No Entry Star Cast : साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म जिसके अंदर हमें मुख्य अभिनेता के तौर पर सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान नजर आए थे और वहीं मुख्य अभिनेत्री के तौर पर सेलिना जेटली, बिपाशा बसु, लारा दत्ता और ईशा देओल देखने को मिले थे।
कई सालो से boney Kapoor इस फिल्म का सेकंड पार्ट सलमान खान को लेकर बनाना चाहते थे, पर हर बार कई सालो से देरी होने के कारण अब सलमान खान इस फिल्म का भाग नहीं रहने वाले है, क्योंकि देखा जाए तो अब उनकी उम्र भी बढ़ चुकी है और वो इस तरह की मूवी के लिए सूट भी नहीं करते है।
No Entry Star Cast
रिपोर्ट्स की माने तो No Entry फ़िल्म के इस दूसरे भाग का नाम No Entry Mein Entry होने वाला है और इस बार जो मुख्य अभिनेता इस फिल्म में दिखने वाले है उनका नाम है वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अर्जुन कपूर वहीं सुनने में आया है की इस फिल्म में 10 एक्ट्रेस होने वाली है जिनमे से 3 के नाम निकल कर आए है श्रद्धा कपूर, कृति सेनन और मनुषी छिल्लर।
सुनने में आया है कि इस फिल्म में तीनों मेल एक्टर्स का डबल रोल होने वाला है इस हिसाब से फिल्म में 6 मेल कैरेक्टर दिखेंगे और इनकी अपनी 6 हीरोइन भी होंगी बाकी 4 एक्ट्रेस कौन सी होंगी और उनका क्या किरदार रहने वाला है इस बात की अभी कोई खबर सामने नहीं आई है।
क्या सलमान खान इस फिल्म का हिस्सा होंगे?
सलमान खान की बात करे तो वो इस फिल्म के मुख्य किरदार तो नहीं पर हो सकता है कि फिल्म को और रोचक बनाने के लिए इसमें कैमियो कर ले, और वही बात करे फरदीन खान की तो उन्होंने भी अपने एक्टिंग करियर को फिर से शुरू कर दिया है, तो हो सकता है कि वो भी इस फिल्म में कैमियो कर ले और रही बात अनिल कपूर की तो वो एक ऐसे अभिनेता है जो काम करने से पीछे नहीं कतराते अगर उनका कैमियो भी फिल्म में देखने को मिल जाए तो दर्शकों की पुराने यादें ताजा हो जायेगी।
क्या नई स्टार कास्ट से हो पाएगी कॉमेडी?
No Entry फ़िल्म की बात करे तो वो एक बहुत ही जबरदस्त कॉमेडी फिल्म थी है एक एक्टर और एक्ट्रेस ने कमाल की कॉमेडी दी थी चाहे वो सलमान खान हो सेलिना जेटली सभी की परफॉर्मेंस फिल्म की कहानी पर सटीक बैठ रही थी।
अब No Entry Mein Entry में वरुण धवन, और दिलजीत दोसांझ की बात करे तो उनसे कॉमेडी तो हो ही जाएगी क्योंकि इन सभी को कॉमेडी फिल्में करने का अच्छा खासा अनुभव है और इन दोनो एक्टर्स की कॉमिक टाइमिंग भी कमाल की है, जहां वरुण ने जुड़वा 2, मैं तेरा हीरो और डिशूम जैसी फिल्मों से लोगो को खूब हसाया है वही दिलजीत ने भी गुड न्यूज, जट्ट एंड जूलियट1 और जट्ट एंड जूलियट 2 जैसी फिल्मों में कमाल की कॉमेडी दिखा कर अपने दर्शकों को हंसा कर लोटपोट करने में मजबूर कर दिया है।
क्या अर्जुन कपूर से हो पाएगी कॉमेडी?
No Entry Mein Entry फ़िल्म में अर्जुन कपूर भी है, अब ये तो हमें पता है की अर्जुन कपूर की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाती है, इसलिए Boney Kapoor ने उनका करियर बचाने के लिए उन्हें इस फिल्म का भाग बनाया है।
Arjun Kapoor जिस करियर की मार से गुजर रहे है उनके लिए मल्टी स्टारर मूवी करना ही सही रहेगा, जिसकी वजह से उनकी कोई फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल कर पाएगी, और हो सकता है की उनका एक्टिंग करियर दोबारा ज़िंदा हो जाए।
Varun Dhawan Upcoming Movies
Varun Dhawan ने अभी Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari की शूटिंग कर दी है इसके साथ ही वो Baby John, Ekkis, VD18 और Arun Khetarpal Biopic में भी नज़र आने वाले है।
Diljit Dosanjh Upcoming Movies
Diljit Dosanjh अभी अपने Amar Singh Chamkila की प्रमोशन में व्यस्त है जो 12 अप्रैल को Netflix पर रिलीज़ होने जा रही है, साथ ही वह अपनी पंजाबी फिल्म Jatt And Juliet 3 की शूटिंग में भी व्यस्त है।
हम आशा करते है की इस आर्टिकल से आपको No Entry Mein Entry फ़िल्म में क्या कास्टिंग रहने वाली है इससे संबंधित अच्छी खासी जानकारी मिल गई होगी, इस जानकारी को आप आगे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी फ़िल्म जगत की सभी खबरे मिलती रहे।