Sirf ek Bandaa Kaafi hai के बाद बॉलीवुड में एक और कोर्ट रूम ड्रामा मूवी आ चुकी है जिसका नाम है Patna Shuklla जिसका मुख्य पात्र तन्वी शुक्ला है, और तन्वी शुक्ला का किरदार इस फिल्म में Raveena Tandon ने निभाया है।
Patna Shuklla movie story in hindi
Patna Shuklla की कहानी की बात करे तो इसमें तन्वी शुक्ला नामक एक वकील है जिसका करियर कुछ खास नहीं चल रहा है और उसे केवल छोटे मोटे केस ही लड़ने को मिल रहे है, वही उसके शादी शुदा ग्रहस्त जीवन में भी खुशियां नही है, जहां तन्वी के पति का कैरेक्टर भी कुछ खास नहीं है, जहां वो अपनी पत्नी को किसी चीज के लिए रोकते तो नही है पर मुश्किल घड़ी में साथ भी नही देते है, और इस फिल्म की पूरी कहानी बिहार के पटना राज्य में घटित होती है।
अचानक एक दिन तन्वी के पास एक विश्वविद्यालय के BSc परीक्षा से संबंधित एक केस आता है जहां एक लड़की ये दावा करती है कि उसने अपनी परीक्षा के लिए बहुत मेहनत करी थी पर उसे यूनिवर्सिटी वालो ने 30% अंक देकर फेल कर दिया है, जो की नहीं हो सकता, यहां तक की उसने अपने परीक्षा का रीवेल्यूएशन कराया और तब भी उसे फेल कर दिया गया है, और अब वो लड़की रिंकी कुमारी अपने यूनिवर्सिटी पर केस करना चाहती है।
अगर देखा जाए तो ये पूरी फिल्म बिहार के एजुकेशन सिस्टम पर है कि कैसे बिहार में ऊंचे दर्जे के लोग बिहार के एजुकेशन सिस्टम को खोखला करते जा रहे है। तन्वी शुक्ला इस केस को लड़ती है और लड़ते हुए जितनी भी परेशानियां और धमकियां आती है un सब का सामना करती है।
Patna Shuklla शुरुआत में आपको एक धीमी फिल्म लगेगी पर जैसे जैसे कहानी बढ़ती रहती है कहानी मजबूती को पकड़ लेती है और आगे आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स से आपको हैरान भी कर देती है।
वही सामने के वकील और तगड़े होते है जिन्हें यूनिवर्सिटी ने नियुक्त किया था जिसका किरदार Chandan Roy Sanyal ने निभाया है जो एक काफी दमदार कैरेक्टर है और तन्वी शुक्ला के लिए काफी परेशानी भी खड़ी कर देता है, और आगे कहानी बढ़ते हुए पावरफुल लोगो से जुड़ती जाती है, जिससे तन्वी शुक्ला इस मामले के जड़ तक पहुंचती है।
अब Raveena Tandon (तन्वी शुक्ला) इस पेचीदा केस को कैसे सुलझाती है ये देखने वाली बात होगी, जिसके लिए आपको ये मूवी देखनी होगी।
Raveena Tandon in Patna Shuklla
कहानी के मेन लीड के तौर पर हमें Raveena Tandon को दिखाया गया है, और काफी दिनों के बाद Raveena Tandon को हम एक बेहद बढ़िया रोल करते हुए देख रहे है, कहना पड़ेगा की उनकी एक्टिंग इस फिल्म में काफी अच्छी है और लोगो को खूब पसंद भी आ रही है।
Satish Kaushik in Patna Shuklla
Patna Shuklla फिल्म में हमें आखिरी बार सतीश कौशिक जी भी दिखते है जिन्होंने इस फिल्म में जज अरुण कुमार झा का किरदार निभाया है, जो की फिल्म में एक हल्का फुल्का सा फन लेकर आता है, बेशक सतीश कौशिक जो को स्क्रीन पर देख आपको काफी अच्छा लगने वाला है।
Overall Experience
Patna Shuklla फिल्म में आगे सभी के परफॉर्मेंस की बात करे तो सभी एक्टर्स ने अपने किरदार के मुताबिक काफी अच्छा काम किया है किसी ने फिल्म कोई ओवरएक्टिंग नहीं की है, और ये फिल्म हमें एक अच्छी कहानी देकर जाती है और प्रतिभाशाली एक्टर्स के साथ ऐसी कहानियां भी देखने में मजा आता है, अब आपको कितना मजा आयेगा वो तो आपको फिल्म देख कर ही पता चलेगा।
Patna Shuklla Movie कहां पर रिलीज हुई?
तो अगर आप एक बढ़िया कोर्टरूम ड्रामा फिल्म देखना चाहते हो जिसकी एक डिसेंट स्टोरी हो तो आपके लिए ये Patna Shuklla फिल्म बिलकुल सही है, जिसे आप Disney+ hotstar पर देख सकते है, जिसमें आपको कोर्टरूम ड्रामा का कमाल का कॉन्टेंट देखने को मिलने वाला है।
मैं आशा करता हूं की इस आर्टिकल से आपको Patna Shuklla फिल्म कैसी है? ये आपको देखनी चाहिए या नहीं? इन सभी की जानकारी आपको मिल गई होगी, इस जानकारी को आप आगे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी फ़िल्म जगत की सभी खबरे मिलती रहे।