Ram Charan Birthday पर रिलीज किया गया गाना Jaragandi आखिर क्यों नहीं आ रहा लोगों को पसंद

Ram Charan Birthday : दोस्तो साउथ के सुपरस्टार अभिनेता रामचरण और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कियारा आडवाणी की अपकमिंग पॉलिटिकल ड्रामा पर आधारित एक्शन थ्रिलर फिल्म Game Changer से पहला गाना Ram Charan Birthday पर रिलीज कर दिया गया है यूट्यूब पर और इस गाने का नाम है Jaragandi।

इस गाने में अभिनेता रामचरण और अभिनेत्री कियारा आडवाणी दोनों ही एक साथ बहुत ही ज्यादा जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे है। और यह गाना पूरा का पूरा एक सेट पर फिल्माया गया है, मतलब यह पूरा सॉन्ग एक सेट के ऊपर सूट किया गया है न की किसी असली जगह पर। पर इस सेट को बहुत ही अच्छे तरीके से और नए तरीके से बनाया गया है, जो आपको आकर्षित करेगा इस सॉन्ग को बार बार देखने और सुनने में।

कौन सी भाषाओं में हुआ है यह सॉन्ग रिलीज

दोस्तो हम आपको बता दे की राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर का यह Jaragandi Song Ram Charan Birthday पर हिंदी, तमिल, और तेलगु में रिलीज किया गया है। तो आखिर यह सॉन्ग कैसा है उसे पूरा जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर से पढ़े।

Game Changer Jaragandi Song Review

Ram Charan Birthday

दोस्तों Ram Charan Birthday पर रिलीज हुआ Jaragandi Song इतना भी ज्यादा लोगो को पसंद नही आ पा रहा है, जितना इस सॉन्ग को आना चाहिए।नहीं लग पा रहा है। फिर चाहे आप यह गाना किसी भी भाषा में सुने यह गाना किसी भी भाषा में इतना ज्यादा अच्छा नही लग पा रहा है, और न ही इस गाने को कुछ इस तरह बनाया गया है की यह गाना हमारे जुबान पर चढ़ जाए। और इन्ही सब चीजों के वजह से Ram Charan Birthday पर रिलीज हुआ यह Jaragandi सॉन्ग हमे इंप्रेस करने में फेल हो जाता है।

Ram Charan And Kiara Advani In Jaragandi Song Full Details

Ram Charan Birthday पर रिलीज किया गया Jaragandi सॉन्ग सुनने में तो इतना अच्छा नहीं लग रहा है, पर इस सॉन्ग के ऊपर रामचरण और कियारा आडवाणी हमे बहुत ही शानदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

इस सॉन्ग के वीडियो के बीच में हमे काफी सारे बिहाइंड द सींस भी दिखाए गए है जहां पर इस सॉन्ग के डांस स्टेप्स क्रियोग्राफर प्रभु देवा हमे सिखाते हुए नजर आ रहे है, और साथ ही साथ इस सॉन्ग को डायरेक्टर शंकर डायरेक्ट कर रहे है, और आप जैसे जानते ही होंगे की यह दोनो अपने काम में कितने अच्छे है। पर कोई सॉन्ग सिर्फ अच्छे डांस से तो बेहतर नही हो सकता है न और ऐसा ही हाल Ram Charan Birthday पर रिलीज किया गया सॉन्ग Jaragandi का भी हुआ है, इस गाने में डांस तो कमाल का है, पर गाना ही कमाल का नही है।

Game Changer Movie Release Date

गेम चेंजर मूवी को डायरेक्टर डायरेक्टर शंकर द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है, जो की अपनी फिल्म रोबोट और अपराचित जैसी फिल्मों के लिए काफी परचलित है। और इनको पॉलिटिकल ड्रामा बेस्ड फिल्म भी बहुत अच्छे से बनानी आती है, और इसी कारण फिल्म गेम चेंजर के लिए निर्देशक शंकर को चुना गया है, क्योंकि फिल्म गेम चेंजर भी एक पॉलिटिकल ड्रामा बेस्ड मूवी है जिसमे हमे ऐक्शन का भी तड़का देखने को मिलने वाला है।

दोस्तो हम आपको साथ ही यह भी बता दे की निर्देशक शंकर एक ऐसे डायरेक्टर है जिनके साथ टॉलीवुड तो क्या बॉलीवुड के भी काफी सारे अभिनेता काम करना चाहते है, क्योंकि इनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ देती है बड़े ही आराम से। और जहां तक बात करे फिल्म गेम चेंजर के रिलीज डेट की तो इसकी अभी तक कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, पर अगर हम कुछ रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म गेम चेंजर इस साल सितंबर के महीने तक रिलीज की जा सकती है।

Leave a comment