Pushpa 2 The Rule Teaser Review : दोस्तों आज 8 अप्रैल को अभिनेता अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के अवसर पर अभिनेता अल्लू अर्जुन ने अपने फैंस को कुछ ऐसा दे दिया है जिसका उनके फैंस न जाने कब से इंतजार कर रहे थे। जी हां हम यहां पर बात कर रहे हैं अभिनेता अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म pushpa 2 के टीजर की जो आज उनके इस जन्मदिन के शुभ अवसर पर यूट्यूब पर ऑफिशियली रिलीज कर दिया गया है।
और इस टीजर में हमे फिर से अल्लू अर्जुन का वही स्टाइलिश और दमदार एक्शन देखने को मिल रहा है जैसा की उनकी पिछली फिल्म पुष्पा में हम सब को देखने को मिला था। दोस्तो माना की फिल्म pushpa 2 का यह टीजर बहुत ही छोटा है पर जितना भी है शानदार है। दोस्तो हम आपको बता दे की Pushpa 2 The Rule फिल्म साल 2021 में आई फिल्म pushpa The Rise का सीक्वल होने वाला है।
जहां हमे इस फिल्म के पिछले भाग में दिखाया गया था कैसे पुष्पा धीरे धीरे पुरे सिंडिकेट नामक एक जगह पर अपना नाम कमात है तो वही अब इस भाग में हमे दिखाया जाएगा की कैसे वह इस जगह पर रूल करेगा क्योंकि पिछले भाग में उसके काफी दुश्मन बन गए थे तो इस भाग में उसे उन सब से लड़ के यहां पर उसे राज करना होगा और अपने इस रूल को हटने नही देना होगा यहां से किसी भी कीमत पर। तो चलिए बात करते हैं कि फिल्म पुष्पा 2 द रूल का यह छोटा सा पर शानदार टीजर है तो है कैसा।
Pushpa 2 The Rule Movie Story In Hindi
दोस्तों फिल्म पुष्पा 2 के इस टीजर से तो हमे कहानी के बारे में कुछ ज्यादा नहीं पता चल पाता है, पर जितना भी हमे पता चलता है उसके बारे में हम बात करे तो इस बार पुष्पा राज के जितने भी दुश्मन है वह सभी उससे बदला लेने का इंतजार में है और इन सभी के बीच सबसे ज्यादा बदला लेने की चाह उस पुलिस ऑफिसर को है जिसको पुष्पा राज ने उसकी औकात दिखा दी थी पिछले भाग के अंत में और इसलिए वह पुलिस ऑफिसर इस भाग में पुष्पा को लाल चंदन की तस्करी करने के कारण गिरफ्तार कर लेता है।
और पुष्पा जैसे तैसे वहां से भाग निकल जाता है और एक मेले में जाकर छुप जाता है और उस मेले में पुष्पा राज सारी पहनकर अपना भेस बदल लेता है ताकि उसे कोई न पहचान सके पर फिर भी वहां पर कुछ लोग उसे पहचान लेते है और उस पर हमला करने की कोशिश करते है और उन्ही से वह लड़ता है और अपने आप को जेल जाने से किसी भी हालत में बचाना चाहता है।
अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल के इस टीजर में हमे कुछ ज्यादा तो देखने को नहीं मिला है पर जितना भी देखने को मिल रहा है वह बढ़िया और शानदार ही है। जहां इस टीजर में हमे दिखाया जाता है की शुरू में पुष्पा राज अपने चेहरे पर कोई ट्रेडिशनल मेकअप कर रहा है और साथ ही उसने सारी भी पहनी है। और सारी पहन कर ही वह गुंडों को पीट रहा है अपने वोही पुष्पा वाले स्वैग के साथ जो की देखने में बेहद ही बढ़िया लग रहा है।
तो यह ही सब हमे इस पुष्पा 2 के छोटे से टीजर में दिखाया गया है और रही बात फिल्म की तो फिल्म तो कमाल की होने ही वाली है क्योंकि जिस फिल्म का पहला भाग और दूसरे भाग का यह टीजर इतना शानदार हो तो उस फिल्म का दूसरा भाग तो शानदार होगा ही।
Pushpa 2 The Rule Movie Star Cast
दोस्तो जैसा की आप सब जानते ही होंगे की फिल्म पुष्पा 2 के मुख्य अभिनेता अल्लू अर्जुन और रश्मिका मांडना है। पर इन सब के भी अलावा इस फिल्म में और भी कई अन्य कलाकार है जिनका भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका होने वाली है, जैसे की फहद फासिल, अनसूया भारद्वाज, सिरितेज, धनजय, राव रमेश, अजय, सुनील आदि।
Pushpa 2 The Rule Star Movie Release Date
फ़िल्म Pushpa 2 The Rule का रिलीज डेट की बात करे तो यह फिल्म इसी साल स्वतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर 15 अगस्त 2024 को रिलीज कर दी जाएगी।