Nora Fatehi Thoughts : दुर्भाग्य से सोशल मीडिया की अल्गोरिथिम में आगे रहने के लिए पैपराजी हमेशा एक्टर्स से मिलते समय कुछ न कुछ मसाला ढूंढते ही है, और इसी को लेकर कभी कभार नोक झोंक होती ही रहती है, जिसमें पैपराजी कभी सामने एक्टर को अच्छा दिखाते है, तो कभी उन्हीं एक्टर्स को बुरा दर्शाते है।अक्सर देखा गया है कि ये जो अपने आप को पैपराजी बताते है ये अधिकतर महिला कलाकारों की फोटो लेते समय या वीडियो शूट करते समय बे वजह उनके व्यक्तिगत बॉडी पार्ट्स की बिना इजाजत की तस्वीर या उन बॉडी पार्ट्स को जूम कर के सोशल मीडिया पर डालते ही रहते है।
Nora Fatehi Thoughts on this
Nora Fatehi : न्यूज 18 शोशा में Nora Fatehi ने हाल ही में इन पैपराजी और फोटोग्रापर्स की गंदी नियत और गलत तरीके से फोटोज लेने पर खुल कर बात की Nora Fatehi ने कहा कि “मुझे लगता है कि उन्होंने पहले ऐसी बैक देखी ही नही है, इस तरह की मीडिया केवल मेरे साथ नहीं अन्य महीला कलाकारों के साथ भी करते है, ही सकता है कि वह उनकी बैक पर इतना जूम नहीं करते होंगे, लेकिन फिर बिना किसी वजह के वह उनके बॉडी पार्ट्स को क्यों जूम करते है, मुझे ऐसा लगता है कि वहां जूम करने के लिए कुछ भी नही है, तो वो वहां किस चीज पर इतना ध्यान दे रहे है? और दुर्भाग्य से सोशल मीडिया पर भी ऐसी चीज ही ट्रेंड करती है।
पर मुझे फिर भी इन सब चीजों से फर्क नहीं पड़ता, मुझे एक अच्छे शरीर का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है और मुझे इस बात पर कोई शर्म नहीं है। मुझे लगता है कि सुंदरता और अज्ञानता दोनों ही देखने वाले की नजर में होती है।
Nora Fatehi आगे कहती है कि ” हो सकता है की फोटोग्राफरों की नियत जूम करने के पीछे बुरी हो सकती है पर वो एक अलग बात चित है, पर अब मैं हर एक फोटोग्राफर को तो नहीं पकड़ कर उसे सबक सिखा सकती। मैं अभी भी वैसे ही घूमूंगी, जैसा मैं हमेशा से चलते आई हूं, अभी भी वैसा ही चलूंगी मैं अपने शरीर को लेकर पूरी आत्मविश्वासी हूं ।
Nora Fatehi की इन बातों में जहां वह पैपराजी की गलत मंशा की बड़ी चतुराई से बुराई भी कर रही है, वही वह अपने इन बातों से खुद को बहुत कॉन्फिडेंट और सकारात्मक रवैया भी दिखा रही है, Nora Fatehi का इस तरह से पैपराजी को डील करने को देख कर लोग उनकी बहुत प्रशंसा कर रहे है।
Palak Tiwari, Mrunal Thakur और Nyra Banerjee also Faces this situation
कई महीला कलाकारों ने ऐसे पैपराज़ी को कई बार कहा की पीछे से फोटो मत लीजिए, पर ये फोटोग्राफर्स फिर भी मना करने के बावजूद अभिनेत्रियों की आपत्तिजनक पीछे से तस्वीरे ले ही लेते है, और हर तरह के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जूम करे पोस्ट भी कर देते है।
Palak Tiwari
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने भी ऐसे फोटोग्राफर्स का सामना किया, कुछ समय पहले उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जहां वह येलो ड्रेस में तस्वीरे क्लिक करवाने के बाद पैपराजी को कह रही थी कि “पीछे का कुछ मत लेना” पर उनके मुड़ते ही मना करने के बावजूद पैपराजी पीछे से फोटो क्लिक करने लगे।
Mrunal Thakur
मृणाल ठाकुर की भी सोशल मीडिया पर बैक पोज वाली तस्वीरे वायरल रहती है, और अभी कुछ दिन पहले मीडिया इंटरेक्शन के समय उन्होंने कहा की नहीं मैं बैक पोज नहीं दूंगी, मुझे पता है कि आपके कैमरे वहां तक पहुंच ही जायेगे, और ठीक ऐसा ही हुआ सभी ने उनके जाते ही पीछे से फोटो क्लिक करना चालू कर दिए।
Nyra Banerjee
जानीमानी टेलीविजन अदाकार नायरा बैनर्जी भी इसी तरह के पैपराजी से निपटते हुए नजर आई जब उन्हें कहा गया कि मैम पीछे का तब वह बोली ” कि ये पीछे का क्या सीन है भई मैं नहीं दिखा रही पीछे का” और कहते हुए भाग गई।
मेरे हिसाब से अगर सामने से पैपराजी को कहा जा रहा है कि नहीं पीछे से फोटो मत खींचे तो उन्हें भी उस महीला कलाकार का सम्मान करते हुए फोटो नहीं खींचनी चाहिए, पर न जाने इन सोशल मीडिया के एलोगोरिथिम के भूखो को कब अक्ल आएगी।
मैं आशा करता हूं कि आपको इस आर्टिकल से महिला कलाकारों के मना करने के बावजूद भी की पीछे से आपत्तिजनक तस्वीर खींच सोशल मीडिया पर डालने को लेकर पूरी जानकारी मिल गई होगी, आप इस जानकारी को आगे अपने दोस्तो तक सांझा करे ताकि उन्हें भी फिल्मी जगत से जुड़े सितारों की खबरे मिलती रहे।