Nitesh Tiwari पूरी तैयारी के साथ Ramayan की शूटिंग करना शुरू कर दी है, खबर मिली है कि 2 अप्रैल से नितेश तिवारी ने फिल्म सिटी में Ramayan फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दी है, और इस नितेश तिवारी ने खास ऑर्डर्स दिए है कि फिल्म के सेट पर कोई भी फोन इस्तेमाल नहीं करेगा, पर इतनी सावधानी बरतने के बाद भी Ramayan फ़िल्म के सेट से कुछ फोटो और वीडियो लीक हो गई है।
Ramayan के सेट से हुई अरुण गोविल की तस्वीरे लीक
Ramayan फिल्म की शूटिंग से अरुण गोविल की तस्वीर सामने आई है या ये कहना गलत नही होगा कि अरुण गोविल की तस्वीरे लीक हो गई है। तस्वीर से में अरुण गोविल राजा दशरथ के किरदार में है, और साथ में उनके दो बाल कलाकार भी नज़र आ रहे है जो श्री राम और लक्ष्मण का किरदार निभा रहे है, और यहां देख कर ऐसा लग रहा है की इस समय राजा दशरथ और श्री राम व लक्ष्मण के बीच संवाद का दृश्य शूट हो रहा है।
मैं आपको बता दूं कि अरुण गोविल जी इससे पहले रामानंद सागर के रामायण में श्री राम का किरदार निभाया था।
Lara Dutta की तस्वीर भी हुई वायरल
वही सेट से लारा दत्ता की भी कुछ तस्वीरे लीक हुई है, रिपोर्ट्स की माने तो वो Ramayan में कैकई का किरदार निभा रही है, और तस्वीर में भी महारानी की तरह साड़ी पहनी हुई है और भारी जेवारो के साथ लदी हुई है। इन तस्वीरों में लारा दत्ता के साथ शीबा टंडन भी दिख रही है जो इस फिल्म में मंथरा का किरदार निभा रही है।
वही सेट से नितेश तिवारी की भी फोटो लीक हुई है जो डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठ कर फिल्म का निर्देशन कर रहे है।
Ramayan Movie Cast
रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म में जो निश्चित रूप से कलाकार है उनके नाम है रणबीर कपूर जो फिल्म में श्री राम का किरदार निभाने वाले है वही माता सीता का किरदार सई पल्लवी निभा रही है, वही सनी देओल को हनुमान जी का किरदार निभाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, और रावण की बात करे तो इसका किरदार यश निभाने वाले है।
वही कुछ एक्टर्स का अभी प्रशिक्षण भी चल रहा है जहां बॉबी देओल कुंभकरण के लिए और विजय सेतुपति को विभीषण के किरदार के लिए सोचा जा रहा है।
3 भाग में बनाई जाएगी Ramayan
नितेश तिवारी के निर्देशन में बनाई जाने वाली ये फिल्म 3 भाग में बनाई जाएगी जहां पर पहले भाग में फिल्म श्री राम और माता सीता की कहानी पर फोकस करेगी जहां माता सीता और श्री राम का बचपन, उनका मिलन, विवाह और उनके वनवास की शुरुआत और अंत में रावण का माता सीता को छल कर वापस ले जाना।
वही फिल्म के दूसरे भाग में श्री राम और हनुमान जी का मिलन होगा जहां हनुमान जी का लंका में जाना तबाही मचाना दिखाया जायेगा और साथ ही कैसे उन्होंने अपने सेना तैयार करी ये भी दिखाया जायेगा।
वहीं फिल्म के अंतिम भाग में श्री राम और रावण की सेना के मध्य महायुद्ध और अंत में श्री राम और माता सीता का पुनर मिलन होगा।
Will Ranbir able to play Shri Ram?
रणबीर कपूर क्या श्री राम का किरदार निभा पाएंगे या नहीं लोगों के बीच ये सवाल बहुत जोरो शोरो से उठा हुआ है। क्योंकि श्री राम का किरदार एक बहुत ही कठिन किरदार है क्योंकि जब भी कोई अभिनेता श्री राम का किरदार निभाता है तो उसकी तुलना सीधा अरुण गोविल के श्री राम से होती है, और आज तक कोई भी अभिनेता उनके जैसा श्री राम का किरदार नहीं निभा पाया है।
क्योंकि हर कलाकार जिसने भी आज तक श्री राम का किरदार निभाया है या तो वो अपने लेवल तक एक सही किरदार निभाता है और अगर कुछ भी अपनी तरफ से कहानी में या किरदार में हेर फेर करता है तो उसका हाल आदिपुरुष की तरह होता है। जिसमे प्रभास बुरी तरह असफल हुए थे।
क्या है दर्शकों की उम्मीद?
दर्शक अब बस नितेश तिवारी से यही उम्मीद रख सकते है कि वो हमारे सामने एक अच्छी और कहानी में बिना हेर फेर वाली ही रामायण हमारे सामने प्रस्तुत करे और आदिपुरूष में जो गलतियां हुई थी उस से कुछ सीख ले, और उन्हें न दोहराएं, खासकर वो गलतियां तो बिलकुल न करे जिस से सनातन धर्म का मज़ाक बनाया जाए या उस पर सवाल उठाया जाए।
हम आशा करते है की इस आर्टिकल से आपको रामायण के सेट से आई तस्वीरों की अच्छी खासी जानकारी मिल गई होगी, इस जानकारी को आप आगे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी फ़िल्म जगत की सभी खबरे मिलती रहे।