Vijay Deverakonda ने Mrunal Thakur के नाक, होंठ और आंखों के बारे में ऐसा क्या कहा

Vijay Deverakonda और Mrunal Thakur की आने वाली नई फिल्म Family Star के लिए दोनो स्टार्स जबरदस्त तैयारी कर रहे है, फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है जिसमे एक मिडिल क्लास फैमिली मैन जो अपनी फैमिली से बहुत प्यार करता है और उन्हें खुश रखने के लिए और उनकी रक्षा के लिए वो कुछ भी कर सकता है।

फिल्म के प्रमोशन के लिए Vijay Deverakonda और Mrunal Thakur दोनो कभी इवेंट्स अटेंड कर रहे है तो कभी इंटरव्यूज दे रहे है और इन्हीं सब के बीच वो पर्दे के पीछे की बाते भी अपने फैंस से शेयर कर रहे है।

Vijay Deverakonda Views On Mrunal Thakur

Vijay Deverakonda

इन्हीं सब में जब Vijay Deverakonda से पूछा गया कि उन्हें
Mrunal Thakur के साथ काम कर के कैसा लगा आपने उनके साथ कैसे ताल मेल बनाया तब उन्होंने बताया कि जब आपके साथ एक स्मार्ट अभिनेत्री काम कर रही हो तो चीज आसान हो जाती है।

Vijay Deverakonda का कहना है कि “जब आपके साथ एक स्मार्ट अभिनेत्री होती है तो यह बहुत आसान होता है, Mrunal Thakur मेरे फिल्मों में अभिनय करने के अपने से पहले से ही ही अभिनय कर रही है वह छोटी उम्र से ही काम कर रही है, वह चीजों को बहुत अच्छी तरह तेजी से सिखती है,

मैंने उनसे कई बार कहा है की उनका चेहरा कमाल का है, अगर वो सीन में कुछ नहीं भी कह रही है तब भी आप उनके चेहरे से उनकी भावनाओ को पहचान सकते है, उनकी नाक, होंठ और आंखों की नाकाशी कुछ इस तरह है की उनमें भावनाएं उभर कर आती है, भले ही उन्हें भाषा का ज्ञान न हो मगर वो अपने चेहरे से ही उस सीन में भावनाएं भर सकती है, इसी वजह से उनके साथ काम करना मुझे बहुत आसान लगा”।

Vijay Deverakonda ने वैसे अपने जो भी विचार मृणाल के लिए रखे मुझे लगता है की वो बिल्कुल सही कह रहे है क्योंकि इससे पहले भी हमने मृणाल श्री को Sita Ramam और ही Nanna जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभाते हुए देखा है जहां उनके चेहरे के भाव ने पूरे फिल्म में चार चांद लगा रखे थे

Vijay Deverakonda Views On Parasuram

Vijay Deverakonda

वही जब Vijay Deverakonda से पूछा गया कि Parasuram के साथ काम करने में आपको कैसा लगता है?
इस सवाल पर Vijay Deverakonda ने कहा कि ” Parasuram एक ऐसे डायरेक्टर है जिनका अपना अलग ही स्वाद है, उनके का कहानी के कथन करने का तरीका, डायलॉग के साथ खुद को व्यक्त करने का तरीका काफी कमाल का है, और उन्हें देख मुझे कैरेक्टर का सही लय पता चल जाता है, जिसे मुझे पकड़ना है।

और मैने ठीक ऐसा ही गीता गोविंदा और फैमिली स्टार के सेट पर किया मैने उन्हें डायलॉग बोलने के लिए मना लिया और जब वो डायलॉग को भाव के साथ व्यक्त करते, मैं उस लय को पकड़ लेता और अपने चेहरे से थोड़े बहुत बदलाव के साथ कैमरा के आगे पेश कर देता था, जिसका पूरा श्रेय Parasuram जी को ही जाता है।

मुझे केवल इतना ही करना होता था, मुझे किसी भी स्टैनिस्लावस्की या किसी अन्य चीज की जरूरत नहीं है, मुझे केवल सेट पर जाना है और अपने कैरेक्टर को जितना बाहर ला सकूंगा स्क्रीन पर वो कैरेक्टर उतना उभर कर आयेगा। मैं4बस उसके साथ जुड़ रहा हूं और अच्छा चुन रहा हूं।

“Family Star” Movie Star Cast

Family Star फ़िल्म में हमें Vijay Deverakonda और Mrunal Thakur के अलावा Rohini Hattangadi, दिव्यंशा कौशिक, अजय घोष, अभिनाया, वासुकी, जबरदस्त रामप्रसाद और Marissa Rose Gordon भी दिखने वाले है।

“Family Star” Movie Release Date

Family Star film की रिलीज डेट की बात करे तो हम सभी को ये फिल्म 5 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में देखने को मिलने वाली है, तो अगर आप Mrunal Thakur और Vijay Deverakonda के फैन है तो आपको ये फिल्म अपनी पूरी फैमिली के साथ देखनी ही चाहिए।

मैं आशा करता हूं की इस आर्टिकल से आपको Vijay Deverakonda के मृणाल ठाकुर और परशुराम के ऊपर क्या विचार है इसकी अच्छी खासी जानकारी मिल गई होगी, इस जानकारी को आप आगे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी फ़िल्म जगत की सभी खबरे मिलती रहे।

Leave a comment