Nidhhi Agerwal के साथ The Raja Saab में Romance करते नजर आएंगे एक्टर Prabhas

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा खासा नाम कमा चुकी Nidhhi Agerwal, The Raja Saab फ़िल्म, की स्टार कास्ट में शामिल हो चुकी है, जो की मारुति के निर्देशन में बन रही है।

Nidhhi Agerwal in The Raja Saab

Nidhhi Agerwal

रिबेल स्टार प्रभास की कई फिल्में आने वाली है उसी में से एक का नाम है The Raja Saab जो कि एक रोमांटिक हॉरर कॉमेडी होने वाली है, जिसे मारुति निर्देश कर रहे है।

पहले ये खबर मिल रही थी कि रिबेल स्टार प्रभास के विपरीत Nidhhi Agerwal को कास्ट किया गया है, पर वही दूसरे सूत्रों की माने तो फिल्म में एक और मुख्य अभिनेत्री रहने वाली है जिनका नाम मालविका मोहन है। अब दोनो में से मुख्य अभिनेत्री कौन है ये तो फिल्म के रिलीज पर ही पता चलेगा। Nidhhi Agerwal ने फिल्म की स्टार कास्ट को हैदरबाद में ज्वाइन किया है जहां उन्होंने फिल्म में अपने कुछ दृश्य भी शूट किए है।

The Raja Saab film Starcast 

The Raja Saab फिल्म में रिबेल स्टार प्रभास और Nidhhi Agerwal के अलावा मालविका मोहन, संजय दत्त, रिद्धि कुमार, Jr. Ntr, वरहलक्ष्मी सरथकुमार, जिस्शू सेनगुप्ता और ब्रह्मानंदम भी दिखने वाले है।

The Raja Saab film Progress

विश्वा प्रसाद जो की द राजा साब फिल्म के प्रोड्यूसर है, उन्होंने अभी हाल ही के इंटरव्यू में बताया कि ये फिल्म दर्शकों के लिए एक विजुअल ट्रीट होने वाली है जहां ये फिल्म रोमांटिक हॉरर कॉमेडी के साथ अत्याधुनिक वीएफएक्स का भी तड़का लगाने वाला है।

यहीं नहीं फिल्म की आधी शूटिंग भी हो चुकी है और अगर इसी रफ्तार से ये फिल्म बनती रही तो इसी साल इसकी शूटिंग खत्म हो जाएगी और अगले साल तक ये हमें बड़े पर्दे पर देखने को मिल सकती है।

The Raja Saab Release Date in hindi

The Raja Saab की आधिकारिक रिलीज डेट अभी कोई भी घोषणा नहीं हुई है, फिल्म के संगीत की बात करे तो इसमें संगीत थमन द्वारा दिया गया है, फैंस लेकिन दो बात से बहुत खुश है एक तो ये की बहुत समय के बाद प्रभास हमें एक हास्य किरदार में नजर आने वाले है।

वही कॉमेडियन ब्रह्मनंदम भी काफी समय के बाद हमें फिर से अपने प्रशंसकों और दर्शको को हसाते हुए नजर आने वाले है, आखिरी बार वैसे एक्टर ब्रह्मनंदम हमें तमिल के संथम की 2023 की फिल्म किक में दिखे थे।

Munna Michael से किया था Nidhhi Agerwal ने डेब्यू

Nidhhi Agerwal ने 2017 में बॉलीवुड की फिल्म मुन्ना माइकल से डेब्यू किया था, फिल्म में वह टाइगर श्रॉफ के विपरीत मुख्य किरदार में थी, और साथ ही उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ भी काम किया था।

Nidhhi Agerwal Work Front

Nidhhi Agerwal को आखिरी बार 2022 की तमिल फिल्म Kalaga Thalaivan में देखा गया था और अब वह Dunk फिल्म में भी दिखने वाली है, इसके बाद वह हरि हरा वीरा मल्लू की शूटिंग में व्यस्त हो गई थी, और अब वह द राजा साब फिल्म की शूटिंग में भी शामिल हो चुकी है।

Rebel Star Prabhas Work Front

Prabhas 2023 की फिल्म सालार भाग 1 सीजफायर में देखने को मिले थे, और अब वह 20 जून 2024 को कल्कि 2898 AD में भी नज़र आने वाले है, जिसका इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे है।
वही अभी हाल ही में वह अब कन्नप्पा में Nandeeshwarudu के किरदार में नजर आने वाले है, जिसमें बॉलीवुड और टॉलीवुड दोनो के बड़े सितारे एक साथ काम करते हुए नज़र आएंगे।
इसके बाद वह सालार भाग 2 में भी मुख्य किरदार नजर आने वाले है।

मैं आशा करता हूं कि इस आर्टिकल से आपको द राजा साब फिल्म से संबंधित जानकारी और फिल्म के स्टार कास्ट की सभी जानकारी मिल गई होगी, ये जानकारी आप अपने दोस्तो तक शेयर करे ताकि उन्हें भी फिल्मी जगत की सभी खबरे मिलती रहे।

Leave a comment