Venky Atluri के निर्देशन में बनी आने वाली फिल्म “Lucky Baskhar” का लोगो को न जाने कब से इंतजार था, जिसका कारण केवल एक था कि इस फिल्म में हमें Dulquer Salmaan दिखने वाले है, तो हम सभी के लिए ईद पर लकी बासखर के निर्माताओं ने फिल्म का टीज़र जारी कर दिया है।
Venky Atluri के निर्देशन में बनी Lucky Baskhar का टीज़र 11 अप्रैल को ईद के शुभ अवसर पर 4 भाषा तमिल, तेलुगु, हिंदी और मलयालम में जारी हुआ है। जिसके टीजर से ये पता चलता है कि इस फिल्म में हमें एक साधारण मिडिल क्लास आदमी की असाधारण यात्रा दिखने वाली है।
कैसा है Lucky Baskhar का टीजर?
Venky Atluri निर्मित लकी बासखर के टीजर की शुरुआत में Dulquer Salmaan यानी कि बासखर को एक अपने शहर के मगध बैंक के ब्रांच के एक साधारण कर्मचारी के रूप में काम करते हुए दिखाया जा रहा है। जहां वह आम मध्यम वर्गीय आदमी की तरह काम कर रहा है, न उसके पास महंगे कपड़े है, न महंगी गाड़ी है, और बैंक में भी अपने सीनियर्स की बाते मानकर अपने दिन का गुजारा करता है।
Baskhar अपनी इस बेकार के जीवन की दिनचर्या से निकलना चाहता है वह अपने इस जीवन से ऊब चुका है, वह बैंक में बैठे बैठे दूसरों के पैसे गिनने से थक चुका है, पर अचानक एक दिन बासखर की किस्मत बदलती है और उसके पास बहुत सारा पैसा और सोना आ जाता है। जिसे वो घर में कई जगहों पर छुपा रहा है,टीजर में हमें बासखर की प्रेमिका के रूप में मीनाक्षी चौधरी को दिखाया गया है।
टीजर के अंत को और दमदार बनाने के लिए बासखर जबरदस्त डायलॉग मारता है “हम ऐसे ही है पाई पाई जोड़ कर गुजारा करते है पर कोई औकात दिखाने आ जाए तो एक ही झटके में सब उड़ा भी सकते है सर! तो खाता कब खोले?”
इतना जबरदस्त डायलॉग के बाद किसका पूरा बैंक अकाउंट खाली होता हुआ दिखाया जाता है, जिसे देख कर ऐसा लगता है की पूरे बैंक में किसी घोटाले को लेकर कहानी इर्द गिर्द घूमने वाली है।
टीजर को देख कर ऐसा लग रहा है कि फिल्म पुराने जमाने की है जहां टीजर में पीरियड टच और विंटेज विजुअल्स को हाईलाइट किया गया है, और Dulquer Salmaan इस एरा में पूरी तरह फिट बैठ रहे है, जिसके लिए Venky Atluri के निर्देशन की तारीफ करनी पड़ेगी।
Lucky Baskhar Poster Release
Venky Atluri की फिल्म लकी बासखर के पोस्टर का पहला लुक फरवरी में ही जारी कर दिया गया था, जिसने हमें फिल्म के मुख्य किरदार के बारे में थोड़े बहुत संकेत दे दिए थे, और अब टीजर में Dulquer Salmaan को रेट्रो लुक में दिखाया गया है, फैंस उन्हें फिर से विंटेज लुक में देख कर बहुत खुश हो रहे है,
क्योंकि लोगो को बासखर के लुक में सीता रामम के राम की झलक भी दिख रही है, इससे पहले Dulquer महानती फिल्म में भी विंटेज लुक में दिख चुके है और ये दोनो फिल्में Dulquer की सुपर हिट थी, आशा है कि Dulquer की ये विंटेज फिल्म भी सुपर हिट होगी और उन्हें हैट्रिक दिलाएगी।
Venky Atluri New Movie “Lucky Baskhar” Release Date in hindi
Venky Atluri निर्मित यह फिल्म तमिल, तेलुगु हिंदी और मलयालम में रिलीज होगी, निर्माताओं ने वैसे अभी तक फिल्म कब रिलीज होगी इसकी कोई जानकारी नहीं दी है।
यह फिल्म तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ में रिलीज होगी। निर्माताओं ने अभी तक फिल्म की रिलीज योजना का खुलासा नहीं किया है।
Dulquer Salmaan Work Front
Dulquer Salmaan हमें आखिरी बार किंग ऑफ कोठा में नजर आए थे और अब आगे वह निर्देशक मणि रत्नम की “Thug Life” में नजर आने वाले है जो अक्टूबर 2024 में रिलीज हो सकती है। वही इसी साल वह VK Prakash की “Praana” में दिखने वाले है, और आगे इन्होंने Ra Karthik की “Vaan” फिल्म भी साइन कर रखी है, और साथ ही सुधा कोंगारा की “Puranaanooru” फिल्म भी साइन कर रखी है।
मैं आशा करता हूं कि आपको इस आर्टिकल से Venky Atluri निर्मित और दुलकर सलमान की अपकमिंग फिल्म Lucky Baskhar का टीजर कैसा है इसकी पूरी जानकारी मिल गई होगी। ये जानकारी आप आगे अपने दोस्तो तक भी शेयर करे ताकि उन्हें भी फिल्मी जगत की सारी खबरे मिलती रहे।