Panchayat Season 3
जिस सिरीज़ के ट्रेलर का हम सभी को न जाने कब से इंतजार था वो आखिरकार आ ही गया, जब से सिरीज़ की रिलीज डेट सामने आई थी तब से इसका बड़े ही अनोखे ढंग से प्रचार हो रहा है, जिसमें से सबसे अनोखा तरीका था।
लौकी पर Panchayat Season 3 के जल्द आने की खबर और इस लौकी को हर सब्ज़ी मंडी में सप्लाई करना, इसके बाद उर्फी जावेद, किंग और शार्क टैंक के अनुपम मित्तल तीनों का एक साथ आकर सिरीज़ का प्रचार करना, इसके हर एक प्रमोशनल प्रचार से दर्शकों के मन में Panchayat Season 3 को लेकर उत्सुकता बढ़ती ही जा रही थी, खैर अब इंतजार खत्म हो चुका है।
Panchayat Season 3 Trailer Review in Hindi
Panchayat Season 2 में जहां हमें दिखाया गया कि पंचायत के सचिव यानी की अभिषेक त्रिपाठी का ट्रांसफर हो गया था, पर कि ट्रेलर की शुरुआत में हमें पंचायत की वहीं पुरानी धुन के साथ मालूम चलता है कि अभिषेक त्रिपाठी का ट्रांसफर रद्द हो गया है और फिर से वह फुलेरा का सचिव बन गया है, और इस बार उसने फिर ठान ली है, कि गांव के मामलों में वह नहीं फसेगा और राजनीति से दूर रह कर अपनी परीक्षा पर ध्यान देगा।
साथ ही इस बार रिंकी और अभिषेक के बीच की दोस्ती भी बढ़ती हुई हमें देखने को मिलने वाली है और जिस रोमांटिक मोड का हमें पिछले 2 सीजन से इंतजार था वो शायद इस बार हमें देखने को मिलने वाला है, जो सिरीज़ में एक हल्का फुल्का सा रोमांस का एलिमेंट की तरह काम करेगा।
फिलहाल इस बार Panchayat Season 3 का असल मुद्दा है फुलेरा गांव का नया प्रधान कौन बनेगा? क्योंकि इस बार प्रधान बनने के लिए अपने बनराकस यानी की भूषण भी इलेक्शन में उम्मीदवार के रूप में खड़ा है, जिसमें उसका साथ पिछले सीजन में दिखाए गए एमएलए चंद्र किशोर सिंह भी साथ दे रहे है, क्योंकि उन्हें भी ब्रिज भूषण दुबे से अपना बदला लेना है।
एमएलए और भूषण की जुगलबंदी देख ऐसा लग रहा है कि Panchayat Season 3 में इस बार की राजनीति पिछले दोनो सीजन से ऊपर के स्तर की रहने वाली है। भूषण इस बार भी आपको अपनी आखों में खटकता हुआ नजर आने वाला है, क्योंकि इस 2 मिनट 35 सेकंड के ट्रेलर में वो जहां भी दिखा है उसने पूरे विलेन वाली वाइब ही दी है, पिछले बार की तरह वो पंचायत के है काम में नुस्ख निकालते हुए दिख रहा है, और अपना ही प्रस्ताव लोगो को लोभ के रूप में दे रहा है, जिसकी वजह से पंचायत के लोगो में इस बार उसने फिर नाक में दम कर दिया है।
और हो सकता है कि इस बार हमें हर किरदार की कोई कहानी देखने को मिल जाए या इलेक्शन का ही निर्णय कुछ ऐसा आ जाए जिसकी दर्शको को कोई उम्मीद न हो, क्योंकि सिरीज़ में आचनक कोई अप्रत्याशित मोड़ आ जाना ही इस सिरीज़ की खास बात है जो हमें सच्चाई के साथ इस सीरीज से जोड़ के रखता है।
पर इन्हीं सब के बीच इस सिरीज़ में कॉमेडी का तड़का भी लगता हुआ दिखता है जहां किसी भी गंभीर परिस्थिति में प्रहलाद और विकास दोनो हमें हसाने का बहाना ढूंढ ही लेते है, और इसी है मजाक के बीच हमें अभिषेक, प्रहलाद, विकास, प्रधान जी और परमेश्वर जी की दोस्ती भी हमें खूब जोरो शोरो में दिखने वाली है,
और इन्हीं सब खट्टे मीठे रिश्तों ने और छोटी मोटी नोक झोंक ने हमें पंचायत सीरीज का इतने समय से प्रशंसक बना रखा है।
Panchayat Season 3 Release Date
तो इन्हीं सब खट्टे मीठे रिश्ते और प्यारी नोक झोंक को देखने के लिए आप फिर से तैयार हो जाइए क्योंकि पंचायत सीजन 3 एमेजॉन प्राइम पर 28 मई को रिलीज होने वाला है।
मैं आशा करता हूं कि आपको मेरे इस आर्टिकल से पंचायत सीजन 3 के ट्रेलर का अच्छा खासा रिव्यू मिल गया होगा, आप ये रिव्यू अपने दोस्तो से भी साझा करे जिस से उन्हें भी पता चल सके कि उन्हें इस बार Panchayat Season 3 में क्या कुछ देखने को मिलने वाला है।