Animal मूवी की Star Tripti Dimri दिखी अपने बॉयफ्रेंड के साथ।
Animal मूवी से फेम पाने वाली अदाकारा Tripti Dimri आए दिन चर्चो में आती ही रहती है कभी किसी नई मूवी को लेकर तो कभी अपने इंटरव्यूज को लेकर।
अभी हाल ही में Tripti Dimri अपने रयूमर्ड बॉयफ्रेंड Sam Merchant के साथ शॉपिंग करते हुए स्पॉट हुई है, जिसे देख कर पब्लिक ये अनुमान लगा रही है की Sam Merchant और Tripti Dimri के बीच कुछ तो चल रहा है।
सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो में Sam Merchant और Tripti Dimri दोनो शॉपिंग मॉल से बाहर आ रहे है, जिसमें उन्होंने कैजुअल कपड़े पहने हुए है जहां Tripti Dimri ग्रीन t-shirt और ब्लू पैंट में कैमरे पर पोज़ दे रही है वही Sam Merchant पिंक T-Shirt और ब्लू Jeans में कैमरे को नज़र अंदाज़ करते नज़र आ रहे है।
Sam Merchant और Tripti Dimri के बीच के रिश्ते की खबर तभी से चर्चे में है जब से इन दोनो की कुछ तस्वीरें एक शादी से वायरल होने लगी है, तभी से पब्लिक को लगने लगा की इन दोनो के बीच कुछ तो चल रहा है, पर फिर भी Tripti Dimri के टीम मेंबर्स यहीं कहते है की तृप्ति अभी सिंगल है, वह किसी भी तरह के रिलेशनशिप में नहीं है, अभी उनका पूरा ध्यान केवल अपने करियर पर है।
दोबारा दोनो चर्चा में आए थे
पिछले महीने 23 फरवरी को जिस दिन Tripti Dimri का जन्मदिन था, उस दिन भी Sam Merchant ने उन्हें अपने Instagram Story पर एक प्यारी सी सेल्फी के साथ कैप्शन में Happy Birthday Dearest Tripti टैग कर बधाई दी थी, और इसके बदले Tripti Dimri ने भी इस स्टोरी को रिपोस्ट कर Thank You करा था।
Who is Sam Merchant ?
अब ये खबर पूरी तरह सच है या केवल अफवाह ये तो भविष्य पता ही चल जायेगा पर तृप्ति की टीम थी क्लेम कर रही है की वो पूरी तरह से सिंगल है और ये जो रिलेशनशिप की खबरे मात्र अफवाह और उनके फैंस के दिमाग की बस उपज ही है, वैसे भी इस तरह की खबरे बॉलीवुड इंडस्ट्री में आती ही रहती है, ये बस एक आम सी बात है।
Tripti Dimri Upcoming Projects
Animal के बाद तृप्ति के पास मानो फिल्मों की लाइन लग गई हो जैसे की अभी उनकी आने वाली मूवी Bad News का पोस्टर सामने आया है जिसमें वो Vicky Kaushal और Ammy Virk के साथ नज़र आ रही है जिसे देख कर तो ऐसा ही लग रहा है की ये फ़िल्म कॉमेडी के तड़के के साथ आने वाली है, इसके साथ ही वो Kartik Aryan के साथ भूल भुलैया 3 और आशिकी 3 में भी नज़र आने वाली है, और इन्होंने एक और मूवी Rajkumar Rao के साथ भी साइन कर ली है।
Best Work Of Tripti Dimri
Tripti Dimri को अगर आप केवल Animal मूवी की वजह से जानते है तो हम आपको बता दे की उन्होंने इससे पहले भी कई फ़िल्मों में बेहतरीन काम किया है जैसे की Laila Majnu, Bulbbul और QALA इन सभी फिल्मों में उन्होंने अपनी अदाकारी का बेहतरीन नमूना पेश किया है, जिसे आपको भी जाकर देखना चाहिए।