Rupali Ganguly | Anupamaa हुई भाजपा में शामिल अब हर गृहणी का मत होगा मोदी के झोली में

Rupali Ganguly

भारत के हर एक घर में Anupamaa के नाम से जानी जाने वाली प्रसिद्ध टेलीविज़न अभिनेत्री Rupali Ganguly ने राजनीति में अपने कदम रखते हुए भाजपा में हो चुकी है शामिल

Rupali Ganguly Joins Bhartiya Janta Party

दोस्तों आप सभी के घरों में अनुपमा के नाम से जानी जाने वाली Rupali Ganguly भारतीय जनता पार्टी में अचानक हो चुकी है शामिल। अब ये सब अचानक कैसे हुआ आइए जानते है।

दरअसल अभी लोक सभा के चुनाव चल रहे है जिसमें भारतीय जनता पार्टी जरूर से ही चाहती है कि उनकी पार्टी ही ये चुनाव जीते और एक बार फिर प्रधानमंत्री का पद श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी ही संभाले, वैसे तो नरेंद्र मोदी जी अपने चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है मगर क्या हो अगर भारत की हर एक गृहणी का वोट उन्हें ही मिले, और भारत की हर एक गृहणी तो पहले से ही Anupama के पास है।

Rupali Ganguly

Anupamaa यानी की Rupali Ganguly पहले से ही हर घर की गृहणी की मनपसंद किरदार है, हर गृहणी घर के कार्यों में ध्यान दे या न दे पर anupama के जीवन में क्या घटना फटने वाली है या उसके जीवन में अब क्या नया मोड़ आने वाला है ये उन्हें जरूर से ही जानना होता है, टेलीविज़न के ऐसे किरदार कई बार आपके घर के सदस्यों पर अपना प्रभाव छोड़ जाते है और Rupali Ganguli का Anupamaa का किरदार भी कुछ ऐसा ही है।

अब ज़रा सोचिए कि अगर Anupamaa टेलीविज़न के माध्यम से भाजपा का प्रचार करेगी तो क्या आपके घर की गृहणी भाजपा को वोट नहीं करेगी? जरूर से करेगी, उसका खास कारण यही हो सकता है कि Rupali Ganguly यानी की Anupama भाजपा में शामिल हुई है और उन्होंने उसी पार्टी की तारीफ करी है तो हर गृहणी अब भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में ही अपना वोट देगी।

BJP में आते ही क्या बोली Anupamaa

Rupali Ganguly जब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई तो उन्होंने अपने कुछ विचार प्रगट किए उन्होंने कहा कि “जो काम बीजेपी कर रही है उसे देखकर कई बार ऐसा लगता था कि एक नागरिक के नाते ही सही लेकिन हम सबको इसमें सहभागी होना चाहिए, और महाकाल और माता रानी का आशीर्वाद है कि मैं कला के माध्यम से कई लोगो से मिलती हूं उनसे सरोकार होती हूं तो जब मैं ये विकास का महायज्ञ देखती हूं तो ऐसा लगता है क्यों ना मैं भी इसमें सहभागी बनू।

तो मुझे विनोद तावड़े जी का मार्गदर्शन मिला, अमित बिनोनी जी का आशीर्वाद मिला, संजय मयोग जी की गाइडेंस मिली और मैं यहां पर आ गई हूं कि मैं किसी तरह से मोदी जी के बताए रास्ते पर चलूं और किसी तरह से देश सेवा में लगू, अमित शाह जी के नेतृत्व में आगे बढ़ू और कुछ ऐसा करू जिससे आज जो ये लोग मुझे भाजपा में शामिल कर रहे हैं इन सबको एक दिन मुझ पर गर्व हो

तो आप सबका आशीर्वाद चाहिए और आप सबका साथ चाहिए कि मैं जो भी करू सही करूं अच्छा करूं गलत करूं तो आप लोग मुझे बताइएगा आप सब तो है ही और थैंक यू सो मच.. थैंक यू सो मच।”

Public Reaction On Rupali Ganguly

Rupali Ganguly के राजनीति में कदम रखने पर जहां उन्हें खुशी है, पर वहीं Rupali Ganguly के प्रशंसक न जाने क्यों उनसे नाराज़ है, उनके हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट पर लोगो ने बड़े कड़े कमेंट्स करे है, जैसे कि

“मैं आपको बहुत पसंद करता हूं पर आपका बीजेपी में शामिल होना, मैं इस बात को पचा नहीं पा रहा। वहीं किसी ने कहा कि ” क्या आप उन सभी मामलों के बारे में बात करेगी जिसे बीजेपी यूंही नज़रंदाज़ कर देती है? वहीं कुछ कहना है कि “लो एक और स्मृति ईरानी आ गई” वहीं कई लोगो ने तो Rupali Ganguly को इसलिए अनफॉलो कर दिया क्योंकि उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली, इसके साथ ही कल से सोशल मीडिया पर #boycottanupamaa भी ट्रेंड कर रहा है।

खैर अब देखते की आगे क्या होता है Rupali Ganguly अनुपमा के जरिए लोगो के दिलों में तो बस गई पर अब रूपाली के रूप में क्या वो राजनीति में कदम रख कर कोई बड़ा बदलाव ला पाएगी?

मैं आशा करता हूं कि आपको इस आर्टिकल से Rupali Ganguly के राजनीति में कदम रखने से संबंधित सभी तरह की जानकारी मिल गई होगी, आप ये जानकारी अपने दोस्तों से भी साझा करे जिस से उन्हें भी हर फिल्म और टेलीविज़न की जानी मानी हस्ती की हर खबर मिलती रहे।

Leave a comment