Do Aur Do Pyaar: Vidya Balan संग Pratik Gandhi की केमिस्ट्री क्या लोगों को आएगी पसंद?

Vidya Balan, Pratik Gandhi, Ileana D’Cruz और Sendhil Ramamurthy की आने फ़िल्म दो और दो प्यार जो अप्रैल में रिलीज होने वाली है, और इसकी दूसरी दस्तक उन्होंने अपने फिल्म का पहला गाना रिलीज कर के कर दी है।

Vidya Balan और Pratik Gandhi par फिल्माया गया है गाना

Vidya Balan

दो और दो प्यार का पहला गाना जज्बाती है दिल 26 मार्च 2024 को रिलीज हो चुका है, जो की एक रोमांटिक गाना है और इस गाने में आपको Vidya Balan और Pratik Gandhi के कमाल की केमिस्ट्री से प्यार हो जाने वाला है क्योंकि ये दोनो ही कलाकार एक साथ स्क्रीन पर काफी अच्छे लग रहे है, जबकि गाने में बाकी के दो कलाकार Ileana D’Cruz और Sendhil Ramamurthy भी है पर ये दोनो दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ नहीं खींच पाते।

दो और दो प्यार फिल्म ने अपने इस गाने से लोगो के दिलों में फिर से दस्तक दी है। गाने के संगीत की बात करे तो इसके इलेक्ट्रिक बीट्स और इसके लिरिक्स आपको इसका दीवाना जरूर बना देगा और ये गाना कब आपके जुबान पर चढ़ जायेगा और इसे आप कब गुनगुनाने लग जायेंगे? आपको पता ही नही चलेगा।

Song Credits

जज़्बाती है दिल के कम्पोजर की बात करे तो इसे मशहूर बंद Lost Stories ने कंपोज किया है, वही इस गाने में चार चांद लगाने के लिए Armaan Malik और Ananya Birla ने अपनी मधुर आवाज़ दी है, वहीं इस गाने के बोल Kunaal Vermaa ने लिखा है।
Kunaal Verma द्वारा लिखा गया ये गीत आपको ताजा वाइब्स और आपके अंदर एक रोमांस की ऊर्जा भर देता है, जो एक मस्त ग्रुवी सा डांस माहौल बना देता है, जहां आप इस गाने का आनंद अपने पार्टनर के साथ डांस कर के उठा सकते है

दो और दो प्यार की संगीतमय अंदाज की पहली झलक के रूप में, जज़्बाती है दिल ने म्यूजिक टेस्ट के लेवल को ऊंचा कर दिया है, जो दर्शकों को इसके और भी गीतों को सुनने के लिए बेकरार कर रहा है।
Vidya Balan और Pratik Gandhi के इस फिल्म का म्यूजिक असाधारण रूप से विशेष होने का दावा करता है और लगता है की इसके आने वाले और भी गीत और भी बढ़िया लेवल के होंगे।

Vidya Balan, Pratik Gandhi, Ileana D’Cruz और Sendhil Ramamurthy in Movie

Shirsha Guha Thakurta के डायरेक्शन में बनी ये दो और दो प्यार फिल्म आश्चर्य से भरे रोमांस की एक मनोरम कहानी है, फिल्म के ट्रेलर को देख कर लगता है की दो कपल है जो एक दूसरे को अपने रिश्ते में धोखा दे रहे है इन चारो पात्रों का किसी अन्य से अफेयर चल रहा है।

जहां बॉलीवुड की एक और फिल्म रिलेशनशिप में धोखा देने जैसे कांसेप्ट को फिर से एक बार नॉर्मलाइज कर रहा है, इससे पहले ये कांसेप्ट हमें गहराइयां फिल्म में देखने को मिली थी, बस इस बार इसी कांसेप्ट को कॉमेडी के तड़के के साथ दिखाने का प्रयास किया गया है।

Do Aur Do Pyaar Release Date

अब इस तरह के कांसेप्ट के साथ ये मूवी बॉक्सऑफिस पर कुछ धमाल कर पाती है या गहराइयां की तरह ही डूब जाती है वो तो देखने वाली बात है वैसे ये फिल्म आप सभी को 19 अप्रैल 2024 को अपने नजदीकी सिनेमा घरों में देखने को मिलेगी, फिल्म देखने के बाद अपनी राय जरूर दीजियेगा।

Pratik Gandhi Upcoming Movie

प्रतिक गांधी की फिलहाल madgaon express फ़िल्म रिलीज हुई है, जो की एक अच्छी कॉमेडी फिल्म है इसके अलावा वह एक और फिल्म “वो लड़की है कहां” जो अरशद सैयद द्वारा निर्देशित की जा रही है उसमें दिखने वाले है।

तो दोस्तों हम आशा करते है की आपको फिल्म दो और दो प्यार का यह पहला गाना जरूर से पसंद आया होगा और अगर आपको यह गाना पसंद आया है तो हमे नीचे कमेंट्स के माध्यम से जरूर बताइएगा क्योंकी हमे आपके कमेंट्स देखकर बहुत खुशी मिलती है।

Leave a comment