Varun Dhawan New Movie Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari में शामिल हुए यह दो बड़े नाम जानिए कौन होंगे वोह

Varun Dhawan New Movie Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari : दोस्तो जैसा की आप सब जानते ही होंगे की वरुण धवन की दुल्हनिया सीरीज की तीसरी फिल्म आने वाली है, पर इस बार इस फिल्म में Varun Dhawan New Movie में वरुण के साथ आलिया भट्ट नही बल्कि अभिनेत्री Jhanvi Kapoor रोमांस करते हुए हमे नजर आने वाले है और इस बार इस फिल्म का नाम सनी संस्कृति की तुलसी कुमारी रखा गया है। दोस्तो हम आपको बता दे की इस फिल्म को पिछले दोनो भागो के तरह निर्देशक शशांक खेतान डायरेक्ट करने जा रहे है और साथ ही इस बार भी इस फिल्म को कोई और नहीं बल्कि कारण जोहर ही प्रोड्यूस करने वाले है।

पर अब इस इस फिल्म को लेकर यह खबर आ रही है की इस फिल्म में दो और बड़े स्टार्स जुड़ने वाले है, तो वो कौन से स्टार्स है जो इस फिल्म का अहम हिस्सा बनने वाले है उसे जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर से पढ़े।

कौन से है वो दो एक्टर्स ?

Varun Dhawan New Movie

दोस्तो फिल्म Varun Dhawan New Movie सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में वरुण धवन और Jhanvi Kapoor के अलावा जो दो और स्टार्स इस फिल्म में शामिल हो रहे है वह कोई और नहीं बल्कि सनाया मल्होत्रा और रोहित सराफ है, जिन्हे आपने निर्देशक अनुराग बासु की फिल्म लूडो में भी साथ काम करते हुए देखा होगा। हां माना की वह उस फिल्म में एक दूसरे के अपोजिट नहीं थे पर इस बार शायद से वह एक दूसरे के साथ इस फिल्म हमे रोमांस करते हुए नजर आने वाले है।

Sanya Malhotra And Rohit Saraf Role In SSKTK

दोस्तो रिपोर्ट्स की माने तो अभिनेता रोहित सराफ और अभिनेत्री सनाया मल्होत्रा का रोल इस फिल्म में बहुत ही ज्यादा दिलचस्प होने वाला है। और साथ ही इन दोनो की जोड़ी वरुण और जानवी जैसी ही दिलचस्प होने वाली है, जिसे देखकर आप सब को भी बहुत मजा आने वाला है।

कैसी होगी फिल्म Varun Dhawan New Movie SSKTK ?

दोस्तो हम आपको बता दे की पिछले दोनो भागो की तरह Varun Dhawan New Movie में इस बार भी यह फिल्म एक कॉमेडी रोमांटिक फिल्म होने वाली है, जिसे आप अपने परिवार के साथ देख सकते है।

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Shooting 

Varun Dhawan New Movie

दोस्तो फिल्म Varun Dhawan New Movie सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी फिल्म की शूटिंग लोकेशंस की बार करे तो, यह फिल्म मुंबई, राजस्थान और साथ ही साथ इस फिल्म के कुछ सीन्स बाहर देश में भी शूट किए जाएंगे। और Varun Dhawan New Movie की इस फिल्म की शूटिंग डेट की बात करे तो इस फिल्म की शूटिंग साल 2024 के अंत से शुरू हो जाएगी, जिसका मतलब यह है की अभी भी इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने में अच्छा खासा समय बाकी है।

Upcoming Movies Of Varun Dhawan

दोस्तों वरुण धवन की आने वाली फिल्मों के बारे में बात करे तो इस वक्त अभिनेता वरुण धवन के पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है। जैसे की फिल्म बेबी जॉन, नो एंट्री, स्त्री 2, भेड़िया 2 आदि। और इन सब के अलावा भी वरुण धवन इस वक्त वेब सीरीज सिटाडेल की शूटिंग में भी व्यस्त है, जिसमे वह साउथ की अभिनेत्री समांथा रूठ प्रभु के साथ नजर आने वाले है।

Upcoming Movies Of Jhanvi Kapoor

वरुण धवन के बाद अब बात करे अभिनेत्री जानवी कपूर की आने वाली फिल्मों की तो अभिनेत्री जानवी कपूर अभी हाल ही में हमे फिल्म उलझ में नजर आने वाली है और इसके बाद वह मिस्टर एंड मिसेज माही में और फिर उसके बाद साउथ की बड़े बजट की फिल्म देवारा में नजर आने वाली है, जिसमे वह जूनियर एनटीआर के साथ रोमांस करते हमे नजर आने वाली है।

तो दोस्तो क्या आप भी मेरी ही तरह वरुण धवन, जानवी कपूर, रोहित सफारा और सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का इंतजार कर रहे है, अगर हां तो हमे नीचे कमेंट सेक्शन के जरिए जरूर से बताइएगा क्योंकि हमे आपके कॉमेंट्स पढ़कर बहुत ही ज्यादा खुशी मिलती है।

Leave a comment