रुसलान का प्रमोशन करते हुए निर्माता केके राधामोहन Bajrangi Bhaijaan और Rowdy Rathore के सीक्वल के बारे में भी बात की।
Rowdy Rathore 2 and Bajrangi Bhaijaan 2 Update by KK Radhamohan
अक्षय कुमार स्टारर 2012 में आई जबरदस्त हिट फिल्म Rowdy Rathore और सलमान खान की 2015 में सुपर डुपर हिट फिल्म बजरंगी भाईजान का सीक्वल जल्द ही बन सकता है, अभी हाल ही में इन दोनो फिल्म के निर्माता केके राधामोहन अपने प्रोडक्शन हाउस के अंदर बनी आयुष शर्मा स्टारर फिल्म रुसलान का प्रमोशन करने हैदराबाद गए थे, और इसी दौरान उन्होंने इन दोनो की तैयार स्क्रिप्ट की भी अपडेट दी थी।
Rowdy Rathore 2 Update
प्रेस से बात करते हुए केके राधामोहन ने लेखक वी विजेंद्र प्रसाद के बारे में खुलासा किया कि “उन्होंने मेरे लिए कुछ रोमांचक स्क्रिप्ट लिखी है, एक है विक्रमाकुडू 2 जो हिंदी में Rowdy Rathore 2 के नाम से जानी जाती है, जिसका विषय तैयार है; हम केवल अच्छे कलाकारों की तलाश में है, जो कहानी को अपने अभिनय से सही मायने दे सके।” अब ये नहीं पता कि इस बार फिल्म में हमें अक्षय कुमार Rowdy Rathore के किरदार में दिखने वाले है की नहीं।
2023 में अफवाह जरूर फैली थी कि Rowdy Rathore 2 में हमें सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका में दिख सकते है, पर अब खबर आ रही है कि ये मात्र अफवाह थी, अभी तक फिल्म के लिए किसी भी अभिनेता को लेकर विचार नहीं किया गया है।
वहीं फिल्म विक्रमाकुडू कि बात करे जो 2006 में आई थी तो इसमें हमें रवि तेजा देखने को मिले थे, और इसी फिल्म को रीमेक कर बॉलीवुड में Rowdy Rathore बनाया गया था। विक्रमाकुडू 2 में भी हमें रवि तेजा दिखने वाले है या नहीं इसके बारे में भी कोई खबर नहीं आई है।
Bajrangi Bhaijaan 2 Update
इसके अलावा केके राधामोहन ने कहा कि “बजरंगी भाईजान के सीक्वल पर भी काम चल रहा है, बस इंतजार है तो सलमान खान की डेट्स का, क्योंकि बजरंगी भाईजान की स्क्रिप्ट भी तैयार ही है, जल्द ही वह इसे सलमान को सुनाएंगे और हम देखते है कि आगे क्या होता है।”
सलमान खान ने 2021में RRR के प्रमोशनल इवेंट के प्रेस कान्फ्रेस में एस एस राजामौली के पिता वि विजयेंद्र प्रसाद को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने हमारे लिए बजरंगी भाईजान की कहानी भी लिखी थी, और वो मेरे काफी अजीज दोस्त भी है, हम दोनो जल्द ही बजरंगी भाईजान 2 पर भी काम करेंगे। सलमान खान के इस वाक्य से इतनी पुष्टि तो हो ही जाती है कि फिल्म के सीक्वल में भी सलमान खान ही लीड रोल में दिखने वाले है।
मैं आपको बता दूं कि बजरंगी भाईजान की कहानी को लिखने में कबीर खान ने भी वी विजेंद्र प्रसाद जी की मदद की थी, और इन दोनो की जोड़ी की वजह से इस फिल्म में हमें सलमान खान का बजरंगी का किरदार और हर्षाली मल्होत्रा का प्यारा मुन्नी का कीरदार देखने को मिला था, फिल्म में रोमांस के लिए करीना कपूर जिन्होंने रसिका का किरदार निभाया था रखा गया था।
Rowdy Rathore फ़िल्म के प्रशंसक और सलमान भाईजान के प्रशंसकों को जब से ये खबर मिली है उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा है, सलमान खान को वो फिर से एक बार उसी बजरंगी के किरदार में देख कर वो बहुत ज्यादा खुश होने वाले है, वही साथ में इस बार उन्हें कौन सा राउडी देखने को मिलने वाला है इस जिज्ञासा में भी उनको अलग ही मजा आने वाला है।
मैं आशा करता हूं की आपको मेरे इस आर्टिकल से Rowdy Rathore 2 और Bajrangi Bhaijaan 2 की स्क्रिप्ट से संबंधित सारी जानकारी मिल गई होगी, आप इस जानकारी को आगे अपने दोस्तो तक भी शेयर करे ताकि उन्हें भी फिल्मी जगत में आने वाली सभी फिल्मों की जानकारी मिलती रहे।