Venom 3 Trailer Released | आखिर वेनम के ट्रेलर में इतनी सारी गलतियां कैसे?

Venom 3 Trailer Released 

तो कल Venom 3 यानी कि Venom The Last Dance का ट्रेलर रिलीज़ हुआ जिसे देख कर लोगो के मुंह से बस यहीं आवाज निकली की भई ये हो क्या रहा है?

So much Confusion in Venom 3 Trailer

Confusion No.1

Venom 3

तो Venom 3 ट्रेलर के सबसे पहले कन्फ्यूजन यानी की गड़बड़ी की बात करे तो वो है हमें ट्रेलर में शिवेटेल इजीओफोर का दिखना जो कि हमें अभी तक मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में काल मोर्डो के किरदार में दिखते आ रहे थे वही अब सोनी के वेनोम्वर्स या यूं केहलो सोनी स्पाइडरमैन यूनिवर्स में जनरल ऑरवेल टेलर के किरदार में नज़र आ रहे है।

कॉमिक बुक में भी जनरल ऑरवेल टेलर का एक कैरक्टर था जिसने वेनम को मारने के लिए एक सोल्जर्स की टीम बनाई थी जिन्हें द जूरी कहा जाता था, और ट्रेलर में भी ऐसे ही सोल्जर्स देखने को मिले है।

Confusion No.2

Venom 3

वही Venom 3 के दूसरी गड़बड़ी की बात करे तो वो है उस बार टेंडर का दिखना जो की फिर से मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स का भाग था, जिसे हमने स्पाइडमैन नो वे होम के एंड क्रेडिट सीन में एडी को एवेंजर्स और स्पाइडरमैन के बारे में बताते हुए दिखा था, जहां आखिर में वेनम वापस सोनी के यूनिवर्स में चला गया था पर वहीं मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में छोड़ गया था अपना एक टुकड़ा तो फिर वो बार टेंडर सोनी के यूनिवर्स में कैसे चला गया?

ऊपर से उसके साथ वो वेनम का टुकड़ा भी सोनी के स्पाइडरमैन यूनिवर्स में चला गया। जो फिर से सवाल उठा रहा है कि ये सब कैसे मुमकिन है, कहीं भी किसी तरह का लॉजिक दिख ही नहीं रहा।

Confusion No.3

Venom 3

वहीं अब Venom 3 के ट्रेलर की तीसरी कन्फ्यूजन की बात करे तो हमें ट्रेलर में एडी ब्रॉक के साथ एक वैन में रिज़ इवांस दिखते है जो कि द अमेजिंग स्पाइडरमैन और स्पाइडरमैन नो वे होम में डॉक्टर कर्टिस कॉनर्स के किरदार में थे, अब सवाल यहीं उठता है कि डॉक्टर कर्टिस कॉनर्स यानी की लिजार्ड इस सोनी स्पाइडरमैन यूनिवर्स में एक नशेड़ी के तौर पर क्यों है?

अब इस शायद ये कारण हो सकता है कि ये डॉक्टर कर्टिस कॉनर्स का मात्र एक वेरिएंट हो जहां एंड्रयू गार्लफाइल्ड वाला स्पाइडरमैन न हो।

अब Venom 3 के ट्रेलर में इतनी सारी गलतियां शायद ही सकता है बस फैंस को परेशान करने के लिए दिखाया हो या फिर हो सकता है कि मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के फैंस को भी अपनी तरफ़ खींचने की एक रणनीति हो। वैसे मैं आपको बता दूं कि Venom 3 यानी की Venom The Last Dance का ट्रेलर मार्वल ने भी अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जारी किया है। तो हो सकता है कि ये बस एक रणनीति हो जिसे दोनो कंपनी ने मिलकर रचा हो।

कुछ भी कहो वेनम के इस ट्रेलर ने दर्शको के बीच में खलबली तो मचा के रखी हुई है क्योंकि एक तो ट्रेलर ने लोगो के मन इतनी सारे सवाल उठा दिए है वही दूसरी तरफ ये फिल्म Tom Hardy की आखिरी वेनम फिल्म होने वाली है।

Venom 3 Other Details

Venom 3 फिल्म की कास्टिंग की बात करे तो फिल्म में हमें Mrs. Chen जिसका किरदार Peggy Lu निभाती है वो भी नज़र आने वाली है, वही साथ में Juno Temple, Chiwetel Ejiofor और Clark Backo भी फिल्म में अहम भूमिका के रूप में दिखाई देने वाले है। वहीं फिल्म के निर्देशक और लेखक की बात करे तो सोनी वालो ने किसी तरह के बदलाव नहीं करे है और हमें वापस Kelly Marcel का ही निर्देशन देखने को मिलने वाला है।

Venom The Last Dance Release Date

मैं आशा करता हूं आपको मेरे इस आर्टिकल से Venom The Last Dance के ट्रेलर में सभी उलझनों या गलतियों को उजागर किया होगा और इस आर्टिकल से आपके मन में भी काफी सवाल उठे होंगे, जिसके जवाब तो आपको अक्टूबर के महीने में ही मिलेंगे जब ये फिल्म बड़े पर्दे पर सबके सामने रिलीज होगी

Leave a comment