Social Media Influencer Rajat Dalal हुए गिरफ्तार
Rajat Dalal जो सोशल मीडिया पर आए दिन लोगो की लड़ाई सुलझाने के मामले को लेकर काफी छाए रहते है पता चला है कि वह अभी साबरमती सेंट्रल जेल में है जिसका कारण यह है कि उन्होंने एक छात्र को मानसिक और शारीरिक रूप से बहुत प्रताड़ित किया है।
Rajat Dalal Arrested by Ahmedabad Police
दरअसल कुछ दिन पहले एक गुजरात के छात्र जिसका नाम ध्यान है उस ने एक जिम की वीडियो पोस्ट की थी जिसमें Rajat Dalal जिम में बस घूम रहा था, और वीडियो पर लिखा हुआ था कि “रोज़ सुबह जिम में अपना मुंह दिखा मेरा दिन खराब करता हुआ #migjty raju (rajat) साथ ही कैप्शन में लिखा था कि “माइटी राजू कल से मत दिखना” और उस छात्र कि ये वीडियो वायरल हो गई जो rajat dalal तक पहुंच गई थी।
जिसके बाद Rajat Dalal ने इस छात्र कि सारी जानकारी निकलवाई और अपने कुछ दोस्तो के साथ उसके सोसायटी में पहुंच गया जहां Rajat Dalal ने उस छात्र को फोन कर के नीचे बुलाया और उसे अगवा कर अपने संग ले गए और इसके बाद Rajat Dalal और उसके दोस्तों ने जिस तरह से उस छात्र को प्रताड़ित किया वह जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
सबसे पहले तो उस छात्र को Rajat Dalal ने उस छात्र से पूरे रास्ते हाथ जुड़वाएं जिसके बाद उससे पूरे रास्ते पापा कहलवाया जिसके बाद उसे मुर्गा बना कर कई चक्कर लगवाएं जिसके बाद उन्होंने उस छात्र का वीडियो बनाया जिसमें उस से जबरदस्ती कहलवाया कि “बोल Rajat Dalal तेरा पापा है, और बोल कि तुझसे गलती हुई है” और इस वीडियो उस लड़के को Rajat Dalal बहुत ही गंदी गालियां दे रहा था।
इसके बाद रजत और उसके दोस्त उस छात्र को एक तबेले में ले गए और उसके चेहरे पर गोबर लगाया जिसके बाद उसे बहुत ज्यादा मारा इससे भी जब रजत दलाल का मन नहीं भरा तो वो लोग उस छात्र को एक फ्लैट पर लेकर गए और उस से वहां के टॉयलेट साफ़ करवाएं, जिसके बाद उसे फिर बहुत मारा और जब वह छात्र बेहोश हो गया तो Rajat Dalal ने उस छात्र पर पेशाब कर दिया।
छात्र को रजत दलाल ने जब घर छोड़ा तो उनकी मां को भी खूब धमकाया और कहा कि “इसे इसलिए छोड़ रहा हूं क्योंकि बच्चा है, मैं हरियाणा का जाट हूं मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता यहां तक कि पुलिस मेरी जेब में है।”
इस पूरी घटना के बाद उस छात्र को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जिसके बाद साबरमती पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई गई जिसके बाद अहमदाबाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और रजत दलाल और उसके दोस्तों को जल्द ही हिरासत में ले लिया।
Public Reaction
Rajat Dalal की जितनी भी फैन फॉलोइंग थी सभी उन्हें भला बुरा कह रहे है किसी ने उन्हें कहा कि “गलत बंदे से लोग आजकल प्रभावित हो रहे है” वहीं अहमदाबाद के लोग उनके पोस्ट पर कॉमेंट कर रहे है कि “साबरमती सेंट्रल जेल में गुरु जी आपका स्वागत है” और उन्हें अनफॉलो करने का ट्रेंड और हैशटैग भी पूरे सोशल मीडिया पर शुरू ही गया है।
लोगो का कहना है कि “इन जैसे लोगो की वजह से ही देश बर्बाद होता जा रहा है आजकल का युवा इन जैसे अव्वल दर्जे के छपरियो को नहीं पहचान पाता और इनसे वह आसानी से इनफ्लुएंस हो जाते है। जिसमें फायदा किनका होता है? इन्हीं छपरियों का, और अगर युवा नहीं जागा तो वो लोग देश को और ले डूबेंगे।
वहीं अभी भी रजत दलाल के बहुत से प्रशंसक पीड़ित के प्रोफाइल पर जाकर उसका खून मज़ाक बना रहे है और उसके दिए गए बयान पर खिल्ली उड़ा रहे है, ये वही लोग है जो रजत दलाल जैसे influencers को अपना सब कुछ मान लेते है।
मैं आशा करता हूं कि आपको मेरे इस आर्टिकल से रजत दलाल के अहमदाबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार होने की पूरी जानकारी मिल गई होगी, आप इस जानकारी को अपने उन दोस्तों के साथ भी साझा करे जो आसानी से किसी भी सोशल मीडिया स्टार से इनफ्लुएंस हो जाते है जिस से वह भी सतर्क रहें और अपनी भावनाओं पर काबू रखे जिस से वह किसी से भी आसानी से प्रभावित न हो सके।