Sanjay Leela Bhansali : दोस्तों जैसा की आप सब जानते ही होंगे की निर्देशक Sanjay Leela Bhansali ने वेब सीरीज की दुनिया में अपना पहला कदम रख दिया है। और आज यानी की 1 मई 2024 को इनकी पहली वेब सीरीज Heeramandi The Diamond Bazaar नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज कर दी गई है। दोस्तो हम आपको बता दे की निर्देशक Sanjay Leela Bhansali का हमेशा से ही कोठेवालियो के औरतों के तरफ ज्यादा झुकाव रहा है, अपनी फिल्मों के जरिए और यह झुकाव इसलिए है क्योंकि निर्देशक Sanjay Leela Bhansali का जन्म एक रेड लाइट एरिया कमीथापुरी से सटे एक चॉल में हुआ था।
जिस कारण वह इन कोठेवालियों के अंदर के छुपे दर्द को वह अच्छे से समझते है। और इस दर्द को वह अपनी फिल्मों जैसे की सांवरिया, गंगू बाई, देवदास और अब वेब सीरीज Heeramandi के जरिए ज्यादा से ज्यादा दिखाने की कोशिश करते रहते है। पर इस बार उन्होंने अपनी इस नई वेब सीरीज हीरामंडी में आजादी का भी एंगल जोड़ा है।
तो कैसी है यह निर्देशक Sanjay Leela Bhansali की वेब सीरीज Heeramandi The Diamond Bazaar उसे जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को जरूर से पूरा पढ़े।
Heeramandi Web Series Story In Hindi
दोस्तों वेब सीरीज हीरामंडी के रिव्यू से पहले अगर हम इस सीरीज की कहानी के बारे में बात करे तो यह कहानी उन कोठेवालियों की है, जो भारत की आजादी के लड़ाई में अपना योगदान देती है, पर उनके इस योगदान को आज कोई भी नही जानता है। और आजादी के अलावा इस सीरीज में इश्क मोहोब्बत, बदला इन सब चीजों का भी तड़का डाला गया है, ताकि यह सीरीज हर एक पसंद आ सके उनके टेस्ट के अनुसार। दोस्तो इस सीरीज में हीरामंडी नामक एक जगह दिखाई गई है, जहां पर हुज़ूर मल्लिका का हुकुम चला करता है।
और यह हुजूर मल्लिका अपने आगे न किसी नवाब की सुनती है और न किसी अंग्रेज की। दोस्तो इसी मल्लिका की एक बड़ी बेटी है जिसका किरदार अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने निभाया है। पर अपनी मां की तरह इन्हे कोठे से कुछ लेना देना न होकर बल्कि इन्हे अपने देश की फिकर है और इन्हे किसी भी हालत में अपने इस देश भारत को अंग्रेजो के चुंगगल से छुड़ाना है। दोस्तो इस सीरीज में मल्लिका की एक बहन भी हमे दिखाई गई है जिसका सिर्फ एक ही मकसद होता है की अपनी बहन मल्लिका का गुरुर उसे किसी भी हालत में तोड़ना है।
और इसके लिए वह किसी भी हद तक जा सकती है। दिस्तो इस सीरीज में। अभिनेत्री रिचा चड्डा भी है जो की एक नवाब से प्यार किया करती है। तो बस यह सब हमे इस सीरीज में दिखाया जाता है की कैसे नवाबों, और अंग्रेजो के बीच यह कोठेवालिया भारत देश को आजादी दिलाने के लिए अपनी जी जान लगा देंगे, बिना अपनी जान की परवाह किए बगैर।
Heeramandi Web Series Review In Hindi
दोस्तो निर्देशक Sanjay Leela Bhansali के इस वेब सीरीज Heeramandi के रिव्यू के बारे में बात करे तो इस सीरीज में आपको 8 एपिसोड देखने को मिलते है। और हर एक एपिसोड निर्देशक Sanjay Leela Bhansali ने शानदार और शाही तरीके से बनाया है, जहां आपको यह सीरीज देखते वक्त सच में ऐसा लगेगा की आप समय में पीछे चले गए है। और आप हर एक उस चीज का अनुभव ले रहे हो जो भारत के आजादी से पहले हुआ करती थी।
जैसे की आजादी से पहले का मौहौल, पुराने जमाने के कपड़े और भी बहुत कुछ। और इन सब चीजों को देखकर ऐसा लगता है की निर्देशक संजय लीला भंसाली ने अपनी इस पहली सीरीज के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी है। और साथ ही इस सीरीज के कहानी के बारे में थोड़ी बात करे तो इस सीरीज की कहानी सच में इंटरस्टिंग है, जिसे आपको देखने में जरूर से मजा आने वाला है। और साथ ही इस सीरीज के जरिए आपको एक नए तरह से भारत की आजादी देखने को मिलने वाली है।
तो दोस्तो निर्देशक संजय लीला भंसाली की यह वेब सीरीज हमे तो बहुत अच्छी लगी है, पर आपको कैसी लगी हमे कृपया कर के नीचे कमेंट सेक्शन के जरिए जरूर से बताइएगा।