Salman Khan Upcoming Movie Sinkander : दोस्तो जैसा की आप सब जानते ही होंगे की सलमान खान की अगली फिल्म सिकंदर की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। और सलमान की इस फिल्म को उनके दोस्त साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करने जा रहे है, जिन्होंने इस फिल्म से पहले भी सलमान खान के साथ बहुत बार एक साथ काम किया हुआ है। और अब फिर यह दोनो हमे एक साथ एक ही फिल्म में काम करते हुए नजर आने वाले है।
पर दोस्तो अभी हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान अपकमिंग मूवी सिकंदर की मुख्य अभिनेत्री का नाम घोषित कर दिया गया है, जी हां और यह अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि लाखो दिलो की धड़कन अभिनेत्री रशमिका मांडना है।
Salman Khan Upcoming Movie Sinkander
दोस्तों Salman Khan Upcoming Movie Sinkander के मेकर्स ने गुरुवार को अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह बताया की हमारी सिकंदर टीम में अभिनेत्री रशमिका मंदना की शामिल हो चुकी है। दरअसल Salman Khan Upcoming Movie Sinkander के मेकर्स ने यह लिखा की सिकंदर में रशमिका का स्वागत करते है। दोनो की ऑन स्क्रीन मैजिक देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते अब।
Rashmika Mandanna Reaction
दोस्तो Salman Khan Upcoming Movie Sinkander का एक अहम हिस्सा बनने के बाद अभिनेत्री रशमिका मंदना अपनी खुशी बयां नहीं कर पा रही है, क्योंकि बॉलीवुड के भाईजान यानी की अभिनेता सलमान खान के साथ काम करना हर किसी का सपना होता है। और आज वही सपना अभिनेत्री रशमिका मंदना का पूरा हो गया है। और वह अपनी इस खुशी को अपने फैंस के साथ भी बाट रही है। और अपने एक ट्वीट के जरिए अपने फैंस को बताती है की। काफी वक्त से आप लोग मुझसे मेरे अगले प्रोजेक्ट के बारे में पूछ रहे थे। तो यह रहा सरप्राइज़। फिल्म सिकंदर का बनकर शुक्रगुजार हूं।
Salman Khan Upcoming Movie Sinkander Shooting
दोस्तों हम आपको यह बता दे की अभिनेता सलमान खान ने अपनी फिल्म सिकंदर की शूटिंग शुरू कर दी है, क्योंकि अभी हाल ही में उनकी एक फोटो बहुत तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। और उस फोटो को देखने से ऐसा ही लग रहा था की यह फोटो उनकी आने वाली फिल्म सिकंदर की ही है। पर अभी तक इस बात की हमारे पास ऑफिशियल कन्फर्मेशन नही आई है, की यह फोटो उनकी फिल्म फिल्म सिकंदर की ही है, या फिर कोई और फिल्म या फिर एड की।
Salman Khan Movie Sinkander Director
दोस्तों Salman Khan Upcoming Movie Sinkander को कोई और नहीं बल्कि ए.आर.मुरुगदास डायरेक्ट करने जा रहे है। जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है, जैसे की फिल्म गजनी, हॉलीडे।
रश्मीका मंदना और सलमान खान की पिछली फिल्मे
दोस्तो अगर बात करे रश्मीका मंदना की पिछली फिल्मों के बारे में तो उनकी फिल्म एनिमल और पुष्पा बॉक्स ऑफिस पर एक बहुत ही अच्छी सफल फिल्म साबित हुई थी। और अगर बात करे अभिनेता सलमा खान की पिछले फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो उनकी पिछली फिल्मे कुछ ज्यादा खास नही चली थी। जहां उनकी पिछली फिल्म जैसे की किसी का भाई किसी की जान और टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर एक एवरेज फिल्म साबित हुई थी।
Salman Khan Movie Sikander Release Date
दोस्तो आखिर में अब अगर बात करे Salman Khan Upcoming Movie Sinkander की रिलीज डेट की तो यह फिल्म इस साल 2024 में तो रिलीज नही होने वाली है। जी हां अभिनेता सलमान खान की इस फिल्म के लिए हमे पूरा एक साल का इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि यह फिल्म अगले साल 2025 को ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है।
तो दोस्तों क्या आप भी हमारी तरह सलमान खान और राश्मिका मंदना की जोड़ी देखने के लिए बेताब है?