YRKKH Actor Shahzada Dhami in Bigg Boss Season OTT 3

Shahzada Dhami

पिछले कई समय से ये रिश्ता क्या कहलाता है के अभिनेता Shehzada Dhami खबरों में बने हुए थे, क्योंकि अचानक ही उन्हें शो से निकाल दिया गया था पर अब सुनने में आ रहा हैं कि Shahzada Dhami बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा बनने वाले है।

Why was Shehzada Dhami in News?

Shahzada Dhami

Shehzada Dhami जो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अरमान का किरदार निभाया करते थे पर किसी वजह से उन्हें रातों रात इस सीरियल से निकाल दिया गया था, और जब Shehzada Dhami ने अपनी चुप्पी तोड़ी और बताया कि क्यों उन्हें शो छोढ़ना पड़ा।

Shehzada Dhami ने बताया कि ये रिश्ता क्या कहलाता है के टीम के कुछ लोगो को उनसे दिक्कत थी जिसमें से शो के डायरेक्टर को कुछ ज्यादा ही दिक्कत थी क्योंकि किसी बहस के बीच डायरेक्टर ने Shehzada Dhami को कहा की तुझे उड़ा दूंगा और उन्होंने शहजादा के साथ बहुत ही ज्यादा बुरा बर्ताव किया। इसके बाद उन्होंने बताया कि ये रिश्ता क्या कहलाता हैं के निर्माता राजन शाही ने उनके परवरिश के ऊपर भी उंगली उठाई और उनके परवरिश पर सवाल उठाए, और जब उन्हें शो से निकाला गया तो उन्हें अपनी बात रखने का भी मौका नहीं दिया गया।

Shehzada Dhami in Bigg Boss OTT Season 3

Shahzada Dhami

Shehzada Dhami इन्हीं सब खबरों की वजह से कई महीनों से खबरों में बने हुए थे और बिग बॉस ओटीटी की टीम ने इस मौके का फायदा उठाते हुए Shehzada Dhami को बिग बॉस ओटीटी सीज़न 3 के लिए कॉन्टैक्ट किया है और माहौल देखते हुए ऐसा लग रहा है कि Shehzada Dhami इसके लिए हां कह देंगे। पर फिर भी अभी तक उनकी तरफ से अभी कोई पक्की खबर नहीं मिली है।

Bigg Boss OTT Season 3 Rumored Contestant

Shehzada Dhami के साथ और जिन कॉनेटेस्टेंट्स का नाम बिग बॉस ओटीटी सीज़न 3 के लिए निकल कर आया है वो है, रियाज़ अली, शफाक़ नाज़, दलजीत कौर, हर्षद चोपड़ा, कृति सनोन की बहन नुपुर सनोन और अनुषा दांडेकर इन सभी के नाम फिलहाल के लिए बस अफवाह है अब इनमें से कौन आगे हमें बिग बॉस ओटीटी सीज़न 3 में दिखेगा ये तो वक्त ही बताएगा।

Bigg Boss OTT Season 3 New Host

जहां बिग बॉस ओटीटी के सीजन 1 में करण जोहर शो के होस्ट थे वहीं शो के सीज़न 2 में सलमान खान होस्ट थे वहीं इस बार बिग बॉस ओटीटी के सीज़न 3 को सलमान खान होस्ट नहीं कर पाएंगे क्योंकि वह अभी अपनी आने वाली नई फिल्म सिकंदर के शूटिंग में व्यस्त है इसलिए इस बार हमें बिग बॉस ओटीटी सीज़न 3 के नए होस्ट अनिल कपूर होंगे जिनसे संबंधित अभी तक दो प्रोमो आ चुके है।

Bigg Boss OTT Season 3 Premiere

Bigg Boss OTT Season 3 के प्रीमियर की बात करे तो ये नया सीजन हर साल की तरह जून के महीने में ही जिओ सिनेमा पर शुरू हो जाएगा और हम सब इस नए सीजन का नए होस्ट के साथ आनंद ले पाएंगे।

Bigg Boss OTT Season 3 Winners

जहां बिग बॉस के पिछले सीज़न यानी की सीज़न 1 में दिव्या अग्रवाल विजेता थी वही बिग बॉस ओटीटी सीज़न 2 में यूट्यूबर एल्विश यादव विजेता थे। वैसे आप क्या Shehzada Dhami को बिग बॉस ओटीटी सीज़न 3 में देखना चाहते है अगर हां तो हमे कमेंट कर के जरूर बताइएगा।

मैं आशा करता हूं कि आपको मेरे इस आर्टिकल से शहजादा धामी और उनके बिग बॉस ओटीटी सीज़न 3 में दिखने की खबर की जानकारी मिल गई होगी, और मैं चाहता हूं कि आप इस जानकारी को अपने दोस्तो के साथ भी साझा करे जिससे उन्हें भी बिग बॉस ओटीटी सीज़न 3 से जुड़ी सभी खबरे मिल सके।

Leave a comment