दिलबर गाने के साथ बॉलीवुड में सभी के नजर में आने वाली Nora Fatehi ने अभी हाल ही में रणवीर अलाहाबादिया के साथ पॉडकास्ट में बॉलीवुड में उन्होंने जिस तरह की चुनौतियों का सामना करा उसके बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि उन्हें इंडस्ट्री में कई ऐसे अजीब लोगो से सामना हुआ जिनकी नेगेटिव एनर्जी और उनके बुरे इरादे उन्हें असहेज महसूस करवाती थी।
Nora Fatehi talks about biggest Superstars thinking
इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से सुपरस्टार है जो उन्हें आगे बढ़ते हुए देखना नहीं चाहते, वो चाहते है कि जो ऑफर्स या जो रोल Nora Fatehi को मिलते है, उसकी जगह वो काम उनके किसी करीबी जान पहचान वाली महिला को मिलना चाहिए। उनकी प्रतिक्रिया कुछ ऐसी होती है कि “वह कैसे? हमारी लड़की क्यों नहीं?” ऐसा बहुत बार होता है, और वो गुस्सा भी हो जाते है, उसमें से कई लोग मेरे सीधेपन और हाजिर जवाब को पसंद नहीं करते, और मेरे इसी व्यवहार के वजह से कई बुरे लोग मुझसे दूर भी रहते है, कही न कही वह कतराते है कि कही इसने बाहर पोल खोल दी तो।
Nora Fatehi ने बताया कि उन्हें इंडस्ट्री में कई तरह के अपमानजनक लोगो के व्यवहार का सामना करना पड़ा है जो कि असामान्य बात नहीं है। इंडस्ट्री में बहुत से ऐसे लोग हैं, उनकी बॉडी लैंग्वेज से ही आपको पता चल जाएगा कि वह आपको पसंद नहीं करते हैं, वो बातों ही बातों में आप पर ताना कस देंगे, आपके बारे बेकार चुटकुले मारेंगे, वह आपके पीठ पीछे आपकी बुराइयां करेंगे और जब आपको पता चलेगा कि उन्होंने ऐसा कहा आप खुद यकीन नहीं करेंगे कि वह इंसान भी आपके बारे में ऐसा कह सकता है।
Nora Fatehi ने आगे बताया कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से सुपरस्टार्स है जो आपको नीचे दबाने की कोशिश करेंगे, और खुद को सुपीरियर फील करवाएंगे, जैसे कि उनके पास अधिकार हो अपने से छोटे कलाकारों को धमकाने का या उनका अपमान करने का, वो आपसे ऐसा चाहेंगे कि आप हमेशा बेचारी जैसी रहे और ऐसा व्यवहार करे की आप वहां काम मांगने आई है, और वो सुपरस्टार ही आपको काम दे सकता है।
Nora Fatehi भी बताती है कि उनका पाला भी कई बार ऐसे लोगो से पड़ा है जो उन पर हावी भी हुए है जिसकी वजह से उन्हें कई बार रोना भी पड़ा है, पर वह खुद को वापस चीयर अप करती है, और दुनिया जीतने के जज्बे से दोबारा लड़ने के लिए तैयार हो जाती है।
Nora Fatehi ने आगे बताया कि “कई ऐसे बड़ी हस्तियां है इंडस्ट्री में जो मेरे सीधेपन और हाजिर जवाब वाले व्यवहार को पसंद नहीं करते क्योंकि वो मुझे अपनी नेगेटिव एनर्जी वाले कंबल से ढक नहीं पाते, मैं अन्य लड़कियों की तरह नहीं हूं जो मेल स्टार्स के सामने उनकी बातो पर शर्माऊ या उनकी हां में हां मिलाऊ। अगर तुम मेरे होमी हो तो मैं तुम्हारे साथ मजाक कर सकती हूं, पर तुम अगर कुछ गलत कर रहे हो तो मैं तुम्हारे मुंह पर तुम्हारे सामने कहूंगी, लेकिन मैं तुम्हारे लिए सबसे अद्भुत व्यक्ति बनूंगी, तुम्हें जब भी जरूरत होगी मैं तुम्हारी मदद करूंगी।”
Nora Fatehi about bold comments
Nora से पूछा गया कि क्या उन्हें सार्वजनिक बाते कहने में कोई आपत्ति नहीं है?
Nora Fatehi ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि “लोग हर समय मेरे बारे में बुरी बाते करते ही रहते है, मुझे फर्क नहीं पड़ता”। नोरा ने आगे बताया कि उनके दोस्त भी उत्सुक है ये जानने के लिए कि कैसे वह बॉलीवुड के कास्टिंग काउच शिकारियों से अभी तक बची है? “सौभाग्य से, मुझे ऐसी स्तिथि का सामना नहीं करना पड़ा है और मुझे पता है कि क्यों
मुझे लगता है कि था मेरे साथ लगभग हो सकता था, लेकिन मेरा व्यक्तित्व थोड़ा डराने वाला है, इसलिए वह ऐसा कहते है, की “नहीं इसके साथ नही, ये बाहर सबको के सकती है” इंडस्ट्री में बहुत से ऐसे लोग है छह वह बड़े सितारे हो या नहीं सभी अंततः वह शिकारी ही है।“
Nora Fatehi Workfront
Nora Fatehi अभी आखिरी बार मडगांव एक्सप्रेस फिल्म में अभिनय करते हुए दिखी थी, और अब वह भविष्य में ‘KD The Devil’, ‘Matka’ और ‘Housefull 5’ में भी दिखने वाली है।