Nitesh Tiwari के रामायण के सेट से हुई रणबीर और साई पल्लवी की तस्वीरे वायरल

Nitesh Tiwari के रामायण के सेट से जब से लारा दत्ता की कैकई के रूप में, अरुण गोविल की राजा दशरथ के रूप में, तस्वीरे आई थी, तभी से लोगो के मन में जिज्ञासा पैदा होने लगी की रणबीर कपूर श्री राम के स्वरूप में और सई पल्लवी माता सीता के स्वरूप में कैसे दिखेंगे?

Nitesh Tiwari के रामायण के सेट से Ranbir Kapoor और Sai Pallavi की तस्वीरे हुई वायरल

Nitesh Tiwari के रामायण के सेट पर भले ही कैमरा लाने की अनुमति न हो, पर जिन्हें तस्वीर लेनी हो वो ले ही लेते है, 27 अप्रैल को शनिवार की दोपहर से ही Nitesh Tiwari के रामायण के सेट से रणबीर कपूर और साई पल्लवी की कुछ तस्वीरे पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में रणबीर कपूर को हम श्री राम के स्वरूप में और साथ में साई पल्लवी को माता सीता के स्वरूप में देख सकते है।

Nitesh Tiwari

तस्वीर के वायरल होते ही लोगो ने कमेंट करना शुरू कर दिया जिसमें सभी लोगो को रणबीर और साई का ये स्वरूप बहुत पसंद आ रहा है, जहां लोग कह रहे है, “बिना किसी शक के, ये बहुत ही अच्छा लग रहा है।” वही कुछ लोगो ने दोनो के लुक को अदिपुरुष में दिखाए गए प्रभास और कृति से तुलना भी की और कहा ” आदिपुरुष से लाख गुना अच्छा है ये।”

लेकिन वही कुछ लोग रणबीर कपूर को श्री राम के रूप में स्वीकार कर ही नहीं पा रहें, क्योंकि लोगो की भावनाएं भगवान श्री राम के व्यक्तित्व से, उनके विचारों से जुड़े हुए है और इसी वजह से लोग रणबीर कपूर को पसंद नहीं कर पा रहे क्योंकि वह अपने निजी जिंदगी में वैसे बिलकुल नहीं है। पर लोगो का तो काम ही बोलना है तो वो बोलेंगे ही। अब जब रणबीर कपूर अपने श्री राम के किरदार को बखूबी बड़े पर्दे पर दिखाएंगे तभी लोगो की बोलती बंद हो पाएगी।

वापस तस्वीर पर आते है, तस्वीर में हमें रणबीर कपूर जो श्री राम के युवा राजकुमार के वेश में है, हाथ में बाजूबंद, गले में सोने की माला और लंबे लहराते बाल में उनका रूप सच में कमाल का लग रहा है। वही साई पल्लवी भी माता सीता के पारंपरिक साड़ी में बहुत ही सुंदर लग रही है, माथे पर मांग टीका, कलाइयों में सोने के कंगन और कमर पर कमरबंध होने के बाद भी उनका सबसे सुंदर श्रृंगार उनके चेहरे की सादगी लग रही है, जो उनके माता सीता के किरदार में चार चांद लगा रहे है। कहना पड़ेगा की दोनो ही कलाकार अपने पारंपरिक पोशाक में बहुत ही ज्यादा जच रहे है।

Arun Govil about Ranbir Kapoor

Nitesh Tiwari

Arun Govil जो कि रामानंद सागर की रामायण में श्री राम का किरदार निभा चुके है वह Nitesh Tiwari के रामायण में राजा दशरथ का किरदार निभा रहें है, उनका कुछ दिन पहले साक्षात्कार हुआ था जहां उन्होंने रणबीर कपूर द्वारा श्री राम का किरदार निभाने के बारे में अपने विचार प्रगट किए उन्होंने कहा ” जहां तक रणबीर का सवाल है, वह एक अच्छा अभिनेता है, वह एक अवॉर्ड विजेता अभिनेता है और मैं जितना जानता हूं उनके बारे में वह बहुत मेहनत से काम करते है बहुत ही संस्कारी बच्चे है वो।

उनके अंदर नैतिकता, संस्कार, संस्कृति है। मैने देखा है कई बार और मैं निशित रूप से कह सकता हूं कि वह अपने स्तर पर अपना सबसे बेस्ट देने की कोशिश करेंगे ही।

Nitesh Tiwari की रामायण के लिए रणबीर भी कर रहे है पूरी मेहनत

कुछ हफ्ते पहले रणबीर कपूर ने x अकाउंट पर अपने तीरंदाज कोच संग तस्वीर साझा करी थी, जिससे वह तीरंदाजी भी सीख रहे है। जिसे देख कर सबको यही लग रहा है कि सभी कलाकार अपने किरदार के लिए अपना 100 प्रतिशत दे रहे है।

Nitesh Tiwari Ramayan Cast

Nitesh Tiwari के रामायण की अगर कास्ट की बात करे तो इस फिल्म में जैसा की आप सब को पता ही है की राम की भूमिका में हमे रणबीर कपूर नजर आने वाले है, माता सीता के किरदार में हमे साई पल्लवी नजर आने वाली है। पर इन सब के अलावा अगर लक्ष्मण के किरदार की बात करे तो वह नवीन पॉलिशेटी निभा रहे है साथ ही दशरथ के किरदार में अरुण गोविल, कैकई के किरदार में लारा दत्ता और मंथरा के किरदार में शीबा चड्डा नजर आने वाली है।

Leave a comment