Pawan Kalyan की फिल्म Hari Hara Veera Mallu Chapter 1 Sword Vs Spirit Teaser हुआ जारी एक्शन अवतार में दिखे पवन

Pawan Kalyan Movie Hari Hara Veera Mallu Chapter 1 Sword Vs Spirit Teaser Review In Hindi: दोस्तों Pawan Kalyan की जिस फिल्म का आप सब को बेसब्री से इंतजार था। आखिरकार उस फिल्म का टीजर आज यूट्यूब कई सारी भाषाओं में रिलीज कर दिया गया है, जी हां हम यहां पर बात कर रहे है अभिनेता पवन कल्याण की मच अवेटेड फिल्म Hari Hara Veera Mallu Chapter 1 Sword Vs Spirit का।

और दोस्तो इस टीजर में हमे एक खास बात यह भी देखने को मिली की इस फिल्म में अभिनेता पवन कल्याण को टक्कर और कोई नही बल्कि अभिनेता बॉबी देओल देने वाले है। तो कैसा है हरी हरा वीरामल्लु का यह टीजर उसे जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को जरूर से पूरा पढ़िएगा।

Hari Hara Veera Mallu Chapter 1 Sword Vs Spirit Story In Hindi

 

दोस्तों अभिनेता Pawan Kalyan की इस नई फिल्म के टीजर के रिव्यू से पहले अगर हम इस फिल्म की कहानी के बारे में बात करे तो दोस्तो जैसा की आप सब जानते ही होंगे की अभिनेता पवन कल्याण राजनीति में उतर चुके है और अभी हाल ही में उनकी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन भी किया है। और इसी राजनीति के बीच इनकी नई फिल्म हरी हरा वीरामल्लू चैप्टर 1 का टीजर रिलीज कर दिया गया है। और इस टीजर से ऐसा लगता है की अभिनेता पवन कल्याण इस फिल्म के माध्यम से यह दिखाना चाहते है की वह अपनी आम जनता के लिए हजारों लोगो से अकेले लड़ सकते है, और उनकी आवाज बन सकते है।

Pawan Kalyan

क्योंकि इस फिल्म के टीजर में हमे दिखाया जाता है की कैसे एक राज्य में एक के बाद एक राजा अपना हुकुम जमाते है और वहां के आम जनता पर बहुत अत्याचार करते है। और साथ ही उन्हें लूटा भी करते है, जिससे वहां की जनता बड़ी परेशान रहती है। और इसी को खत्म करने के लिए वहां की जनता भगवान से मदद मांगती है की कृप्या कर के हमारी मदद करे। और तभी Pawan Kalyan इंसाफ का मसीहा बन कर इस राज्य में आते है, और वहां की आम जनता के लिए राजा से और उनके सैनिकों से अकेले लड़ते है।

पर Pawan Kalyan के सामने कोई ऐसा वैसा खाल्याणक नही बल्कि अभिनेता बॉबी देओल है जो की इस फिल्म में मुगल राजा औरंगजेब की भूमिका निभा रहे है। और यह एक ऐसा राजा है, जो अपने सामने बड़े से बड़े लोगो को धूल चाटा देता है। तो क्या पवन कल्याण, बॉबी देओल को हरा कर इस राज्य में खुशहाली ला पाएंगे या फिर उन्हे भी औरो की तरह मुंह की खानी पड़ेगी। उसे जानने के लिए आपको देखनी होगी यह फिल्म जिसका नाम है Hari Hara Veera Mallu Chapter 1 Sword Vs Spirit.

Hari Hara Veera Mallu Chapter 1 Sword Vs Spirit Review In Hindi

दोस्तों इस बात में कोई दोहराए नहीं है की Pawan Kalyan की इस नई फिल्म का टीजर वाकई काबिले तारीफ है। क्योंकि जिस तरह से हमे इस फिल्म में पवन कल्याण का जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है, उसे देखने के बाद इस तो हमे उनकी फिल्म सरदार गब्बर सिंह की याद आ गई है। क्योंकि फिल्म सरदार गब्बर सिंह में जिस तरह से Pawan Kalyan लाल गमछा लपेट कर गुंडों को मारते थे। उसी तरह से पवन कल्याण अपनी इस फिल्म में भी लाल गमछा लपेट कर बॉबी देओल के सैनिकों को मार रहे है।

इस सीन को देखकर जरूर से Pawan Kalyan के फैंस बहुत ही ज्यादा खुश होंगे क्योंकि उनके फैंस उन्हे बहुत सालो से ऐसा एक्शन करते हुए देखना चाहते थे। और अब आखिरकार Pawan Kalyan ने अपने फैंस की इच्छा अपनी इस फिल्म के जरिए पूरी कर हो दी है। साथ ही इस फिल्म में जिस तरह से बॉबी देओल खलनायक औरंगजेब के भूमिका में लग रहे है, वह देखने के बाद तो बॉबी के फैंस के अंदर भी इस फ़िल्म को देखने के लिए उत्साह बढ़ गया होगा, क्योंकि जब से बॉबी देओल ने नायक छोड़ खलनायक की भूमिका ज्यादातर फिल्मों में कर रहे है, तब से बॉबी के फैंस दिन पर दिन बढ़े जा रहे है।

फिल्म होगी दो पार्ट्स में रिलीज

दोस्तो हम आपको बता दे की अभिनेता पवन कल्याण की अपकमिंग फिल्म Hari Hara Veera Mallu दो पार्ट्स में रिलीज की जाएगी, क्योंकि उनकी इस फिल्म में हम इस फिल्म के टाइटल के बाद Chapter 1 Sword Vs Spirit देख सकते है, जिससे यह पता चलता है की इस फिल्म के बाद एक भाग इस फिल्म का आएगा। और शायद इस फिल्म में हमे आधी कहानी दिखाई जाएगी जिसे पूरा दूसरे भाग में किया जाएगा।

Hari Hara Veera Mallu Chapter 1 Sword Vs Spirit Release Date

दोस्तो इस फिल्म की रिलीज डेट की बात करे तो अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नही आई है की यह फिल्म कौन से तारीख या कौन से महीने में रिलीज की जाएगी। पर पवन की यह फिल्म हमे इसी साल यानी की 2024 में ही देखने को मिलेगी, यह बात बिल्कुल पक्की है।

Leave a comment