Son Of Sardaar 2 के साथ De De Pyaar De 2 दोनो की शूटिंग एक साथ करेंगे शुरू Ajay Devgan

Son Of Sardaar : साल 2012 की अजय देवगन की सुपर हिट एक्शन कॉमेडी फिल्म Son Of Sardaar के सीक्वल का फैंस न जाने कब से इंतजार कर रहे है।बीच में कभी खबर भी उठी थी कि फिल्म की कहानी तैयार है और इस बार की कहानी थोड़ी सीरियस टोन के साथ रहने वाली है, पर ये सभी खबरे मात्र एक अफवाह थी।

Son Of Sardaar 2 and De De Pyaar De 2 Announcement in hindi

सभी अफवाहों को दूर करते हुए अभी हाल ही में Ajay Devgan ने खुद कहा है कि वो अब फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करवाने वाले है क्योंकि Son Of Sardaar 2 की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है, फिल्म अभी अपने राइटिंग फेस में है और उम्मीद है की जून से पहले इसकी स्क्रिप्ट तैयार हो जायेगी।

रिपोर्ट्स की माने तो अजय देवगन Son Of Sardaar 2 के साथ De De Pyaar De 2 की भी शूटिंग शुरू करने वाले है, वह इतने कुशल हो चुके है कि वह एक साथ दो अलग फिल्मों के दो अलग किरदारों को निभा सकते है।

कब होगी Son Of Sardaar 2 और De De Pyaar De 2 की शूटिंग शुरू?

अजय देवगन अभी Maidaan के रिलीज में थोड़े ज्यादा व्यस्त है जो कि 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है, इसके बाद वह Singham Again की शूटिंग खत्म करेंगे जिसका लगभग 90 प्रतिशत काम हो ही चुका है। Singham Again की शूटिंग के बाद अजय देवगन Raid 2 की शूटिंग में व्यस्त हो जायेगे जिसका भी लगभग 50 प्रतिशत काम हो चुका है और अगर रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म की शूटिंग भी मई के अंत तक खत्म हो जाएगी।

Son Of Sardaar 2

इसके बाद अजय देवगन लंदन के लिए जून में रवाना हो जायेगे जहां उनकी दोनो फिल्म De De Pyaar De 2 और Son Of Sardaar 2 की शूटिंग का शेड्यूल लगा हुआ है, जो कि फैंस के लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि बहुत समय से हमने अजय को जॉली और हसमुख किरदार में नहीं देखा जैसा हमने उन्हें Son Of Sardaar में देखा था। फैंस उनके इस नए रूप के दीवाने हो गए थे।

लौटेगी पुराने स्टार कास्ट?

De De Pyaar De 2 की कास्टिंग की बात करे तो फिलहाल इतना ही पता है कि फिल्म में अजय देवगन होंगे बाकी फीमेल स्टार कास्ट इस बार क्या रहेगी इसके बारे में अभी कोई जानकारी निकल कर नहीं आई है।

वही Son Of Sardaar 2 की कास्टिंग की बात करे तो जहां इसके पहले भाग में Sanjay Dutt और Sonakshi Sinha नजर आई थी, वहीं इस बार ये दोनो स्टार Son Of Sardaar 2 में वापसी नहीं कर रहे है, इसके अलावा रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म में अजय देवगन के साथ सनी देओल के दिखने की उम्मीद है, जहां कहा जा रहा है की अजय देवगन इस फिल्म में मेन हीरो होंगे वही सनी देओल इस फिल्म में एंटी हीरो रहेंगे, हो सकता है की ये किरदार कुछ कुछ संजय दत्त जैसा ही हो जैसा Son Of Sardaar में था।

क्या फिल्म का पिछले भाग से कोई संबंध रहेगा?

De De Pyaar De के मेकर्स ने इस बारे में अभी कुछ नहीं बताया कि फिल्म का पहले भाग से कोई संबंध है या नहीं, पर Son Of Sardaar 2 के मेकर्स की तरफ से ये खबर जरूर मिली है कि फिल्म का पुराने भाग से कोई भी किसी तरह का संबंध नहीं रहेगा, इस बार की कहानी फुल पंजाब के टच के साथ बिल्कुल फ्रेश रहेगी जो दर्शकों और भी ज्यादा पसंद आएगी।

 कैसा रहेगा फिल्म का टोन?

De De Pyaar De का पहला भाग एक कॉमेडी फिल्म थी, जिसकी वजह से उसे सफलता प्राप्त हुई थी और इसी को ध्यान में रख कर इस फिल्म का दूसरा भाग बनने जा रहा है, तो ये बात तो स्पष्ट है कि फिल्म का दूसरा भाग में भी कॉमेडी का मसाला रहेगा।
वही Son Of Sardaar 2 का भी पहला भाग भी इसलिए सुपर हिट थी क्योंकि वह फिल्म भी एक्शन कॉमेडी थी जहां अजय देवगन ने तो कॉमेडी की ही थी पर साथ ही संजय दत्त, जूही चावला, सोनाक्षी सिन्हा, मुकुल देव और विंदू दारा सिंह के साथ सब ही कास्ट ने जबरदस्त कॉमेडी की थी और दर्शक हंसकर लोटपोट हो गए थे।

वैसे मेरी माने तो मेरी ही तरह और भी Son Of Sardaar के फैंस होंगे और सभी यही चाहते होंगे की Son Of Sardaar 2 भी पहले की तरह ही जबरदस्त कॉमेडी एक्शन के साथ फिल्म बने।

कौन होंगे डायरेक्टर?

जहां De De Pyaar De को अकिव अली ने डायरेक्ट किया था वही इसके दूसरे भाग को Anshul Sharma डायरेक्ट करने जा रहे है।
और जहां Son Of Sardaar के पिछले भाग को Ashwini Dhir ने डायरेक्ट किया था, वही इस बार अजय देवगन ने पंजाबी फिल्मों के डायरेक्टर Vijay Kumar Arora को चुना है, जिन्होंने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में Godday Godday Chaa, Kali Jotta जैसी हिट फिल्में दी है।

De De Pyaar De 2 And Son Of Sardaar 2 Release Dates

De De Pyaar De 2 की रिलीज डेट की बात करे तो T series ने 13 मार्च को ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस फिल्म की घोषणा के साथ फ़िल्म की रिलीज डेट भी बता दी है जो की 1 मई 2025 की है।
वही Son Of Sardaar 2 की रिलीज डेट की बात करे तो अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फिल्म भी 2025 के दिवाली तक बड़े पर्दे पर रिलीज हो जायेगी।

Ajay Devgan Work Front

Ajay Devgan फिलहाल मैदान की रिलीज में व्यस्त है, पर साथ ही इसके बाद इस साल और अगले साल और भी उनकी फिल्में रिलीज होने की कतार पर है, जिसमें Singham Again, De De Pyaar De 2, Raid 2, Dhamaal 4, और Son Of Sardaar 2 जैसी फिल्में शामिल है।

Leave a comment