Singham Again के सेट से जारी हुई Inspector Shakti Shetty की सिंघम स्टाइल में तस्वीर

Singham Again Update : कॉप यूनिवर्स की पहली लेडी सिंघम की आई Singham Again से कुछ तस्वीरे, दीपिका ने रोहित शेट्टी को कहा चलो इसे शुरू करते है।

Deepika Padukone Lady Singham Update

दोस्तो आप रोहित शेट्टी के बन रहे कॉप यूनिवर्स के बारे में तो जानते ही होंगे जिसमें हर कुछ साल में एक कलाकार नए पुलिस वाले के रूप में जुड़ता ही जा रहा है। पिछले साल अक्टूबर 2023 में Singham Again की शूटिंग के दौरान 2 और पुलिस वाले इस यूनिवर्स से जुड़े है।

जिसमें से एक तरफ दीपिका पादुकोण को इंस्पेक्टर शक्ति शेट्टी के तौर पर और वही दूसरी तरफ टाइगर श्रॉफ को एसीपी सत्या के तौर पर परिचय करवाया गया है, और दोनो ही किरदारों की कुछ फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसे रोहित शेट्टी ने हो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया था और शक्ति शेट्टी की फोटो पर कैप्शन डाला था कि “नई सीता का भी रूप है और दुर्गा का भी…Meet the Most Brutal and Violent officer of Cop Universe…Shakti Shetty…My Lady Singham…Deepika Padukone”

और अब एक बार फिर दीपिका पादुकोण की शक्ति शेट्टी अवतार की एक और फोटो वायरल हो रही है।

Singham Again में करेंगे Cameo

Singham Again

Singham 2 के बाद से इस यूनिवर्स के हर कॉप फिल्म में किसी न किसी पुलिस वाले का कैमियो होता ही है जैसे सिंबा में अजय देवगन का और सूर्यवंशी में अजय देवगन और रणवीर सिंह का, तो वही इस बार रोहित शेट्टी इस बार Singham Again में दीपिका पादुकोण का शक्ति शेट्टी यानी की लेडी सिंघम के रूप में टाइगर श्रॉफ का एसीपी सत्या के रूप में कैमियो होने वाला है।

लेडी सिंघम ने दिया कैमियो

Singham Again

लेडी सिंघम यानी की शक्ति शेट्टी के Singham Again में कैमियो के दौरान दीपिका पादुकोण की सिंघम का शेर वाला पोज करते हुई तस्वीर सामने आई है, जिसे रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि “मेरी हीरो…रील में भी और रियल में भी
लेडी सिंघम!!! @deepikapadukone”

लेडी सिंघम की पुष्टि करते हुए वही दीपिका पादुकोण ने भी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कमेंट किया कि Lets Do This! @itsrohitshetty
साथ ही दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी लेडी सिंघम की फोटो डाल कर इस बात की दोबारा पुष्टि करी।

कमेंट सेक्शन में दीपिका के चाहने वालो ने भी दीपिका के शक्ति शेट्टी के इस अवतार की खूब सराहना करी किसी ने कहा की “दीपिका इस यूनिफॉर्म के लिए ही बनी है, तो किसी ने वेलकम टू कॉप यूनिवर्स दीपू कहा”

Singham Again होगी इस कॉप यूनिवर्स की पांचवी फिल्म

2021 में सूर्यवंशी इस यूनिवर्स की 4th फ़िल्म थी और अभी रोहित शेट्टी की इंडियन पुलिस फोर्स की सीरीज भी रिलीज हुई थी, जो कि इस ही कॉप यूनिवर्स का एक भाग है, और अब Singham Again इस यूनिवर्स की 5th फ़िल्म होने वाली है, जो पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, पर शूटिंग पूरी न होने के कारण फिल्म अब दिसंबर 2024 में आएगी।

वही कुछ लोगो का मानना है कि फिल्म को आगे इसलिए शिफ्ट किया गया है, क्योंकि पुष्पा 2 द रूल भी इसी अगस्त को रिलीज होने वाली है, और Singham Again पुष्पा के सामने फीकी पड़ जाती।

Singham Again Star Cast

Singham Again में हमें अजय देवगण के अलावा, करीना कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, दयानंद शेट्टी, श्वेता तिवारी, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ और अर्जुन कपूर जैसे कलाकार दिखने वाले है।

मैं आशा करता हूं कि आपको इस आर्टिकल से रोहित शेट्टी द्वारा अपने कॉप यूनिवर्स की पहली लेडी सिंघम शक्ति शेट्टी की जारी फोटो की पूरी जानकारी मिल गई होगी, ये जानकारी आप आगे अपने दोस्तो तक भी शेयर करे ताकि उन्हें भी फिल्मी जगत की सभी तरह की जानकारी मिलती रहे।

Leave a comment