Venom 3 : Venom The Last Dance Trailer Review

Venom 3 : Venom The Last Dance का हुआ ट्रेलर जारी

तो दोस्तों Sony के Madame Web की अपार असफलता के बाद सोनी ने अपने Venom 3 के रिलीज़ की तैयारी शुरू कर दी है, जिसकी शुरुआत आज Venom The Last Dance का ट्रेलर रिलीज़ से कर दिया है।

Venom The Last Dance Trailer Review in Hindi

Venom 3

Venom 3 के ट्रेलर की शुरुआत में हम eddy Brock को कुछ गुंडों की पिटाई करते हुए देखते है और इसके साथ ही eddy और venom का ट्रांसफॉर्मेशन हमें देखने को मिलता है और साथ वो आइकॉनिक डायलॉग भी सुनने को मिलता है “we are venom” और इसके अगले ही दृश्य में वेनम उन सभी गुंडों को खा जाता है।

इसके बाद हमें दिखाया एक साइंटिस्ट जिसका किरदार जूनो टेंपल निभा रहीं है उन्हें दुनिया की अलग अलग जगहों से सिंबियोट के बहुत सारे सैंपल मिले है, जिन्हें वह Chiwetel Ejiofor जो कि एक US force के एक ऑफिसर है, इससे पहले आपने इन्हें डॉक्टर स्ट्रेंज की फिल्मों में काल मोर्डो के किरदार में देखा होगा, और ये भी साइंटिस्ट की मदद करने के लिए हर एक सिंबायोट को इकट्ठा करने के मिशन पर निकल पड़ते है जिस से इन्हें Eddy Brock और Venom के बारे में भी पता चलता है, और अब Eddy भी इनके निशाने पर आ जाता है।

आगे Venom 3 ट्रेलर में हमें दिखाया जाता है कि Eddy और Venom in सभी लोगो से जान बचा कर यहां वहां भाग रहे है। अब इतनी भाग दौड़ कम थी कि वेनम के प्लैनेट के सिंबियोट भी अब वेनम के पीछे पड़ गए है और वो venom को जान से मारना चाहते है और फिल्म में हमें वेनम और एडी की हालत भी कुछ खास नहीं लग रही और ऐसा लग रहा है कि इस फिल्म के अंत में Eddy और वेनम में से कोई एक मर जायेगा शायद इसलिए Venom 3 फिल्म का नाम Venom The Last Dance रखा गया है।

Venom 3 Other Details

Venom 3 फिल्म की कास्टिंग की बात करे तो फिल्म में हमें Mrs. Chen जिसका किरदार Peggy Lu निभाती है वो भी नज़र आने वाली है, वही साथ में Juno Temple, Chiwetel Ejiofor और Clark Backo भी फिल्म में अहम भूमिका के रूप में दिखाई देने वाले है।

वहीं फिल्म के निर्देशक और लेखक की बात करे तो सोनी वालो ने किसी तरह के बदलाव नहीं करे है और हमें वापस Kelly Marcel का ही निर्देशन देखने को मिलने वाला है, वैसे फिल्म के हिंदी डबिंग से लोग खुश नहीं है, फैंस चाहते है कि फिल्म के पुराने डबिंग आर्टिस्ट को ही वापस बुलाया जाए। वैसे भी फिल्म को अभी आने में थोड़ा समय है तो हो सकता है कि तब तक डबिंग के लिए पुराने आर्टिस्ट को बुला लिया जाए तभी तो भारत में ये फिल्म चल पाएगी।

Tom Hardy’s Last Venom Movie

वैसे फिल्म को देख कर लग रहा है कि फिल्म का अंत थोड़ा इमोशनल हो सकता है, शायद फिल्म के अंदर हमें eddy या venom में से किसी एक की मौत देखने को मिल जाए, क्योंकि Tom Hardy ने तो पहले ही अपने साक्षात्कारों में बता दिया हैं कि उनकी तरफ से ये आखिरी वेनम फिल्म होने वाली है।

Sony Entertainment Upcoming Spiderman Universe Projects

अभी के लिए हो सकता है कि सोनी वाले इस वेनम को मार दे पर हो सकता है कि आगे चल कर फिर को वेनम का टुकड़ा वह वापस जिंदा कर दे क्योंकि सोनी वाले इतनी आसानी से venom को छोड़ने वाले तो है नहीं, फिलहाल इस स्पाइडर मैन के यूनिवर्स में हमें सोनी की तरफ से और भी फिल्में आती हुई दिख रही है जिसमे Venom 3 के बाद सबसे पहला नाम है Kraven The Hunter, इसके बात The Blackcat, Nightwatch, Silver Sable, The Sinister Six, Silk, Silk Spider Society और Spider Noir की सिरीज़ भी इस लिस्ट में शामिल है।

Venom The Last Dance Release Date

मैं आशा करता हूं आपको मेरे इस आर्टिकल से Venom The Last Dance के ट्रेलर का रिव्यू अच्छा खासा मिल गया होगा आप इस रिव्यू को अपने दोस्तों के साथ भी साझा करे ताकि आप इस फिल्म का अपने दोस्त के साथ अक्टूबर 2024 में आनंद ले सके।

Leave a comment