Spider Man 4 Movie Update
जिस तरह से Marvel Cinematic Universe का हाल एवेंजर्स एंडगेम के बाद चल रहा था, उसे देखते हुए तो लग रहा था की marvel की फिल्में भी कही DC UNIVERSE की तरह डूब न जाए, पर इस डूबती नाव को बचाने के लिए Spider Man आ चुका है, जी हां Spider Man Far From Home के बाद मानो Spider Man कही गायब सा ही ही गया था।
Spider Man 4 Update in Hindi
जहां Spider Man: Home coming से लेकर Spider Man no way home तक पीटर पार्कर की हाई स्कूल के चैप्टर को दिखाया गया है, वही अब आगे Peter Parker की असली कहानी शुरू होने वाली है।
हाल ही के रिपोर्ट्स के अनुसार Spider Man 4 की फिल्मिंग इसी साल सितंबर या अक्टूबर में शुरू होने वाली है, जिसे Fast And Furious फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर Justin Lin डायरेक्ट कर सकते है, और इसी के साथ Tom Holland, Zendaya और Jacob Batalon भी अपने रोल में वापसी करने वाले है।
Spider Man 4 Plot
जहां इस बार Spider Man 4 में पीटर को गाइड करने के लिए न Tony Stark रहने वाला है, न Happy और न ही उसके दोस्त MJ और Ned है क्योंकि सभी भूल चुके है की पीटर पार्कर ही स्पाइडर मैन है।
और Spider Man का यही स्टोरी आर्क लोगो को ज्यादा पसंद है, जहां Spider Man बिना किसी मदद के खुद अपने बड़े से बड़े और मुश्किल निर्णय लेकर Peter Parker और Spider Man दोनो की जिंदगी जीता है।
इसका हल्का सा नमूना हम Spider Man: No way Home के एंड क्रेडिट सीन में देख चुके है जहां Peter अब अपना Spider Man का सूट बिना किसी हाई टेक गैजेट के खुद बनाता है, जिससे हमें ये पता चलता है की अब वो केवल खुद पर ही निर्भर है।
MCU Future
Endgame फ़िल्म के बाद से Marvel का डाउनफॉल शुरू हो गया था, जहां वो हर सुपरहीरो के फीमेल वर्जन को इंट्रोड्यूस करने लगा था, ये एक सबसे बड़ा कारण था जिसके वजह से Marvel के ज्यादातर प्रोजेक्ट्स फ्लॉप ही होते नज़र आ रहे थे चाहे वो She Hulk, Hawkeye, Miss Marvel, The Marvels या Antman ही क्यों न हो, या तो इन फ़िल्मों में कैरेक्टर की प्रोब्लम थी या तो इनकी कहानी में दम ही नहीं था।
पर इन सालो में कुछ कैरेक्टर्स ऐसे भी है जो हिट हुए जैसे को Moon Knight, Daredevil और Loki के हिट होने के बाद MCU अब अपने सभी प्रोजेक्ट्स को रिबूट कर रहा है और सभी प्रोजेक्ट्स को अच्छा खासा टाइम दे रहा है जिससे MCU क्वांटिटी के साथ अच्छी क्वालिटी भी दे सके।
इसी कारण MCU ने Spider Man को वापस बुला लिया है और Spider Man 4 की तैयारी में जुट चुके है, फैंस में इस खबर को लेकर अलग उत्साह जाग चुका है, क्योंकि कई सालो बाद उन्हें Tom Holland के Peter की कहानी Spider Man का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है।
MCU Upcoming Projects
MCU अपने आप को वापस ट्रैक पर लाने की पूरी कोशिश कर रहा है और इसलिए फैंस को वो पड़ोसा जा रहा है जो वो देखना चाहते है, जिसकी शुरुआत Deadpool & Wolverine से कर दी है जो 26 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने वाली है।
इसके बाद Agatha Coven Of Chaos भी कतार में है जो भी इसी साल रिलीज होने वाली है, इसके साथ ही अगले साल Captain America: Brave New World, Thunderbolts, The Fantastic Four, Blade जैसे प्रोजेक्ट्स भी लाइन में है।
Spider Man 4 Release
Spider Man 4 की फिल्मिंग और एडिटिंग अगर सब सही समय पर हो गई तो हमें Tom Holland की Spider Man 4 2025 के अंत या फिर 2026 के शुरुआत में देखने को मिल सकती है, वैसे इससे पहले अगर आप Spider Man को एक्शन करते हुए देखना चाहते हो तो सोनी के पास भी एक 27 जून 2025 की एक डेट है जहां मार्वल की एक मूवी रिलीज हो सकती है अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फिल्म Spider Man: Across the Spider-Verse का पार्ट 2 रहने वाला है।