Rajkummar Rao New Movie Srikanth Review In Hindi | तो आखिर कैसी है राजकुमार राव की बीओपिक फिल्म Srikanth

Rajkummar Rao New Movie Srikanth Review In Hindi : दोस्तो अभिनेता राजकुमार राव की जिस फिल्म का आप सब को बेसब्री से इंतजार था। आखिरकार इस शुक्रवार उस फिल्म ने सिनेमाघरों में अपनी दस्तक दे ही दी। जी हां हम यहां पर बात कर रहे है, अभिनेता Rajkummar Rao New Movie Srikanth के बारे में, जिसमे राजकुमार राव ने श्रीकांत नामक एक उद्योगपति की भूमिका निभाई है, जिन्हे अपने आंखो से कुछ भी न दिखने के बावजूद उनके अंदर पढ़ने की चाह थी, और उन्हे अपने जीवन में एक बड़ा आदमी भी बनना था उन्हें। तो कैसी है यह Rajkummar Rao New Movie श्रीकांत उसे जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को जरूर से पूरा पढ़े।

Rajkummar Rao New Movie Srikanth Movie Story In Hindi

दोस्तों Rajkummar Rao New Movie श्रीकांत के मूवी रिव्यू से पहले अगर हम इस फिल्म की बेहतरीन कहानी के बारे में बात करे तो इस फिल्म की शुरुवात श्रीकांत के जन्म से होती है, जो की एक साधारण से घर में जन्म लेते है। और जिनके पिता उनको एक क्रिकेटर बनाना चाहते है। पर जब श्रीकांत के पिता को यह मालूम चलता है की श्रीकांत अंधा पैदा हुए है,तो उनके पिता उन्हें जिंदा बचपन में ही गाड़ना चाहते थे, पर वह उन्हें गाड़ नही पाए। और यहीं से श्रीकांत को अपने जीवन में कुछ बनने की इच्छा जाग जाती है।

Rajkummar Rao New Movie

 

इसलिए वह मन लगाकर पढ़ाई करते है। और अपने स्कूल में टॉप आते है, पर टॉप आने के बावजूद उन्हें आगे साइंस लेने में कठिनाई आती है, क्योंकि नेत्रहीन होने के वजह से उन्हें साइंस में दाखिला नहीं मिल पाता है, पर इसके बावजूद वह हार नहीं मानते और उन्हे आगे चलकर अमेरिका में एमआईटी से बुलावा आ जाता है। और इस पूरे सफर में श्रीकांत का साथ उनकी टीचर देती है, जिसका किरदार और किसी ने नही बल्कि साउथ की मशहूर अभिनेत्री ज्योथिका ने किया है।

और फिर आगे चलकर जब श्रीकांत को अहसास होता है की उन्ही की तरह और भी विकलांग लोगो बहुत सी कठनाइयों का सामना करना पड़ता है, तो वह ठान लेते है की वह भारत में एक बिजनेस खोलेंगे जिसमे वह दिव्यांगो को रोजगार देंगे, ताकि उन्हें आगे चलकर भीक न मांगनी पड़े। और इस कार्य में उनका साथ वह अपने साथ एक बिजनेस पार्टनर को भी जोड़ते है, जिनका किरदार इस फिल्म में अभिनेता शरद खेलकर ने निभाया है। और दोनो की जोड़ी भी इस फिल्म में वाकई काबिले तारीफ लग रही है।

Rajkummar Rao New Movie Srikanth Movie Review In Hindi

दोस्तों Rajkummar Rao New Movie श्रीकांत की यह खास बात थी की पहली बार हमारे सामने कोई ऐसी बायोपिक आई है, जिसने हमे रुलाने से ज्यादा हसाया है। और साथ ही जिंदगी जीने का सही ढंग बताया है, की अगर जिंदगी में हमारे कोई भी रुकावट आए तो उस रुकावट को हम हस्ते हस्ते पार कर देंगे। और साथ ही हमे यह भी बताया है की हमे अपने जीवन में किसी भी समस्या से भागने के बजाए उस समस्या से लड़ना चाहिए। और यह बात अभिनेता राजकुमार राव ने अपने डायलॉग मैं भाग नही सकता सिर्फ लड़ सकता हूं कह कर सिखाया है।

दोस्तो इस फिल्म के पहले हाफ की बात करे तो इस हाफ में हमे श्रीकांत का संघर्ष दिखाया गया है, की कैसे उनके सामने एक के बाद एक चुनौती आते ही रहती है, उनके नेत्रहीन होने के कारण। और बात करे Rajkummar Rao New Movie श्रीकांत के दूसरे हाफ की तो इस हाफ को थोड़ा खींचा गया है, निर्देशक द्वारा। जहां इस हाफ में हमे दिखाया गया है की कैसे श्रीकांत अपने साथ ही साथ और भी दिव्यांग लोगो के रोजगार का साधन खोलते है। साथ ही यह फिल्म सीखा प्रणाली पर भी एक सवाल उठाती है हम सब के बीच की क्या दिव्यांग लोगो को पढ़ने का हक नहीं है।

तो दोस्तो ओवराल Rajkummar Rao New Movie श्रीकांत एक बहुत ही अच्छी बायोपिक फिल्म है। और ऐसी बायोपिक आज से पहले शायद ही किसी निर्देशक ने बनाई होगी।

Leave a comment