ये रिश्ता क्या कहलाता है से पॉपुलर हुई Shivangi Joshi क्या सच में बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में दिख सकती है?, फिलहाल ये बात केवल एक सवाल बना हुआ है।
Shivangi Joshi in BIGG BOSS OTT Season 3
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Shivangi Joshi को बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की तरफ से ऑफर दिया गया है, और खबर ये भी आ रही है कि अगर Shivangi Joshi इस ऑफर को स्वीकार कर लेती है तो वो अब तक की सबसे ज्यादा अधिक भुगतान पाने वाली प्रतियोगी यानी कि हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट बन जायेगी। लेकिन अभी तक Shivangi Joshi या उनकी टीम की तरफ से किसी भी तरहबकी कोई पुष्टि नहीं मिली है कि वह इस रियलिटी शो का भाग बन रही है या नहीं।
Shivangi Joshi will accept the offer or not?
वैसे अगर मेरी माने तो Shivangi Joshi बिग बॉस के ओटीटी वाले सीजन में भाग नहीं लेने वाली है क्योंकि वो मंच उनके हिसाब से थोड़ा छोटा है, अगर उन्हें बिग बॉस में आना ही होगा तो वह बेशक बिग बॉस टेलीविजन वाले पर आएगी, पर कहीं न कहीं वो भी मुश्किल है क्योंकि Shivangi Joshi अपने कई साक्षात्कार में के चुकी है कि उन्हें बिग बॉस में कोई दिलचस्पी है ही नहीं उन्होंने कई बार कहा भी है कि वह इस तरह के शो के लिए तैयार नहीं है क्योंकि वहां न चाहते हुए माहौल बहुत बिगड़ जाता है और वह इस तरह के माहौल में नहीं रह सकती।
वहीं जब उन्हें खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 का ऑफर मिला था तब उन्होंने उसे झट से हां कर दी और उसमें भाग भी लिया था, पर वह उसमें विजेता नहीं बन पाई थी। उन्होंने कई बार कहा है कि बिग बॉस का ऑफर उन्हें हर साल आता है पर उनका ही मन नहीं होता तो वह नहीं करती है।
पर आगे कुछ भी हो सकता है उनके कुछ प्रशंसक ऐसे है जो उन्हें बिग बॉस में देखना चाहते है, वही कुछ ऐसा बिल्कुल नहीं चाहते क्योंकि वो नहीं चाहते कि Shivangi Joshi ऐसे नेगेटिव एटमॉस्फियर में समय बिताए, और बिग बॉस तो फेमस ही लड़ाई और झगड़ो के लिए फेमस है। अब देखते है कि आगे क्या होता है Shivangi Joshi इस ऑफर को स्वीकार करती है या नहीं।
Contestant Could be seen in Bigg Boss OTT Season 3
इस बार बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में जो प्रतियोगी नजर आ। सकते है उनके नाम है, अदनान शेख, पंकित ठक्कर, दलजीत कौर, जैसमीन कौर, महेश केशवाला, रोहित जिंजुरके, शीज़ान खान, शहजादा धामी, प्रतीक्षा होनमुखे, श्री रामा चंद्रा, अरहान बहल, maxtern जो अभी कुछ दिन पहले खबरों में थे जिसे एलविश यादव ने खूब मारा था आदि इस शो में हमें देखने को मिल सकते है, वैसे मैं बता दूं कि बिग बॉस ओटीटी सीज़न 1 में दिव्या अग्रवाल विजेता थी, वहीं बिग बॉस ओटीटी सीज़न 2 यूट्यूबर एल्विश यादव विजेता थे।
Bigg Boss OTT Season 3 Premiere Date
बिग बॉस ओटीटी को टेलीविजन वाले बिग बॉस से पहले खत्म भी होना होता है, जो कि साल के सितंबर में टेलीविजन पर दस्तक दे देता है, तो इस हिसाब से बिग बॉस ott के शुरू होने की जिस तारीख का अंदाजा लगाया जा रहा है वो है 4 या 5 जून। इस तारीख को या इसके आसपास ही ये रियलिटी शो जियो सिनेमा पर शुरू हो जाएगा।
मैं आशा करता हूं कि आपको इस आर्टिकल से शिवांगी जोशी को जो बिग बॉस ओटीटी सीज़न 3 का ऑफर मिला है us se संबंधित सभी तरह की जानकारी मिल गई होगी, आप ये जानकारी अपने दोस्तों तक भी साझा करे जिस से उन्हें भी सभी जानी मानी हस्ती की छोटी सी छोटी और बड़ी सी बड़ी खबर भी मिलती रहे। वैसे आप हमें इस आर्टिकल के नीचे कमेंट कर के बता सकते है कि आप क्या चाहते है शिवांगी जोशी इस साल बिग बॉस ओटीटी का भाग बने या नहीं? और अगर आप नहीं चाहते है तो उसका भी कारण हमें जरूर बताइएगा।