मेल डोमिनेंट फिल्म होते हुए भी Singham Again में रहने वाली है करीना और दीपिका की महत्वपूर्ण भूमिका

Singham Again

करीना कपूर खान के लिए यह साल शानदार रहने वाला है जहां हम करीना को इस साल तीन फिल्मों में देखने वाले है जिसमें से हम पहले ही करीना कपूर खान को “Crew” में देख चुके है, जो कि इस साल की उनकी पहली हिट फिल्म थी। Crew फिल्म देने के बाद करीना कपूर खान की इस साल रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म “Singham Again” और हंसल मेहता के निर्देशन में The Buckingham Murders भी आने वाली है।

Kareena Kapoor Khan talks about Singham Again

Singham Again

करीना कपूर खान अभी पूरी तरह अपनी फिल्म Singham Again पर ध्यान दे रही है, अभी हाल ही में जब उनसे बीबीसी एशियन में हुए साक्षात्कार में उनसे पूछा गया कि Singham Again एक बहुत बड़ी फिल्म है जिसमें एवेंजर्स की तरह ही बहुत सारे बड़े स्टार कास्ट एक साथ आने वाले है, तो आपको इस फाइल का भाग बन कर कैसा लगा?

इस पर जवाब देते हुए करीना कपूर खान ने कहा किये फिल्म एक बिग टिकट बॉलीवुड मूवी होने वाली है जिसमें एक्शन के साथ इमोशन भी भरपूर मात्रा में है, Singham Again में मेरा भी एक बहुत प्यारा किरदार है जो कि इस फिल्म के प्लॉट का एक बहुत ही अहम भाग है, क्योंकि हॉलीवुड में भी जो बड़ी फिल्में होती है उसमें भी इमोशंस का ही बहुत अहम रोल होता है जो हीरोज को मोटिव देता है अब चाहे वो एवेंजर का iron man ही क्यों न हो एक इमोशन होता ही है जो आपको फिल्म से जोड़ कर रखती है।

और वहीं इमोशन Singham Again में मेरे ज़रिए आने वाला है, और मेरे अवनि के किरदार को देख कर आप हैरान रह जाने वाले है और मेरे फैंस को मेरा रोल बहुत पसंद आने वाला है। Singham Again भले ही एक मेल टेस्टोस्टेरोन फिल्म हो पर फिल्म में मेरा और दीपिका का भी बहुत ही ज्यादा मजबूत किरदार है, जो आपकी उम्मीदों से काफी उपर और आपके लिए एक अलग अनुभव रहने वाला है, और मुझे लगता है कि लोग इसका खूब आनंद लेने वाले है।

इसके बाद करीना से पूछा गया कि Singham Again में बहुत से एक्टर्स है जैसे की रणवीर, दीपिका, टाइगर तो क्या हम आपको इन सब के साथ फिल्म में देख पाएंगे?

इस पर करीना कहती है कि हां, वही तो इस फिल्म का सरप्राइज़ रहने वाला है पर आपको वो फिल्म देख कर ही पता चलेगा, और मैं मानती हूं कि फिल्म में बहुत बड़े बड़े स्टार कास्ट है पर हम सबको एक साथ एक फ्रेम में लाने वाला काम रोहित शेट्टी के अलावा और कोई नहीं कर सकता था। तो मुझे यकीन है और हां आपको ये सब देखने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि ये सब सच में होने वाला है।

इसे “पूरी तरह से पुरुष टेस्टोस्टेरोन फिल्म” बताते हुए, वह प्रशंसकों को आश्वस्त करती हैं कि उनके और दीपिका पादुकोण दोनों के पास निभाने के लिए “बहुत मजबूत भूमिकाएं” हैं। करीना ने कहा, “फिल्म में दीपिका (पादुकोण) और मैं हैं, जहां हमारे पास बहुत मजबूत भूमिकाएं हैं। लेकिन जाहिर है कि यह वास्तव में अलग होगा, यह इस साल के लिए बॉलीवुड का बड़ा मौका है, और मुझे यकीन है कि लोग इसका आनंद लेंगे।

Singham Again Star Cast

Singham Again में हमें अजय देवगण डीसीपी बाजीराव सिंघम के किरदार में, करीना कपूर खान अवनि कामत सिंहम के किरदार में, अक्षय कुमार डीसीपी वीर सूर्यवंशी के किरदार में, रणवीर सिंह एसीपी संग्राम सिंबा भालेराव के किरदार में, दीपिका पादुकोण इंस्पेक्टर शक्ति शेट्टी के किरदार में, टाइगर श्रॉफ एसीपी सत्या के किरदार में, अर्जुन कपूर डेंजर लंका के किरदार में, जैकी श्रॉफ, श्वेता तिवारी और सिद्धार्थ जाधव जैसे एक्टर अहम किरदार में नजर आने वाले है।

Kareena Kapoor Khan Work Front

करीना कपूर खान हमें सिंघम अगेन जो कि दिसंबर में हमें देखने को मिलने वाली है इसके अलावा वह हमे थे बकिंघम मर्डर्स और और शशांक घोष निर्देशन में बनने वाली फिल्म वीरे दी वेडिंग 2 में भी दिखने वाली है।

Leave a comment