Kubera के सेट से Rashmika Mandanna और Dhanush का लुक आया सामने, जानिए पूरी खबर

शेखर कम्मुल्ला के निर्देशन में बन रही और चैतन्य पिंगली और शेखर कम्मुल्ला द्वारा लिखित फिल्म कुबेर की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है, साथ ही इस फिल्म के मुख्य किरदारों का लुक भी सामने आ गया है।

Kubera Shooting in Mumbai

कुबेर फिल्म की शूटिंग जोरो शोरो से मुंबई में शुरू हो चुकी है और इसके मुख्य किरदार Dhanush और Rashmika Mandanna दोनों का लुक सामने भी आ चुका है। रिपोर्ट के अनुसार कुबेर की टीम मुंबई में लगभग 10 दिनों के शूटिंग के लिए आई है, जिसमें से आज दूसरा दिन था।

Viral Video from Kubera Set

Rashmika Mandanna

शूटिंग की खबर का पता तब चला जब पैपराजी ने कुबेर की शूटिंग के सेट से एक वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करी, जो कुछ ही समय में हर जगह वायरल हो गई, और इसी वायरल वीडियो से दोनो का लुक सामने आया है।वायरल हो रहे वीडियो में हम Rashmika Mandanna और Dhanush दोनो को चलते हुए देख सकते है जहां Rashmika Mandanna हल्के हरे रंग के सूट में दिख रही है वही Dhanush गहरे रंग के शर्ट, कोट और पैंट में दिख रहे है।

धनुष का ये लुक कुबेर फिल्म के पोस्टर से बिलकुल ही विपरीत है, जिससे ये मालूम होता है कि धनुष के इस फिल्म में दो तरह के गेटअप है, जहां उन्हें अमीर और गरीब दोनो तरह के किरदार निभाने होंगे।Rashmika Mandanna ने भी कुबेर के सेट से एक तस्वीर खींच कर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी पोस्ट किया और कैप्शन दिया कि “Anddddd it’s pack up! #kubera”.

Kubera Other Details

फिल्म का पोस्टर और शीर्षक कुछ महीने पहले ही सामने आया है, जिसमें धनुष का गरीब वाला लुक सामने आया था, फिल्म में हमें Dhanush और Rashmika Mandanna के अलावा Nagarjuna और Jim Sarbh भी दिखने वाले है, जहां एक तरफ धनुष गैंगस्टर का किरदार निभा रहे है वही नागार्जुन इस फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाने वाले है।
सूत्रों के मुताबिक धनुष और नागार्जुन दोनो ही इस साल की शुरुआत में फिल्म के कुछ भाग की शूटिंग यू एस में कर चुके है

कुबेर फिल्म के निर्माता की बात करे तो ये फिल्म सुनील नारंग और पुष्कर राम मोहन राव द्वारा निर्मित है और वही इसकी सिनेमेटोग्राफी निकेत बोम्मी ने की है। कुबेर फिल्म के प्रोडक्शन डिजाइनर है रामकृष्ण सब्बानी और वही मोनिका निगोत्रे इसके टेक्नीशियन क्रू का भाग है।

Dhanush Work Front

Dhanush की आने वाली फिल्मों की बात करे तो इस सूची में पहले स्थान पर है:
Aayirathil Oruvan 2 हैं जिसे Selva Raghvan निर्देश कर रहे है, और ये फिल्म इसी साल रिलीज होगी।इसके बाद Raayan फिल्म में Dhanush एक्टिंग के साथ डायरेक्शन भी करेंगे और ये फिल्म अक्टूबर 2024 में रिलीज होगी। यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर फिल्म रहने वाली है और इसमें धनुष, एस जे सूर्या, कालिदास जय राम, संदीप किशन, दशहरा विजयन, अपर्णाबाल मुरली जैसे अनेक कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।

साथ ही Nilavuku En Mel Ennadi Kobam फ़िल्म की कहानी भी धनुष ने ही लिखी है और इसके निर्देशक भी धनुष ही है।वही 2025 में ही उनकी फिल्म Ilayaraja भी आने वाली है जिसे Arun Matheshwaran ने निर्देश किया है।

Rashmika Mandanna Work Front

Rashmika Mandanna इस साल हमें 15 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म पुष्पा में Allu Arjun के साथ नजर आने वाली है।
इसके बाद वह विकी कौशल के साथ Chaava फिल्म में भी नज़र आने वाली है, वही साथ ही में वह फिल्म रॉबिनहुड और द गर्लफ्रेंड में भी नज़र आने वाली है।

मैं आशा करता हूं कि आपको इस आर्टिकल से Rashmika Mandanna और Dhanush की आने वाली फिल्म Kubera की जानकारी और साथ ही उनके लुक के बारे में पूरी खबर मिल गई होगी, आप ये खबर अपने दोस्तों तक साझा करे ताकि उन्हें भी सभी आने वाली फिल्मों की खबरे मिलती रहे, और अगर आप भी कुबेर फिल्म के आने से उत्साहित है तो हमें कमेंट्स में जरूर बताएं।

Leave a comment