Ramayan | KGF Star Yash रामायण में अब नहीं बनेंगे रावण जाने क्यों ?

दोस्तों जैसा की आप सब जानते ही होंगे की निर्देशक नितेश तिवारी फिल्म Ramayan बनाने जा रहे है और इस फिल्म के लिए उन्होंने एक से बढ़कर एक बड़े स्टार को कास्ट किया है। जैसे की श्री राम की भूमिका में रणबीर कपूर, मां सीता के भूमिका में साई पल्लवी, रावण की भूमिका में केजीएफ स्टार यश और हनुमान जी के भूमिका के लिए सनी देओल।

और जब से नितेश तिवारी ने इन स्टार्स को अपनी फिल्म Ramayan के लिए चुना है तबसे फैंस इस फिल्म का बेसब्री से और दिल थाम कर इंतजार कर रहे है, पर अब नितेश तिवारी की इस फिल्म से एक ऐसी खबर निकलकर बाहर आ रही है जिसे सुनकर शायद से फैंस बहुत निराश हो जायेंगे और वह खबर यह है की केजीएफ स्टार यश ने रावण का रोल निभाने से मना कर दिया है। जी हां तो क्या है पूरी खबर उसे जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर से पढ़े।

KGF Star Yash In Nitesh Tiwari Ramayan Movie

Ramayan

दोस्तों हम आपको बता दे की नितेश तिवारी के Ramayan में जब से यश का नाम सामने आया था तब से उनके फैंस उनको रावण जैसे दमदार रोल में देखने को बेताब थे। और वह सब दिल से चाहते थे की नितेश तिवारी के Ramayan फिल्म में वह ही रावण बने और साथ ही वह यह देखने के लिए रणबीर कपूर और यश की लड़ाई देखने के लिए भी उत्साहित थे।

पर अब रिपोर्ट्स की माने तो केजीएफ स्टार यश इस फिल्म में रावण की भूमिका नही निभाने वाले है क्योंकि रिपोर्ट्स की माने तो यश ने इस रावण के रोल को बहुत पहले ही ठुकरा दिया था और साथ ही 80 करोड़ के ऑफर को भी ठुकरा दिया था। और ऐसा उन्होंने इसलिए किया क्योंकि वह इतना ज्यादा नेगेटिव रोल अभी नहीं करना चाहते है। पर ऐसा भी नहीं है की यश इस फिल्म से जुड़े हुए नही है, जी हां आपने सही पढ़ा यश इस फिल्म से जुड़े तो है पर सिर्फ एक को प्रोड्यूसर के रूप में मतलब की यश इस फिल्म में अपना पैसा लगाएंगे।

Why Director Nitesh Tiwari Is Angry?

Ramayan

दोस्तों हम आपको बता दे की नितेश तिवारी ने जब इस फिल्म को बनाना शुरू करने वाले थे तभी उन्होंने अपने सेट पर किसी को भी फोन लाने से मना किया था क्योंकि वह यह नहीं चाहते है की फिल्म Ramayan से कोई भी तस्वीर बाहर जाए जिससे इस फिल्म के बाकी के कास्ट और ड्रेसेस लोगो के सामने आ जाए फिल्म रिलीज से पहले। पर अभी हाल ही में कुछ ऐसा हो गया है जिससे निर्देशक नितेश तिवारी बेहद गुस्से में आ गए है।

जी हां क्योंकि फिल्म के सेट्स से कुछ तस्वीर छुप कर सोशल मीडिया पर लीक हो गई है, जिसमे हम रामानंद सागर की रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल नजर आ रहे है और वह इस तस्वीर में हमे राजा दशरथ का अभिनेय करते हुए हमे साफ दिख रहे है। और यहां तक इस फिल्म से अभिनेत्री लारा दत्ता की भी कुछ तस्वीर बाहर आ गई है जिसमे वह कैकई का रोल निभाते हुए हमे दिख रही है।

Is Nitesh Tiwari Is Only Making Hype For The Film Ramayana

दोस्तों यह तो आप सब को पता चल ही गया है की निर्देशक नितेश तिवारी क्यों गुस्से में है, पर इसके पीछे भी शायद से निर्देशक नितेश तिवारी की कोई चालाकी हो सकती है। जी हां क्योंकि सोचने वाली बात है की इतने बड़े बजट की फिल्म सेट में आखिर कोई फोन ले ही कैसे जा सकता है जहां खास कर की फोन ले जाना सख्त मना हो क्योंकि ऐसे फिल्म के सेट्स पर खूब चेकिंग होती है,

सभी मेंबर्स की और ऐसे में सोशल मीडिया पर यू तस्वीरे वायरल होना तो यह भी इशारा करता है की शायद निर्देशक नितेश तिवारी सिर्फ इस फिल्म की हाइप को बढ़ाना चाहते है, रामानंद सागर वाले राम यानी की अरुण गोविल को दिखाकर क्योंकि जैसा की आप सब जानते ही है की अभिनेता अरुण गोविल को लोग कितना मानते है और उनको रामायण फिल्म में काम करते हुए देखकर बच्चे हो या बूढ़े सब इस फिल्म को देखना चाहेंगे फिर चाहे वह इस फिल्म में रहा दशरथ का ही रोल क्यों न निभा रहे हो।

Leave a comment