Rashmika Mandanna का जन्मदिन मनाने पहुंचे Vijay Deverakonda UAE में
Vijay Deverakonda और Rashmika Mandanna दोनो की United Arab Emirates में छुट्टियां मनाने की अफवाह पूरे सोशल मीडिया पर फैली हुई थी, पर अब ये अफवाह सच होती हुई नजर आ रही है, आइए जानते है की कैसे ये अफवाह सच ही गई है।
Rashmika Mandanna Birthday Week Planning in Hindi
जैसा की आप सभी जानते है की 5 अप्रैल को Rashmika Mandanna का जन्मदिन है, और इसलिए उन्होंने 3 अप्रैल को रेगिस्तान की फोटो क्लिक कर अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डाली थी कि “its my birthday week” और इसलिए ऐसा लगता है कि उन्होंने अपने जन्मदिन को खास Vijay Deverakonda के साथ मनाना चाहती है, इसलिए वो उनके साथ United Arab Emirates गई है।
Rashmika Mandanna और Vijay Deverakonda साथ बिताएंगे UAE में छुट्टियां
अब इस बात की पुष्टि कैसे हुई कि Rashmika Mandanna अपना जन्मदिन मानने के लिए Vijay Deverakonda के साथ गई है:
तो हुआ ऐसा की Rashmika Mandanna ने अपने instagram पर एक स्टोरी पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने एक मोर की तस्वीर क्लिक कर के पोस्ट की थी और कैप्शन दिया था “Saw this beauty…wow” #thewildiswaiting और साथ ही उन्होंने ncstravels और anantarasirbaniyas को मेंशन भी किया, जिसमें ध्यान देने वाली बात ये है की Sir Bani Yas एक Island Resort है जो की Abu Dhabi, UAE में स्तिथ है।
Vijay Deverakonda Instagram Post
वहीं Vijay Deverakonda ने भी एक वीडियो पोस्ट करी जहां वो एक बगीचे में बैठ कर अपनी आने वाली 5 अप्रैल को फिल्म Family Star की बात कर रहे थे और वही पीछे उनके भी एक मोर घूमता हुआ नजर आ रहा है, जिससे Rashmika Mandanna और Vijay Deverakonda के फैंस दोनो को यह पुष्टि हो गई है कि ये दोनो कलाकार एक साथ अबू धाबी छुट्टियां मनाने गए है।
वैसे Vijay अपनी वीडियो में बता रहे थे की उनकी आने वाली फिल्म Family Star USA के 500 स्क्रीन पर लगने वाली है, जो उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है, उन्होंने 4 अप्रैल को USA में अपनी फिल्म के रिलीज होने की घोषणा की है।
Rashmika Mandanna और Vijay Deverakonda के बीच का रिश्ता
Rashmika Mandanna और Vijay Deverakonda ने साथ में Geetha Govindam और Dear Comrade में साथ में काम किया है और इसी दौरान दोनो में दोस्ती हुई और दोनो काफी नजदीक भी आए है और पूरी फिल्म इंडस्ट्री में इस बात की हवा फैली हुई है की इन दोनो कलाकार के बीच कुछ तो चल रहा है।
हालंकि न तो कभी Rashmika Mandanna और न ही कभी Vijay Deverakonda ने अपने इस रिश्ते के बारे में बताया है, पर हां दोनो कलाकार अपने इंटरव्यू में एक दूसरे के नाम सुनते ही मुस्कुरा उठते है और ब्लश करने लगते है, जिससे उनके फैंस को यहीं लगता है की दोनो के बीच प्यार है।
‘Family Star’ के प्रमोशन के दौरान विजय देवरकोंडा ने कहा कि हर कोई उनकी शादी को लेकर उत्सुक है और जल्द ही उन्हें शादी के बंधन में बंधते हुए देखना चाहते है।
Rashmika Mandanna in ‘Family Star’
Family Star के प्रोड्यूसर Dil Raju से जब पूछा गया कि क्या Rashmika Mandanna भी Family Star में नजर आने वाली है?
इस बात पर उन्होंने चुप्पी साधते हुए कहा की उसके लिए आपको जाकर फिल्म देखनी होगी, लेकिन एक तेलुगु रिपोर्ट के मुताबिक फैमिली स्टार में Rashmika Mandanna भी नज़र आने वाली है।
अब तो ये 5 अप्रैल को ही पता चलेगा की Rashmika Mandanna इस फिल्म में है या नहीं वैसे रश्मिका ने अपने X अकाउंट पर फैमिली स्टार की सफलता के लिए फिल्म के डायरेक्टर Parasuram और साथ ही Vijay Deverakonda और Mrunal Thakur को शुभकामनाएं दी है।
हम आशा करते है की इस आर्टिकल से आपको Rashmika Mandanna और Vijay Deverakonda की UAE की खुफिया छुट्टियों की अच्छी खासी जानकारी मिल गई होगी, और आप इस जानकारी को आगे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी फिल्मी सितारों की सभी खबरे मिलती रहे।