Pratik Gandhi New Movie Trailer Do Aur Do Pyaar Trailer Review In Hindi

Pratik Gandhi, Vidya Balan, Ileana D’Cruz और Sendhil Ramamurthy स्टारर फिल्म Do Aur Do Pyaar जल्द ही रिलीज होने वाली है, और 6 अप्रैल को मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर भी ड्रॉप कर दिया है, जिसको देखने के बाद दर्शकों के मिले जुले विचार है।

Pratik Gandhi New Movie “Do Aur Do Pyaar” Movie Plot in Hindi

Do Aur Do Pyaar एक ऐसी फिल्म है जिसमें हमें 4 लवर्स और 3 कपल की कहानी दिखाई जाएगी जहां इस फिल्म में Pratik Gandhi और Vidya Balan एक शादी शुदा जोड़ा है जिन्होंने अपनी शादी में आधी जिंदगी गुजार दी है और अब उनके शादी के रिश्ते में प्यार नही रहा है, दोनो को रिश्ते में अब उखड़ा पन लगता है, है छोटी बात पर केवल लड़ाई झगड़ा होता है, जिससे ये दोनो किरदार अपनी जिंदगी तनाव के साथ जी रहे है।

अपने तनाव को दूर करने और जिंदगी में प्यार को ढूंढने के लिए ये बाहर निकल पड़ते है, और इन्हे वो प्यार मिल भी जाता है, जहां Vidya Balan को Sendhil Ramamurthy से और Pratik Gandhi को Ileana D’Cruz से आपस में प्यार हो जाता है और अब दोनो Pratik Gandhi और Vidya Balan अपने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में खुश है।

Pratik Gandhi

वही Sendhil Ramamurthy – Vidya को और Ileana – Pratik Gandhi को अपने रिश्ते के बारे में एक दूसरे को बताने के लिए विवश करते है पर न ही विद्या और न ही प्रतीक को समझ आ रहा की वो दोनो कैसे एक दूसरे को अपने अफेयर के बारे में बताए।

अपने इसी राज को बताने के दौरान Pratik Gandhi और Vidya का कैरेक्टर एक बार फिर एक दूसरे के करीब आ जाते है और दोनो को एक दूसरे से फिर से प्यार हो जाता है। इसी उलझन में अब ये दोनो किरदार समझ नही पा रहे की इन्हे आखिर प्यार किस से है?

ट्रेलर को देख कर लग रहा है की दोनो किरदार नहीं समझ पा रहे की उन्हें आगे की जिंदगी किस के साथ निभानी है या तो वो फिर से अपनी शादी शुदा जिंदगी के रिश्ते को ही नए प्यार के साथ आगे बढ़ाए या दोनो अपने जिंदगी अपने नए प्रेमी और प्रेमिका के साथ आगे की जिंदगी बढ़ाए।

Do Aur Do Pyaar फ़िल्म कैसी हो सकती है?

ट्रेलर से साफ पता चल रहा है कि फिल्म में यहीं एक उलझी हुई कहानी है जिसे वह पहले थोड़ा सीरियस टोन के साथ दिखाएगी और बाद में इसी उलझन को कैसे सुलझाए इसे कॉमेडी के तड़के के साथ दिखाया जायेगा, जिसमें कैसे ये शादी शुदा जोड़ा अपने प्रेमियों से झूठ बोलेगा, और जब जब Ileana का Vidya से और Pratik Gandhi का Sendhil से आमना सामना फिल्म में होगा तो वो दृश्य भी देखने में मजा आयेगा, ऐसा केवल अनुमान ही लगाया जा सकता है।

दर्शकों को कैसा लगा ट्रेलर?

वही इस ट्रेलर को देखने के बाद दर्शकों के काफी मिले जुले रिव्यू आ रहे हैजहां कुछ लोग इस फिल्म को लेकर और केवल Pratik Gandhi को देख कर ही फिल्म जबरदस्त होने वाली है ऐसा कह रहे है।

वही कुछ लोगो का मानना है किइतनी जबरदस्त और टैलेंटेड स्टार कास्ट होने के बाद भी मेकर्स दर्शकों के सामने ऐसा कूड़ा पेश करने वाले है

वही कुछ लोगो को इस सब्जेक्ट से भी प्रोब्लम है किफिर से ऐसी बॉलीवुड में फिल्म आ गई है जो एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को नॉर्मलाइज़ करेगा, इससे पहले दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, धैर्य करवा और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म गहराइयां भी कुछ इसी तरह के सब्जेक्ट के साथ रिलीज हुई थी और गहराइयों में ही डूब गई थी, मतलब की बुरी तरह फ्लॉप हुई थी
वहीं कुछ लोग सवाल भी उठा रहे है किबॉलीवुड ऐसी फिल्में अब क्यों नहीं बन सकती जिसे वह पूरे परिवार के साथ बैठ कर एंजॉय कर सके

Do Aur Do Pyaar Release Date

अब इतने मिले जुले रिव्यू को देखने के ऐसा कहना थोड़ा मुश्किल हो सकता है कि ये फिल्म सिनेमाघरों में कुछ बड़ा कमाल कर पाएगी या नहीं? लेकिन फिर ये देखना बड़ा रोमांचक होगा कि ये फिल्म क्या कमाल कर के दिखाने वाली है, तो अगर आप Pratik Gandhi, Ileana D’Cruz या Vidya Balan के फैन है तो इस फिल्म को सिनेमाघरों में 19 अप्रैल को देखने जरूर जाइएगा।

आशा करता हूं की आपको इस आर्टिकल से ये जानकारी मिल गई होगी की Do Aur Do Pyaar का ट्रेलर कैसा है, तो आप इस जानकारी को अपने दोस्तो तक भी पहुंचाए जिस से उन्हें भी ये निर्णय लेने में आसानी हो कि उन्हें ये फिल्म देखनी चाहिए या नहीं।

Leave a comment