Veer Savarkar Movie Review | क्या रणदीप हुडा का फिर से छाएगा सरबजीत वाला जादू

Veer Savarkar : दोस्तो साल 2016 में आई रणदीप हुडा की फिल्म सरबजीत जिसमे अभिनेता रणदीप हुडा के गजब के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर दर्शक उनके दीवाने से हो गए थे और रणदीप हुडा के उस फिल्म में कड़ी मेहनत को देखकर उनकी तारीफ दर्शक करते थक नहीं रहे थे, तो हम आपको बता दे की अभिनेता रणदीप हुडा फिर से अपनी एक ऐसी ही गजब को बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन वाली फिल्म के साथ आ चुके है जिसका नाम है veer savarkar तो कैसी है यह फिल्म आइए जानते है।

Veer Savarkar Movie

veer savarkar

दोस्तो इस बार अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपनी जिस फिल्म के लिए कमाल का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है, उस फिल्म का नाम है Veer Savarkar जो की सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गईं है। और फिल्म को देखने के बाद आपके मुंह से सिर्फ एक ही बात निकलेगी की यार यह एक्टर सच में कमाल का है क्योंकि जिस तरह यह रणदीप अपनी फिल्मों के किरदार को जिस गंभीरता से निभाते है वह काबिले तारीफ है, और हम आपको बता दे की इस फिल्म में रणदीप हुडा हमे स्वतंत्र वीर सावरकर के रोल में देखने को मिलते हैं, और उन्होंने इस रोल में मानो जान सी ला दी है।

कमाल है एक्टिंग और डायलॉग्स

दोस्तो हम आपको बता दे की फिल्म veer savarkar फिल्म में मानो सभी कलाकार के एक्टिंग और डायलॉग्स काबिले तारीफ है, पर रणदीप जब अपनी एक्टिंग इस फिल्म में दिखाना शुरू करते है तो वह सबको अपने एक्टिंग और डायलॉग्स से मानो धूल चाटा देते है।

Veer Savarkar Movie Story In Hindi

दोस्तों अगर स्वतंत्र वीर सावरकर मूवी की कहानी की बात करें तो हम आपको बता दे की यह फिल्म स्वतंत्र Veer Savarkar की जीवनी पर दर्शाई गई है, और इसी वजह से इस फिल्म का शुरुवात से लेकर आखिर तक फोकस सिर्फ और सिर्फ Randeep Hooda यानी की veer savarkar पर ही रहता है, और फोकस रहे भी क्यों न आखिर यह फिल्म एक बायोपिक फिल्म है। और इस फिल्म में हमे यह दिखाया जाता है की कैसे वीर savarkar आजादी के लिए क्या से क्या कर सकते हैं और साथ ही इस फिल्म में यह भी दर्शाया जाता है की यह आजादी सिर्फ अहिंसा से नहीं मिली है बल्कि उस अहिंसा के पीछे कितने लोगों ने अपने आप को बलिदान किया है उससे मिली है। और इसी आजादी को पाने के कोशिश में वीर सावरकर को काल पानी की जेल तक हो जाती है, और वहां पर वह अपनी जिंदगी कैसे व्यतीत करते है यह सब हमें बहुत ही अच्छे तरीके से दिखाया जाता है इस फिल्म में।

Veer Savarkar Movie Review In Hindi

दोस्तो हम आपको बता दे की फिल्म वीर सावरकर एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म है, जिसे बहुत बेहतरीन तरीके से बनाया गया है, और इस फिल्म के अंदर हमें बहुत ही कमाल कमाल के मोमेंट, एक्टिंग और डायलॉग्स देखने को मिलते हैं। अगर सबसे पहले हम इस फिल्म के डायलॉग्स की बात करे तो इस फिल्म में हर एक डायलॉग लोगोब्पर एक छाप छोड़ देता है अपनी और इसी कारण इस फिल्म के सारे डायलॉग्स इंपैक्ट फुल है। तो ले देकर बात यह निकलती है की फिल्म वीर सावरकर मूवी एक बहुत ही कमाल की फिल्म है जिसके अंदर हमें बहुत ही बेहतरीन स्टोरी के साथ स्क्रीन प्ले भी बहुत ही ज्यादा शानदार का दिखाया गया है।

फिल्म का फर्स्ट हाफ और सेकंड हाफ

इस फिल्म के फर्स्ट हाफ की बात करे तो वह आपको इतना ज्यादा खास नही लगेगा क्योंकि फिल्म का फर्स्ट हाफ सिर्फ और सिर्फ कहानी को बिल्ड करने के लिए ही तैयार किया गया है। पर जैसे ही फिल्म का सेकंड हाफ शुरू होता है तो यह फिल्म आपको बहुत ही ज्यादा अच्छी लगने लगेगी और आपको कुर्सी से एक पल के लिए भी उठने नही देगी। खासकर तब जब फिल्म के मुख्य किरदार को काला पानी की जेल हो जाती है।

Leave a comment