Pratik Gandhi की नई फ़िल्म Do Aur Do Pyaar हुई रिलीज गंभीर मुद्दे को बड़े ही मजेदार तरीके से दिखाना कोई निर्देशक शीर्षा से सीखे

Pratik Gandhi Do Aur Do Pyaar Movie Review In Hindi : दोस्तों बॉलीवुड में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर फिल्मे बहुत सी बनाई गई है, जैसे की लाइफ इन अ मेट्रो, सिलसिला, गहराइया, पति पत्नी और वो आदि। और इस विषय पर ज्यादातर फिल्मे इसलिए बना करती है क्योंकि यह एक सेफ और सफल विषय है। हमारा मतलब है की इस टॉपिक पर ज्यादातर फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर लेती है।

और अगर हम बात करे Pratik Gandhi, विद्या बालन, इलियाना डीक्रूज और सेंधिल की अभी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म दो और दो प्यार की तो यह फिल्म भी इसी विषय पर आधारित है पर एक नएपन के साथ। तो कैसी है यह फिल्म दो और दो प्यार उसे जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को जरूर से पूरा पढ़े।

Do Aur Do Pyaar Movie Story In Hindi

दोस्तो इस फिल्म की कहानी की शुरुवात अभिनेता Pratik Gandhi और अभिनेत्री विद्या बालन से होती है जो की एक दूसरे से भाग कर शादी कर लेते है। और इनकी यह शादी खुशी खुशी बहुत सालो तक अच्छी खासी चल रही होती है। पर जैसे ही इस फिल्म में अभिनेता Pratik Gandhi के पिता का निधन हो जाता है वैसे ही प्रतीक गांधी के ऊपर बिजनेस का भार आ जाता है और इस भर के वजह से वह अपनी शादीशुदा जिंदगी के लिए समय ही नहीं दे पा रहा था।

Pratik Gandhi

जिसकी वजह से इन दोनो की शादीशुदा जिंदगी मानो बेरंग सी हो गई थी। और अब यह दोनो साथ तो रहते थे पर इनके मन साथ नही रहना चाहते थे। तभी कहानी थोड़ी आगे बढ़ती है और Pratik Gandhi की मुलाकात इस फिल्म इलियाना डीक्रूज से होती है जो की एक अभिनेत्री बनने के लिए मेहनत कर रही होती है। और साथ ही इसी वक्त विद्या बालन की मुलाकात सेंथिल से होती है जो की एक फोटोग्राफर होते है। और अब Pratik Gandhi और विद्या बालन अपना खोया हुआ प्यार इनके अंदर ढूंढ रहे होते है। और साथ ही यह दोनो अब अपने पुराने रिश्ते को खत्म कर के इन नए लोगो के साथ अपने रिश्ता बनाना चाहते है।

पर तभी कहानी में एक मोड़ ऐसा आता है जहां विद्या बालन के दादा का निधन हो जाता है और विद्या और Pratik Gandhi को वहां जाना पड़ जाता है। और वहां जाकर उन दोनो को अपने पुराने प्यार भरे लम्हे याद आने लग जाते है। और अब वह दोनो इस कश्मकश में है की वह इस शादी को आगे बढ़ाए या नए रिश्ते बनाने पर ध्यान दे। और इसके बाद आगे क्या होता है उसे जानने के लिए आपको देखनी होगी यह फिल्म दो और दो प्यार।

Do Aur Do Pyaar Movie Review In Hindi

दोस्तों इस फिल्म को निर्देशक शीर्षा गुहा ठुकराता ने निर्देश की है और इनकी खास बात यह है की यह अपने फिल्मों में गंभीर मुद्दे को बड़े ही मजेदार और हल्के तरीके से दिखाया करते है, जिससे दर्शक आसानी से इनकी फिल्मों से जुड़ जाए और ऐसा ही कुछ इन्होंने इस फिल्म में भी किया है। क्योंकि इस फिल्म में भी उन्होंने Pratik Gandhi और विद्या बालन के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर जैसे गंभीर मुद्दे को एक मजाकिया रूप में दर्शाया है, जो की एक तरह से अच्छा भी है ताकि लोग इस फिल्म को देखे भी उन्हे मजा भी आए साथ ही वह कुछ सीखे भी।

दोस्तो फिल्म के फर्स्ट हाफ और सेकंड हाफ की बात करे तो फिल्म का फर्स्ट हाफ बहुत अच्छे तरीके से बनाया गया है जहां गंभीर मौहौल में भी हमे हंसाने की कोशिश की है और यह हाफ एक मजेदार हाफ निकलकर हमारे सामने आता है। पर फिल्म के दूसरे हाफ को कुछ ज्यादा खींचा गया है जिससे बहुत से दर्शक बोर भी हो सकते है।

पर फिर भी Pratik Gandhi, विद्या बालन, इलियाना डीक्रूज और सेंधिल की फिल्म दो और दो प्यार एक बड़ी ही अच्छी फिल्म है जिसे आपको एक बार तो जरूर से देखना चाहिए और में उम्मेद करता हु की यह फिल्म आपको बोर तो बिलकुल भी नहीं होने देगी।

Leave a comment