Raj Kumar Rao New Movie Trailer
दोस्तों अभिनेता Raj Kumar Rao की अपकमिंग फिल्म Srikanth का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है और हम आपको बता दे की यह फिल्म उद्योगपति Srikanth Bolla पर आधारित है, जो अपनी आंखों से देख नही सकते थे पर उन्होंने अपनी इस कमजोरी को कभी भी कमजोरी नही समझा और निकल पड़े इस दुनिया को अपना हुनर दिखाने। और अब इन्ही महान शक्स का अभिनेय करते हुए हमे जल्द ही नजर आने वाले है अभिनेता Raj Kumar Rao अपनी नई फिल्म श्रीकांत के साथ तो आखिर कैसा है इस फिल्म का ट्रेलर उसे जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर से पढ़िएगा।
Raj kumar Rao Srikanth Movie Story In Hindi
दोस्तों फिल्म श्रीकांत के ट्रेलर रिव्यू से पहले अगर हम इस फिल्म की कहानी के बारे में बात करे तो इस फिल्म में हमे एक नेत्रहीन व्यक्ति श्रीकांत बोला के बारे में दिखाया गया जो बचपन से ही देख नही सकता है पर उसे पढ़ने का खूब शौक है और उसका सपना है की वह देश का पहला नेत्रहीन प्रेजिडेंट बने पर उसके इस सोच पर सब बहुत हस्ते है।
पर जब इसी श्रीकांत के कक्षा बारवी में 98 परसेंट आते है तो इसे साइंस लेने का मन होता है पर इंडियन एजुकेशन सिस्टम में नेत्रहीन व्यक्ति को साइंस स्ट्रीम न देने के नियमों के कारण उसे आर्ट्स मिल जाती है, और इस चीज के खिलाफ वह केस भी फाइल करता है।
और अपनी इसी पढ़ने के चाह के वजह से उसको दुनिया के सबसे उच्च स्तर पर रहने वाले यूनिवर्सिटी से पढ़ने का ऑफर भी मिला। पर वो वहां जा नही सका क्योंकि उसे वह वहां पर अकेला जा रहा था जिसके कारण उसको प्लेन में बैठने नही दिया क्योंकि प्लेन में नेत्रहीन व्यक्ति को अकेले सफर नही करने की इजाजत नहीं थी और इसी कारण उससे इतना बड़ा अवसर छूट गया।
पर फिर भी वह हार नहीं मानता और भारत में ही एक स्टार्टअप चालू करता है जिसमे वह विकलांग और नेत्रहीन लोगो को काम देगा। और उसके इस स्टार्टअप में सबसे पहले कोई और नहीं बल्कि प्रेजिडेंट एपीजे अब्दुल कलाम भी अपना निवेश लगाते है। पर दोस्तो उसको अभी भी उसको इस सफर में बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा तो कौन सी है वोह कठिनाइयां उसे जानने के लिए आपको देखनी होगी यह प्यारी फिल्म Srikanth.
Raj Kumar Rao Srikanth Movie Trailer Review
दोस्तों अभिनेता Raj Kumar Rao की फिल्म Srikanth का ट्रेलर यकीनन बहुत ही ज्यादा शानदार लग रहा है, जो की किसी के भी अंदर जोश भर देगा, और यह फिल्म खासकर उन लोगो को कुछ करने की इच्छा जगाएगा जो या तो विकलांग है या फिर नेत्रहीन है। और जहां तक बात करे अभिनेता राज कुमार राव की एक्टिंग की तो जैसा की आप सब को पता ही है की राज कुमार राव एक ऐसे अभिनेता है जो किसी रोल में मानो जान सी ला देते है और ऐसा ही उन्होंने इस बार भी किया है।
मेरा मतलब यह है की श्रीकांत फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद मानो ऐसा लग रहा की यह रोल सिर्फ Raj Kumar Rao के लिए ही बनाया गया है और उनके अलावा और कोई यह रोल कर भी नहीं सकता है। तो दोस्तो ले देकर बात यह निकलती है की फिल्म श्रीकांत का ट्रेलर बहुत ही उम्दा बनाया गया है जो की आपके दिल को जरूर से छू जाएगा बड़े ही आराम से।
Srikanth Movie Star Cast
फ़िल्म श्रीकांत में अभिनेता Raj Kumar Rao के अलावा और भी अन्य कलाकार मुख्य भूमिका में हमे इस फिल्म में नजर आने वाले है जैसे की ज्योतिका, आलय और शरद केलकर।
Srikanth Movie Release Date
फ़िल्म श्रीकांत की अगर रिलीज डेट की बात करे तो हम आपको बता दे की फिल्म श्रीकांत हमे अगले महीने 10 मई 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।