Sundeep Kishan Upcoming Movie Maayaone Teaser Review in Hindi

Sundeep Kishan Upcoming Movie Maayaone is Sequel of Maayavan

अभिनेता Sundeep Kishan की 2017 में निर्देशक c.v Kumar द्वारा निर्देशित फिल्म Maayavan के जबरदस्त हिट होने के बाद, अब निर्देशक सी वी कुमार फिर से Sundeep Kishan के साथ इसी फिल्म का सीक्वल बनाने जा रहे है, जिसका नाम होगा Maayaone, और हाल ही में इसका आधिकारिक रूप से टीजर भी जारी किया गया है।

New Concept with High Budget

Sundeep Kishan की मायवन फिल्म दर्शकों को आश्चर्यचकित कर देने वाली है, क्योंकि फिल्म का बजट इस बार बहुत बड़े पैमाने पर रहने वाला है क्योंकि जहां पिछले बार मायावन में कहानी सीरियल किलर के इर्द गिर्द घूमती नजर आई थी वहीं इस बार फिल्म sci fi की तरफ मुड़ने वाली है।

Maayaone Full Teaser Review

Sundeep Kishan

मायवान की टीम ने Sundeep Kishan के जन्मदिन के अवसर पर इस फिल्म का टीजर जारी किया था, टीजर को देख कर लगता है कि फिल्म में बहुत ज्यादा sci fi लेवल का एक्शन होने वाला है, जहां इस फिल्म में नील नितिन मुकेश एक दुष्ट वैज्ञानिक का किरदार निभाते नजर आ रहे है जिसने अपने आप को विज्ञान की बदौलत अपने आप को बहुत ही ज्यादा शक्तिशाली बना लिया है, और अपने आप को भगवान से कम नहीं समझता है।

विज्ञान की बदौलत इस वैज्ञानिक के पास बहुत सी दुष्ट शक्तियां भी है जिसमें से हमें टीजर में भी कुछ शक्तियां देखने को मिली है जैसे की टेलीपोर्टेशन और दीवार पर भागना और इस दुष्ट वैज्ञानिक के पास खुद के गुलाम भी है जिनके दिमाग को इसने किसी यंत्र की मदद से काबू में कर रखा है और अपने मुताबिक उनसे काम भी करवा रहा है, टीजर में हमें ये भी देखने को मिला की वैज्ञानिक यहां पर किसी का दिमाग Saudeep Kishan के किरदार में ट्रांसफर कर रहे है और इसी वजह से उसके दिमाग की यादों के साथ भी कुछ छेड़छाड़ हो रहा है।

साथ ही sundeep Kishan के किरदार को भी यहां कुछ गैजेट्स मिलते है जिसकी वजह से उसे भी कुछ सुपरपावर्स मिल जाती है और आगे हम उन्हें टीजर में टेलीपोर्टेशन यंत्र का इस्तेमाल करते हुए भी देखते है। फिल्म में हमें Sundeep Kishan और नील नितिन मुकेश के एक्शन के साथ आकांक्षा रंजन कपूर और संदीप किशन का रोमांस भी देखने को मिलने वाला है, जिसकी झलक भी हमें टीजर में देखने को मिलती है।

Maayaone हमें एक दुष्ट वैज्ञानिक दुष्ट शक्तियां और एक आम इंसान को भी जब वैसी ही शक्तियां मिल जाती है तो दोनो un शक्तियों को किस तरह इस्तेमाल करते है हमें ये दिखाने का दावा करती है, और इन्हीं दो सोच के बीच फिल्म में हमें द्वंद देखने को मिलने वाला है।

Sundeep Kishan Movie Maayaone Other Details

Maayaone फिल्म की शूटिंग फिलहाल हैदराबाद में चल रही है, निर्देशक C.V Kumar ने फिल्म से संबंधित अपने x हैंडल पर जानकारी साझा कि उनके मुताबिक निर्माताओं ने फिल्म की 40 दिन की शूटिंग पूरी कर ली है, केवल क्लाइमैक्स और कुछ छूटे मोटे दृश्य और फिल्माना रह गया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि फिल्म इसी वर्ष अगस्त या सितंबर तक बड़े पर्दे पर रिलीज हो जायेगी, जानकारी के अनुसार माया वन अपने प्रीक्वेल के बाद उचित सीक्वल होने वाली है।

इसके अलावा निर्माता इस बार साइंस फिक्शन का दिन रखने वाले हैं और अधिक आश्चर्यजनक तत्वों के साथ बड़े पर्दे पर इस फिल्म को पेश करने वाले हैं उनके अनुसार इस फिल्म का बजट इस बार लगभग 50 करोड़ तक का रहने वाला है। Maaayaone जिस बैनर के तले बन रही है उस बैनर का नाम है AK Entertainments और वही फिल्म के निर्माता की बात करे तो वो है रामाब्रह्माम सुनकरा।

मैं आशा करता हूं कि आपको मेरे इस आर्टिकल से Sundeep Kishan की आने वाली फिल्म Maayaone फिल्म की सभी जानकारी मिल गई होगी, आप इस जानकारी को आगे अपने दोस्तों के साथ भी साझा करे जिस से उन्हें भी सभी आने वाली फिल्मों की खबरे मिलती रहे।

Leave a comment