस फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है, वही इस फिल्म के निर्माता बलविंदर सिंह, दिनेश औलख, गुनबीर सिंह सिद्धू, मनमोर्ड सिंह सिद्धू और दिलजीत दोसांझ है।

वहीं इस फिल्म में हमें Diljit Dosanjh और Neeru Bajwa के अलावा जैसमीन बाजवा, राणा रणबीर, बी एन शर्मा, नसीर चिन्योती, अकरम उदास, हरदीप गिल, मोहिनी तूर, सुख पिंडियाला, गुरमीत साजन, सतवंत कौर, मिंटू कापा और कुलवीर सोनी जैसे कलाकार हमें अहम किरदार में देखने को मिलने वाले है।

Jatt & Juliet 3 Release Date

Jatt & Juliet 3 का पोस्टर Neeru Bajwa ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 2 मई को जारी किया था जिसमें हमें Diljit Dosanjh पंजाब पुलिस कांस्टेबल फतेह सिंह के रूप में दिख रहे थे और नीरू बाजवा यानी की पूजा उनके पीछे बंदूक लेकर खड़ी थी।
फिल्म के पोस्टर में Jatt & Juliet 3 की रिलीज डेट साफ मेंशन है कि फिल्म आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 28 जून 2024 को लगने वाली है, पर अब इस फिल्म की रिलीज डेट बदल चुकी है और अब ये फिल्म 28 जून नहीं बल्कि 27 जून 2024 को बड़े पर्दे पर लगने वाली है।

तो अगर आप दिलजीत और नीरू की जोड़ी के फैन है तो आप इस फिल्म को बड़े पर्दे पर जरूर देखिएगा और हमें कमेंट कर जरूर बताइएगा की आपको फिल्म कैसी लगी।

Leave a comment