Bollywood का ये Hero अब बन सकता है Prasanth Varma Cinematic Universe का भाग

Prasanth Varma Hanu Man फ़िल्म की जबरदस्त सफलता के बाद रणवीर सिंह के साथ एक पीरियड ड्रामा फिल्म बनाना चाहते है, ये खबर जहां कुछ दिन पहले तक केवल अफवाह मात्र या यूं केहलो की अस्तित्व में आई ही थी, वहीं ये खबर अब सच होती नज़र आ रही है।

Prasanth Varma Rakshas Film Update

Prasanth Varma ने जब रणवीर सिंह को बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी फिल्मों में काम करते हुए देखा था, तभी से वह उनके साथ एक पीरियड ड्रामा ऐतिहासिक फिल्म बनाना चाहते थे, जहां फिल्म की कहानी भारत के आज़ादी से पहले की होने वाली है।

Prasanth Varma की इस फिल्म का नाम अब सामने आ चुका है जिसे अब “रक्षास” कहा जायेगा, और सबसे बड़ी बात जहां कहा जा रहा था कि यह फिल्म Prasanth Varma Cinematic Universe से नहीं जुड़ने वाली थी, वहीं अब ये खबर आने लगी है कि ये फिल्म इस यूनिवर्स में जुड़ सकती है, और जहां हमें रणवीर सिंह का ये किरदार इस सिनेमैटिक यूनिवर्स के बाकी के मुख्य किरदारों के साथ आगे आने वाली फिल्मों में भी अहम किरदार निभाते हुए नज़र आ सकते है।

कैसा होगा रणवीर का ये किरदार?

Prasanth Varma

फिल्म के नाम से अभी केवल अंदाजा ही लगाया जा सकता है कि रणवीर सिंह का ये किरदार कैसा हो सकता है, कुछ फैंस थ्योरीज के हिसाब से रणवीर सिंह इसमें एंटी हीरो जैसे किरदार निभा सकते है जो राक्षसों से लड़ेगा या हो सकता है कि उनके पास किसी राक्षस की ताकत होगी और वह उसी ताकत का इस्तेमाल कर बुरे लोगो से लड़ेंगे।

Prasanth Varma got their Producers

Prasanth Varma की यह फिल्म फ्लोर पर उतरने के लिए तैयार थी और रणवीर सिंह के साथ प्रशांत खुद इसके लिए प्रोडक्शन हाउस ढूंढ रहे थे पर अभी प्रशांत फिल्म इंडस्ट्री में नए है तो उन्हें इतनी आसानी से प्रोडक्शन नहीं मिल रहा था क्योंकि Prasanth Varma का इस फिल्म को लेकर जो बजट है वो 100 करोड़ है, हालंकि उन्होंने टी सीरीज और सोनी पिक्चर्स जैसे प्रोडक्शन में बात भी करी थी, परंतु अब Mythri Movie MAKERS खुद सामने से आए है और उन्होंने Prasanth Varma के साथ हाथ मिलाकर इस फिल्म के लिए हां कर दी है।

Myrhri Movie Makers ने इससे पहले डियर कॉमरेड, जनता गैराज, नादिकार और पुष्पा द राइज को भी प्रोड्यूस किया था और अब पुष्पा 2 द रूल को भी प्रोड्यूस कर चुके है और प्रशांत वर्मा को भी अब यकीन है कि उनकी ये फिल्म अब बन सकती है।

Ranveer Singh also Excited to work with Prasanth Varma

रणवीर सिंह भी प्रशांत वर्मा के साथ काम करने के लिए बड़े ही उत्साहित है, और वह कई बार कह भी चुके है कि वह प्रशांत की फिल्मों को लेकर उनकी दूर दृष्टि के बहुत बड़े कायल है, क्योंकि इस तरह का निर्देशक जो अपनी फिल्मों को लेकर इतनी दूर तक की सोच सकता है उसका विज़न क्या कमाल का होगा और ऐसी पर्सनेलिटी के साथ काम करने में उन्हें भी बड़ा मज़ा आएगा।

Prasanth Varma Upcoming Projects

Prasanth Varma के निर्देशन में जनवरी में अभी Hanu Man फ़िल्म रिलीज हुई थी, इसके बाद वह “देवकी नंदन वासुदेवा” में स्टोरी राइटर के तौर पर अपनी भूमिका निभा रहे है वही “That is Mahalakshmi” फ़िल्म का निर्देशन भी वह कर रहें है, इसके साथ ही वह अपने सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्में भी संभालने वाले है जिसमें हमें 6 से 7 और सुपरहीरो की फिल्में और उनके भाग भी शामिल है यानी की कुल इस यूनिवर्स में काम से काम 13 से 14 फिल्में अभी और आने वाली है।

Ranveer Singh Upcoming Projects

रणवीर सिंह के झोली में भी अभी बहुत सारी फिल्में है जिसमें डॉन 3, सिंघम अगेन, सिंबा 2, तख्त, बैजू बावरा के अलावा uri फिल्म के निर्माता आदित्य धर के साथ भी एक एक्शन थ्रिलर फिल्म करने जा रहे है।

मैं आशा करता हूं कि इस आर्टिकल से आपको प्रसांथ वर्मा और रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म राक्षस से संबंधित ये अपडेट आपको मिल गई होगी, आप ये खबर अपने दोस्तों तक भी साझा करे जिस से उन्हें भी आने वाली सभी फिल्मों की जानकारी मिलती रहे।

Leave a comment